सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

GMAIL के कुछ शानदार फीचर

 पूरी दुनिया में इन्टरनेट के द्वारा अपने कामों को पूरा करना अब एक जरुरत-सी बन गयी है. इन्टरनेट में ईमेल सेवा एक ऐसी सुविधा है, जहाँ लोग एक-दुसरे के पास अपने सीक्रेट चीजों से लेकर मैजिकल मोमेंट्स तक की चीजों को भेजते हैं. ईमेल सेवा में सबसे प्रचलित है गूगल द्वारा संचालित ईमेल, जिसे सारी दुनिया जीमेल के नाम से जानती है. गूगल समय-समय पर अपने इस ईमेल सेवा को अपडेट करता रहता है, ताकि उसके यूजर को बिना परेशानी उठाये काम कर सके. हाल ही में गूगल ने जीमेल के फीचर में कुछ जबरदस्त बदलाव किया है, साथ ही कुछ नए फीचर और shortcuts भी ऐड किया है. मैं यहाँ पर आपको उसी कुछ फीचर और शॉर्टकट के बारे में बता रहा हूँ.

मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

पासवर्ड को बनाये Secure इस ट्रिक से

आज के इस तेज और फ़ास्ट लाइफ स्टाइल में लोगों के लिए कुछ भी सुरक्षित नहीं रह गया है. आम आदमी के जीवन से लेकर वर्चुअल वर्ल्ड की हर चीज असुरक्षित हो गयी है. लोग प्रत्येक दिन अपने लाइफ स्टाइल को change और अपडेट करने में लगा हुआ है. इसके लिए नयी-नयी तकनीक और ट्रिक्स का इस्तेमाल करता है. जितना लोग अपने को सुरक्षित करने की कोशिश करते हैं, उतना ही ज्यादा ट्रिक्स और technic का इस्तेमाल गलत लोगों के द्वारा भी किया जाता है अपने फायदे और दूसरों को नुकसान पहुचाने के लिए. इन्टरनेट की दुनिया में भी अब कुछ सुरक्षित नहीं कहा जा सकता. यहाँ लोग रोज अपने ईमेल और ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ना जाने कितने प्रकार के कामों को इन्टरनेट के माध्यम से पूरा करते हैं. तो जाहिर सी बात है की उसे सुरक्षित रखने के लिए भी एक मजबूत पासवर्ड की जरुरत होती है. Hackers द्वारा लोगों के पासवर्ड को तोडना आम बात है.


शनिवार, 21 दिसंबर 2013

Safety Apps के साथ सुरक्षित रहें हमेशा

 दिल्ली समेत पूरे देश को दहलाने वाली 16 दिसंबर, 2012 की घटना को एक साल हो गया है। इस हादसे के बाद घर के बाहर लेडीज़ सेफ्टी को लेकर चिंताएं काफी बढ़ गईं। इस दिशा में सरकार और पुलिस की मदद के अलावा खुद कदम उठाने भी जरूरी हैं। इस काम में अगर तकनीक की मदद ली जाए, तो यह बहुत कारगर साबित हो सकती है। इस मामले में मोबाइल ऐप्स सेफ्टी के मामले में बड़ी भूमिका अदा कर रहे हैं। आजकल बाजार में दो तरह के सेफ्टी ऐप्स मौजूद हैं :
1. जोरदार आवाज के साथ आस-पास वालों को अलर्ट कर देने वाले।
2. पहले से फीड नंबरों पर इमर्जेंसी में लोकेशन और मेसेज भेजने वाले।

मैं आज महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कुछ ऐसे ही तकनीकी apps के बारे में बता रहा हूँ.

