सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
रविवार, 22 सितंबर 2013
इस ट्रिक से कंप्यूटर को बनायें सुपर फ़ास्ट
कंप्यूटर जब नया रहता है तो उसकी स्पीड अच्छी-खासी फ़ास्ट रहती है. जैसे-जैसे कंप्यूटर पर हम अपने काम के लिए रोज कोई न कोई software डालते जाते है, वैसे-वैसे कंप्यूटर की स्पीड थोड़ी कम होने लगती है. क्यूंकि हमारे द्वारा इनस्टॉल किये हुए प्रोग्राम्स कंप्यूटर में अनचाहे temperory फाइल को क्रिएट करते रहते हैं, जिससे कंप्यूटर की स्पीड प्रभावित होती है. मैंने अपनी पिछली पोस्ट में temperory फाइल्स को हटाने के लिए एक आसान ट्रिक बताया था, जिसे आप यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते हैं. temperory फाइल्स को हटाने पर कंप्यूटर की स्पीड में थोडा सुधार तो जरुर होता है, मगर वो हमारे ज्यादा दिन काम नहीं आ पाता है, क्यूंकि temperory फाइल्स दुबारा से कंप्यूटर में बन जाती है. मैंने इस सबके अलावा कंप्यूटर की स्पीड बढाने के लिए और भी ट्रिक बताया था. (पिछली पोस्ट को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..