सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

शुक्रवार, 20 सितंबर 2013

इस छोटी सी ट्रिक से बढ़ाएं इन्टरनेट की स्पीड

 इन्टरनेट पर अपने काम की फाइल downlode करने के लिए हम लोगों के पास इन्टरनेट की एक अच्छी स्पीड होनी चाहिए, तभी कोई भी फाइल आसानी से downlode होगी और वो भी कम समय में. इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए कई प्रकार के सॉफ्टवेयर और टूल इन्टरनेट की दुनिया में मौजूद है, जिसकी मदद से हम अपनी इन्टरनेट की स्पीड को कुछ हद तक बढ़ा सकते है. मै यहाँ पर बिना किसी खर्च के आपके सामने एक आसान ट्रिक बता रहा हूँ, जिससे इन्टरनेट की स्पीड आप बहुत हद तक ठीक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर की कुकीज़ को नष्ट कर सकते हैं, और सभी प्रकार की temperory फाइल्स को भी हटाते हैं. temperory फाइल्स को हटाने के लिए सबसे पहले रन कमांड पर जाकर %temp% लिखते है. इसे लिखते ही हमारे सामने सभी temperory फाइल डिस्प्ले हो जाती है. इसे एक साथ सेलेक्ट कर Shift+Del बटन एक साथ दबाकर डिलीट कर दें. इसके बाद निचे दिए गए तरीको के अनुसार कमांड चलायें:
1.) log on as Administrator.

2.) start - run - type gpedit.msc

3.) expand "local computer policy"

4.) then expand "administrative templates"

5.) Then expand "network branch"

6.) Highlight the "QoS Packet Scheduler"

7.) On right window double click "limit reservable bandwidth"

8.) On setting tab check the "enabled"

9.) Change "Bandwidth limit %" to 0 यहाँ पर 0% की जगह आप 20% लिख दें.

इतने कमांड चलने के बाद done it पर क्लिक कर बाहर आ जाएँ. और एक बार कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर दुबारा से इन्टरनेट कनेक्ट करें और स्पीड में फर्क देखें. स्पीड में जरुर बढ़ोतरी हो गयी होगी. 

4 टिप्‍पणियां:

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...