गुरुवार, 19 दिसंबर 2013

अपने बेकार smartphone को बनाये CCTV कैमरा

हमलोगों में से कई लोगों के पास पुराने स्मार्टफोन होते हैं जिन्हें हम परफॉर्मेंस की कमी के कारण या फिर नया फोन आने के कारण पुराने पर ध्यान नहीं जाता है। इस तरह की smartphone की कीमत भी काफी कम हो जाती है। इसे बेचने से बेहतर है उसका दोबारा इस्तेमाल करना। अगर आपके पुराने स्मार्टफोन का कैमरा अच्छे से काम कर रहा है तो इसका इस्तेमाल आप CCTV कैमरे के रूप में कर सकते हैं। इसे दरवाजे के बाहर, गैरेज में या घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है। इसके लिए डिवाइस चार्जर, वाई-फाई नेटवर्क और एक खास यूटिलिटी ऐप की जरूरत होती है। अगर आप फोन से CCTV कैमरे का काम लेना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी है एक खास ऐप। इस ऐप का नाम है ‘Free Internet Cam (Web of Cam)’. इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

मंगलवार, 17 दिसंबर 2013

अपने नोकिया फ़ोन को फॉर्मेट करें

 क्‍या आपके नोकिया सिम्‍बेइयन फोन में कुछ दिक्‍कत आ रही है या फिर वो हैंग करने लगा है। कभी-कभी फोन में वॉयरस आ जाने की वजह से ऑटोमेटिक मैसेज और कांटेक्‍ट शेयर होने लगते हैं ऐसे फोन को रीसेट या फिर फार्मेट कर देना चाहिए। नोकिया फोन को फार्मेट करने के लिए उसके मॉडल नंबर के हिसाब से अलग अलग ऑप्‍शन सलेक्‍ट कर सकते हैं।
फोन को फार्मेट करने से पहले अपने एसएमएस का बैकप, कांटेक्‍ट और जो भी जरूरी डेटा हो उसका बैकप लेना न भूलें क्‍योंकि एक बार फोन फार्मेट होने के बाद आपके फोन में सेव सारा डेटा चला जाएगा। डेटा बैकप लेने के लिए आप अपने पीसी में पीसी सूट इंस्‍टॉल कर लें, पीसी सूट नोकिया की साइट से फ्री में इंस्‍टॉल किया जा सकता है।

गुरुवार, 5 दिसंबर 2013

कोई देख ना ले आपका प्राइवेट विडियो

आजकल की हाई-टेक लाइफ में सभी को अपनी प्राइवेसी की चिंता सभी को होती है। फोन हो या कम्प्यूटर कई बार ऐसी चीजें सेव रहती हैं जिन्हें आप औरों के साथ बांटना नहीं चाहते। स्मार्टफोन की बात करें तो हम कई तरह के वीडियोज सेव करके रखते हैं। कभी-कभी सिर्फ किसी से बचाकर रखने के लिए स्मार्टफोन में मौजूद वीडियोज डिलीट करने पड़ते हैं।
 मैं आज आपको बताने जा रहा हूँ, स्मार्टफोन के वीडियोज लॉक करने के लिए एक खास ऐप के बारे में। वीडियो लॉकर नाम का यह ऐप गूगल प्ले पर मौजूद है.फोन में वीडियोज को सुरक्षित रखना बहुत मुश्किल होता है। कभी अगर किसी गलत इंसान के हाथ में फोन पड़ जाए तो आपके सीक्रेट वीडियोज सबके सामने आ सकते हैं। ऐसी स्थिती में वीडियो लॉकर आपकी बहुत मदद कर सकता है। वीडियो लॉकर एंक्रिप्शन (डाटा छुपाने की तकनीक) की मदद लेता
है।

मोबाइल को बनाये मॉडेम

इंटरनेट आजकल हर किसी की जरूरत बन गया है। चाहें घर हो या दफ्तर जिसे देखो दिन भर इंटरनेट ब्राउजिंग में लगा रहता है। नए जमाने में सबकुछ स्मार्टफोन की मदद से होता है। smartphone की मदद से अब इन्टरनेट और आसान हो गया है. smartphone को अब बड़े-बड़े इन्टरनेट मॉडेम की जगह बहुत आसानी से आप मोबाइल फोन को वाई-फाई राउटर के रूप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तकनीक की मदद से एक बार में 4-5 लोग एक साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आम तौर पर डाटा केबल या ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किए इंटरनेट से ज्यादा तेजी से काम करता है। फोन को Wi-Fi राउटर में बदलने की तकनीक का नाम Wi-Fi हॉट स्पॉट है। Wi-Fi हॉट स्पॉट इंटरनेट चलाने की एक वायरलैस तकनीक है। यह फीचर लगभग सभी एंड्राइड फोन में मौजूद होता है।

रविवार, 1 दिसंबर 2013

कंप्यूटर को मोबाइल से करें कंट्रोल


रिमोट कंट्रोल यानी एक ऐसी डिवाइस जिसकी मदद से आप किसी दूसरे गैजेट को कंट्रोल कर सकते हैं। अलग-अलग डिवाइसेस को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग रिमोट प्रयोग करने से अच्‍छा है एक ऐसा रिमोट हो जिसकी मदद से हम सभी डिवाइसेस कंट्रोल कर सके। इसे हम यूीनीवर्सल रिमोट कंट्रोल भी कहते हैं। बाजार में आपको कई यूनीवर्सल रिमोट कंट्रोल मिल जाएंगे लेकिन अगर आपके पास एक अच्‍छा स्‍मार्टफोन है तो उसे भी रिमोट कंट्रोल की तरह प्रयोग किया जा सकता है। बस इसके लिए आपको अपने स्‍मार्टफोन में कुछ एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करनी होंगी।

सोमवार, 25 नवंबर 2013

कंप्यूटर और इन्टरनेट की कुछ ख़ास बातें

माऊस व्हील एक तीसरे बटन की तरह काम करता है। किसी भी लिंक पर माऊस व्हील को क्लिक करने से वह लिंक सीधे एक नए टैब में खुल जाता है। किसी भी खुले हुए टैब पर माऊस व्हील क्लिक करने पर वह टैब बन्द हो जाता है।
   बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये
किसी भी टैक्स्ट एडिटर में बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये टैक्स्ट के प्रारंभ में एक क्लिक करें और फिर शिफ्ट दबाकर अंत में एक बार क्लिक करें। इससे टेक्स्ट को आसानी से सेलेक्ट किया जा सकता है।

शनिवार, 23 नवंबर 2013

अपने Pen Drive को रिपेयर करें

मैं आज फिर पेन ड्राइव से जुड़ा एक पोस्ट दे रहा हूँ. इस पोस्ट में मैं आपको किसी USB ड्राइव को रिपेयर करने की जानकारी दे रहा हूँ जिससे आप भी अपने किसी पेनड्राइव को रिपेयर करके दोबारा उसे उपयोग में ले सकते हैं. अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है की जब भी हम किसी पेन ड्राइव को कंप्यूटर में लगाते हैं तो वो हमेशा हमें फॉर्मेट करने के लिए कहता है, चाहे आप उसे कितनी ही बार फॉर्मेट करें वो हमेशा फॉर्मेट करने के लिए कहेगा. मेरे इस पोस्ट को पढ़कर आप इस प्रॉब्लम को सुधर सकते.

गुरुवार, 21 नवंबर 2013

Pen Drive की डाटा ट्रान्सफर स्पीड बढ़ाएं


 आमतौर पर कंप्यूटर इस्तेमाल करना वाला प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में पेन ड्राइव का इस्तेमाल जरुर करता है. फिर चाहे वो फोटोग्राफर हो या जॉब वर्क करने वाला कोई ऑपरेटर, सभी को डाटा ट्रान्सफर और कलेक्शन की जरुरत होती है और वो लोग इसके लिए पेन ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं. पेन ड्राइव में डाटा ट्रान्सफर करने के लिए हम लोग किसी भी फाइल को कॉपी कर उसे पेन ड्राइव में पेस्ट कर देते है. इस प्रकार वो डाटा पेन ड्राइव में चला जाता है. लेकिन कभी-कभी पेन ड्राइव में डाटा ट्रान्सफर करने में बहुत समय लगता है. ट्रान्सफर की स्पीड बहुत कम होती है. इसमें ज्यादा वक़्त बर्बाद हो जाता है. इससे बचने के लिए आपको पेन ड्राइव की डाटा ट्रान्सफर स्पीड को कण्ट्रोल करने की जरुरत होती, जिससे की उसकी स्पीड बढ़ जाये. मैं आज आपको पेन ड्राइव की डाटा ट्रान्सफर स्पीड को बढ़ाने का तरीका बता रहा हूँ.

रविवार, 17 नवंबर 2013

मुफ्त में downlode करें ये बेहतरीन एंटीवायरस

 
हम सब अपना ज्यादा से ज्यादा काम कंप्यूटर और इंटरनेट पर करना चाहते हैं, करते हैं। लेकिन कंप्यूटर में एक बड़ा खतरा वायरस और मैलवेयर का होता है। इनके चलते यूज़रनेम और पासवर्ड जैसी हमारी तमाम पर्सनल इन्फर्मेशन हैक हो सकती हैं और कोई इनका गलत इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे में हमें जरूरत पड़ती है अच्छे ऐंटिवायरस सॉफ्टवेयर की। मैं यहाँ पर आपके लिए कुछ बेहतरीन एंटीवायरस के बारे में बता रहा हूँ, जो बिलकुल मुफ्त में downlode किये जा सकते हैं....

गुरुवार, 14 नवंबर 2013

इस TRICKS से पता करें किसी का भी पासवर्ड

आज के इस दौर में तकनीक पर इतने भरोसे ने सिक्योरिटी को और भी ज्यादा जरूरी बना दिया है। अब सिक्योरिटी के लिए हर बार हम पासवर्ड प्रोटेक्शन डालते हैं, लेकिन कभी-कभी अपना पासवर्ड खुद ही भूल जाते हैं। अगर आपने अपने सिस्टम में इंटरनेट का सेव पासवर्ड ऑप्शन यूज किया है तो आपके सारे पासवर्ड सेव तो हो जाएंगे, लेकिन वो दिखेंगे कोड फॉर्म में। अब ऐसे में मान लीजिए अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हों तो कैसे पता चलेगा कौन सा पासवर्ड किस वेबसाइट का है। अब ऐसे में सेव पासवर्ड ऑप्शन आपकी मदद कर सकता है, लेकिन कैसे.

बुधवार, 13 नवंबर 2013

LIVE TV देखना हुआ आसान

 इन्टरनेट पर आज मनोरंजन के लिए ढेरों विकल्प उपलब्ध है. इन्टरनेट पर रेडियो से लेकर लाइव टीवी तक हम आसानी से देख और सुन सकते हैं. दिनभर मनोरंजन के साधनों से हम जुड़े रहकर अपनी बोरिंग करने वाली दिनचर्या को थोडा बदल सकते हैं. मैं आज आपको इन्टरनेट की दुनिया से कुछ ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ, जहाँ दुनिया के किसी भी देश के टीवी कार्यक्रम को हम बड़ी आसानी से देख सकते हैं और वो भी बिलकुल मुफ्त में.  मैं यहाँ पर कुछ चुनिन्दा टीवी वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ.

सोमवार, 11 नवंबर 2013

घर बैठे करें तैयारी

 

प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित सामग्रियों के लिए मैं अक्सर नयी-नयी वेबसाइट के बारे में बताता रहता हूँ, जिससे की विधार्थियों को सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, मैथ के सवालों के जवाब के लिए ज्यादा परेशान न होना पड़े. परीक्षायों की विविधता को देखते हुए सामान्य ज्ञान से लेकर जीवन से जुडी किसी भी मुद्दे पर आजकल सवालों की लम्बी लिस्ट बनी हुयी है. ऐसे में विधार्थियों को कुछ ज्यादा ही मेहनत करना पड़ेगी रहा है.

शनिवार, 9 नवंबर 2013

मोबाइल घर पर भूले, तो ऑफिस से पढ़ें मैसेज

 हम में से ज्यादातर के साथ कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा। घर से निकलने के बाद याद आया कि मोबाइल फोन घर पर छूट गया। कई बार दफ्तर पहुंचने पर यह बात याद आई, सो वापस घर लौटा भी न जा सका। लेकिन अब ऐसा होने पर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टेक्‍नोलॉजी ने यह मुमकिन बना दिया है कि आप मोबाइल फोन घर या कहीं और भूलने के बावजूद इनकमिंग कॉल और मैसेज देख सकते हैं। आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन आप भी इस छोटी सी ट्रिक से ऐसा कर सकते हैं। मान लीजिए आप एक दिन अपना मोबाइल फोन घर पर ही भूल जाते हैं और ऑफिस निकल जाते हैं, तो क्या करेंगे? अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है, तो घर लौटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

एक क्लिक जो बदल दे ज़िन्दगी

 
कई बार में हम काफी सारे काम के सॉफ्टवेयर बस इसलिए अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं करते हैं क्योंकि उनके लिए दाम चुकाना पड़ता  है। सॉफ्टवेयर की कीमत को देखकर मन मारना पड़ता है। लेकिन सॉफ्टवेयर्स की कीमत सुनकर अब मन को छोटा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कई ऐसे फ्री एप्लिकेशंस भी मौजूद हैं जो बखूबी आपकी जरूरतों को पूरा कर सकती हैं। मैं आज आपको ऐसे ही कुछ फ्री सॉफ्टवेयर के बारे में बता रहा हूँ:

बुधवार, 6 नवंबर 2013

आपके लैपटॉप के लिए कुछ ट्रिक

 लैपटॉप चार्ज करना बहुत आसान काम है, लेकिन उसे चार्ज करने का सही तरीका क्या है, यह कम ही लोग जानते हैं। अक्सर चार्जिंग के वक्त ऐसी गड़बड़ियां हो जाती हैं, जिससे लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है या फिर लैपटॉप चार्ज होने में काफी समय लेता है। सही तरह से लैपटॉप चार्ज करने के लिए मैं आपको कुछ बातों के बारे में बता रहा हूँ.

मंगलवार, 5 नवंबर 2013

आपका फोन भी बार-बार हैंग होता है?

 कई बार ढेर सारी मोबाइल एप्लिकेशंस खोलने पर हैंडसेट हैंग हो जाते हैं। इंटरनेट सर्फिंग करते वक्त बीच में कोई कॉल आने पर भी अक्सर मोबाइल हैंग हो जाते हैं। मोबाइल हैंग होने का सबसे बड़ा कारण फोन की इंटरनल मैमोरी और रैम का कम होना हो सकता है। इसके अलावा फोन का हार्डवेयर अच्‍छा नहीं होने पर भी कुछ समय बाद मोबाइल हैंग होने लगता है। मैं आज आपको कुछ टिप्स बता रहा हूँ, जिससे आपका मोबाइल हैंग होने से बचा रहेगा.

रविवार, 3 नवंबर 2013

गणित और रीजनिंग के सवाल हिंदी में

 करियर के प्रति गंभीर रहने वाले छात्र सरकारी नौकरियों के प्रति बहुत आसक्त होते है. इसके लिए वे दिन- रात मेहनत करते है. मोटी-मोटी किताबों में अपना सर खपाते है. बुक स्टोर पर अक्सर पहुच कर नए-नए सवालों के किताबों को खरीदते हैं और उसे सोल्व करते हैं. आजकल ऑनलाइन तैयारी का समय चल रहा है.

विडियो अपलोड करें पैसे कमाएं

 मैंने पहले भी आपलोगों के सामने ऑनलाइन इनकम का तरीका बताया था. मै आज फिर से आपलोगों के सामने एक आसान सा तरीका लेकर आया हूँ, ऑनलाइन पैसे कमाने का. बस कोई भी एक बढ़िया और यूनिक विडियो डालिए और रोज़ 300-500 रूपए घर बैठे कमाइए, वो भी मात्र 2-3 मिनट में. इस वेबसाइट से ना सिर्फ विडियो अपलोड कर सकते हैं बल्कि अपनों को sms भी कर सकते हैं, वो भी फ्री में. विडियो का सिलेक्शन वेबसाइट उसके विडियो क्वालिटी और कंटेंट को देख कर करेगी. विडियो अपलोड करने के लिए मेरे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:

Delete फाइल को फिर से रिकवर करें

 कम्प्यूटर या पेन ड्राइव में से किसी भी जरूरी फाइल का डिलीट हो जाना आम गलती है जिसे कई लोग करते हैं। कुछ मामलों में बहुत जरूरी फाइल भी डिलीट हो जाती है। ऐसे में उन फाइल्स को रिकवर किया जा सकता है। इसके लिए तकनीकी टिप्स भी हैं जिन्हें करना शायद आपके लिए आसान ना हो। लेकिन अगर आप आसानी से फाइल्स को रिकवर करना चाहते हैं तो उसका तरीका मैं आपको यहाँ बता रहा हूँ:

शुक्रवार, 1 नवंबर 2013

1 GB के pen drive को 4GB का बनाएं

 अगर आप रोज कंप्यूटर की फाइलों का बैकअप लेते हैं तो pendrive का जरुर इस्तेमाल करते होंगे. बाज़ार में pendrive 1 GB से लेकर 64 GB  या उससे अधिक मेमोरी की भी मिलती है. अगर आप 4 GB का pendrive खरीदना चाह रहे हैं तो मेरी सलाह है की आप ऐसा न करें. बल्कि अपने 1 GB या 2 GB के pendrive को ही 4 GB के pendrive में कन्वर्ट कर लें. ऐसा करने से आप बेकार के पैसे खर्च करने से बच जायेंगे. मैं यहाँ पर आज आपको कुछ आसान ट्रिक बता रहा हूँ, जिससे आप अपने 1GB से लेकर 2 GB तक के  pendrive या मेमोरी कार्ड को आसानी से 4 GB में कन्वर्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे हुए स्टेप्स फॉलो करना होगा.

सोमवार, 28 अक्तूबर 2013

online करें गणित और रीजनिंग की तैयारी

 विधार्थियों को सरकारी नौकरी पाने के लिए न जाने कितनी तैयारी करनी पड़ती है. बहुत सारी किताबों को पढना और बनाना होता है. सामान्य ज्ञान की जानकारी के लिए उनलोगों को रोज अखबार और न्यूज़ चैनल देखना पडता है. ढेरों कोचिंग क्लासेज ज्वाइन कर मैथ और रीजनिंग की तैयारी करना पड़ता है. लेकिन अपनी तैयारी को पक्का करने के लिए सिर्फ कोचिंग क्लास के भरोसे नहीं रहना चाहिए. घर पर भी अपनी तैयारी को चेक करना चाहिए. मैं आज यहाँ पर विधार्थियों के लिए अपनी तैयारी को चेक करने के लिए कुछ ऑनलाइन वेबसाइट लेकर आया हूँ.

रविवार, 27 अक्तूबर 2013

USB पोर्ट को UNBLOCK करें

 पेन ड्राइव आज बहुत काम की चीज बन गया है. कोई भी फाइल हो या कोई डॉक्यूमेंट या कोई फोटो, बस पेन ड्राइव को कंप्यूटर में लगाया और फाइल कॉपी कर लिए. इस छोटे से पेन ड्राइव में ना जाने कितनी चीजें समा जाती है. लेकिन कई सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर USB PORT को ब्लॉक रखते हैं और उपयोगकर्ता को कॉलेज या कंपनी के  कंप्यूटर पर  व्यक्तिगत पेन ड्राइव इस्तेमाल नहीं  करने देते. अगर आपको कोई फाइल कॉपी करना हो या अपने पेन ड्राइव से किसी एप्लीकेशन को चलाना हो तो ऐसे में बहुत गुस्सा आता है. मैं आज आपको USB पोर्ट को अनब्लॉक करने के बारे में बता रहा हूँ. 

शनिवार, 26 अक्तूबर 2013

एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने downlode करें

 यूँ तो इन्टरनेट पर आज हिंदी फिल्मों से लेकर गजल तक downlode करने के लिए कई सारी वेबसाइट है. लेकिन बिहार में जहाँ भोजपुरी बोलने और सुनने वालों की संख्या ज्यादा है, लोगों को भोजपुरी गाने सुनने के लिए बाज़ार से CD खरीद कर सुनना पडता है. जिसकी ऑडियो क्वालिटी भी कुछ खास नहीं होती है. मैं यहाँ पर कुछ ऐसी ही भोजपुरी साईट लेकर आया हूँ, जहाँ से आप एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने को downlode कर सकते हैं, वो भी बहुत अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ. यहाँ पर आप चाहें तो अपना कोई मनपसंद भोजपुरी गाना दूसरों के downlode करने के लिए अपलोड भी कर सकते हैं.

शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2013

Facebook ब्लॉक है, फिर भी दोस्तों से चैट करें

आजकल अधिकतर कॉलेज और कंपनियों में Facebook को ब्लॉक रखा जाता है. मतलब, आप न तो facebook की वेबसाइट देख पाते हैं और न ही facebook के सहारे दोस्तों से चैटिंग कर पाते हैं. मैंने पहले भी facebook को अनब्लॉक करने का तरीका बताया था. आज मैं आपको बिना facebook को अनब्लॉक किये ही अपने facebook फ्रेंड्स से चैट करने का एक बेहतरीन वेबसाइट लाया हूँ. अगर आपके ऑफिस या कॉलेज में या कहीं भी facebook काम नहीं कर रहा है, तो आप इसके जरिये अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं. यह लाजवाब facebook चैट सॉफ्टवेयर है, जिससे आप facebook वेबसाइट ब्लॉक होने पर भी अपने facebook दोस्तों से बिना ब्राउज़र के चैट कर सकते हैं.

बुधवार, 23 अक्तूबर 2013

Android और Window मोबाइल के लिए कुछ काम के Apps

 एंड्राइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ने मोबाइल की दुनिया में एक क्रांति ला दी है. आज जिसके पास एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन है, उसके लिए रेस्टोरेंट से खाना मांगने से लेकर हवाई जहाज का टिकट कटाना बहुत आसान हो गया है. एंड्राइड अपने यूजर के लिए रोज नए apps और सॉफ्टवेयर डेवेलप करता है, ताकि उसके यूजर की आम जिंदगी में छोटे-छोटे कामों के लिए सर्विस काउन्टर पर जाने के जरुरत ना पड़े. मैं आज एंड्राइड की दुनिया से ही कुछ ऐसे apps लेकर आया हूँ, जो ना सिर्फ आमलोगों के लिए बल्कि बिज़नस से जुड़े लोगो के लिए भी बहुत काम का साबित होगा.

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2013

इन्टरनेट संग बनाएं दिवाली को ख़ास

 
दुर्गा पूजा का त्योहार ख़त्म होने के साथ ही दिवाली की चहल-पहल शुरू हो गयी है. लोग घर से लेकर अपने दुकानों तक दिवाली की तैयारी में लग चुके हैं. हर कोई अपनी तरफ से इसे यादगार बनाने की कोशिश में लगा हुआ है. ऐसे में इन्टरनेट का संसार भला कैसे पीछे रह सकता है. इन्टरनेट पर दिवाली को ख़ास बनाने के लिए बहुत सारी साईट उपलब्ध है, जहाँ से आप अपने दोस्तों को दिवाली ग्रीटिंग और sms भेज कर उसे wish कर सकते हैं. दिवाली पर पठाखों वाले गेम खेल सकते हैं. मैं आज यहाँ पर कुछ ऐसी ही साईट लेकर आया हूँ, जहाँ पर आप दिवाली गेम खेलने से लेकर sms और ग्रीटिंग भेजने तक का काम कर सकते हैं, वो भी फ्री में. और अगर आपका कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप दिवाली गेम को अपने साईट और ब्लॉग पर भी लगा सकते है, जैसा की मैंने अपने ब्लॉग पर दिवाली गेम लगाया हुआ है.

शनिवार, 19 अक्तूबर 2013

डेस्कटॉप पर System Cleanup का शर्ट-कट बनाने का तरीका

 
किसी भी कंप्यूटर के क्लिप बोर्ड में बहुत सारा डाटा जमा होता रहता है जिसका इस्तेमाल हम नहीं के बराबर करते हैं धीरे धीरे ये डाटा हमारे कंप्यूटर में बहत सारा जगह घेर लेता और हमारे कंप्यूटर की स्पीड भी इससे प्रभावित होती है इस लिए इसको समय-समय पर क्लीन करते रहना चाहिए । क्लिप बोर्ड को क्लीन करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप इसके लिए एक शोर्ट-कट अपने डेस्कटॉप पर बना लें और समय-समय पर उसके द्वारा क्लिप बोर्ड को क्लीन करते रहे । (मैंने पहले भी कम्प्यूटर को तेजी से रिस्टार्ट करने के लिए शाॅर्टकट बनाने का तरीका बताया था, जिसे आप यहा क्लिक कर पढ़ सकते हैं।)

शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2013

डिजिटल रूप में बदलें ऑडियो कैसेट के गाने को

 
एक फॉर्मैट की साउंड फाइलों को दूसरे फॉर्मैट में कैसे बदलें ? कंप्यूटर में अपनी आवाज को कैसे रेकॉर्ड करें ? कैसेट के गानों को अपने कंप्यूटर में कैसे लाएं ? हर ऑपरेटिंग सिस्टम का अपना ऑडियो फाइल फॉर्मैटहै। क्या एक गैजेट में इस्तेमाल होने वाला म्यूजिक दूसरी तरह के गैजट में नहीं चलाया जा सकता ? इस तरह के सवाल अक्सर लोगों के मन में उठते हैं. जब हम कैसेट प्लेयर पर संगीत सुनते थे , तो तरह - तरह के फाइल फॉमैर्ट्स का झंझट नहीं था. बस कैसेट को टेप रिकॉर्डर में डाला और गाना शुरू. लेकिन अब फाइल फॉमैर्ट्स का जंजाल बढ़ रहा है. क्या कैसेट्स में रखे पुराने सभी गाने अब बेकार हो गए हैं ? तो मेरा जवाब है:  बिल्कुल नहीं. मैं आज आपको कुछ ऐसी साईट और ट्रिक के बारे में बताऊंगा, जिसके जरिये आप अपने रील वाले कैसेट के गानों को डिजिटल फॉर्मेट में cd में सेव कर सकते हैं.

बुधवार, 16 अक्तूबर 2013

कैसे बनायें बेहतरीन आर्ट वर्क


क्या आप ड्राइंग करने के शौकीन हैं, या आप कोई आर्ट टीचर हैं, या फिर आप अपने बच्चे को एक बेहतरीन आर्टवर्क करते हुए देखना चाहते हैं. आज हर चीज, खासकर किताब और पब्लिकेशन से जुडी हर काम में आर्टवर्क का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. विभिन्न प्रकार के रंगों के इस्तेमाल से पेंटर एक-से-बढ़कर एक कलाकारी और चित्रकारी का नमूना पेश करते हैं, और अच्छी-खासी कमाई करते हैं. आप भी यह सब कर सकते हैं, वो भी बिना चित्रकारी सीखे हुए.  यह सब करने के लिए आपके पास कोई अनुभव अगर नहीं भी है तो कोई बात नहीं. मैं अभी आपको जिस साईट के बारे में बताने जा रहा हूँ, वहां पर जाकर आप वहां दिए हुए टूल्स के मदद से कई प्रकार के आर्टवर्क बना सकते हैं और उसे अपने दोस्त को वहीँ पर से ईमेल भी कर सकते हैं, वो भी बिलकुल मुफ्त में.

क्या आप अपना वेबसाइट बेचना चाहते हैं?

क्या आपके पास अपना एक वेबसाइट है? या फिर कोई ब्लॉग है, जिसे आप बहुत दिनों से इस्तेमाल कर रहे हैं. और अब आप उसे बंद करना चाह रहे हैं तो मेरी सलाह है की आप उसे बंद न करें, बल्कि उसे उचित मूल्य पर किसी और को बेच दें. इससे आपको आपके साईट का पूरा revnue मिल जायेगा और आपको अपने साईट का बेकार चले जाने का अफ़सोस भी नहीं रहेगा. मुझे आज ऐसी ही एक वेबसाइट के बारे में गूगल देवता की मदद से जानकारी मिली. यह वेबसाइट बेकार पड़े वेबसाइट का मूल्य निर्धारित कर उसे बनाने वाले से लेकर किसी जरुरतमंद व्यक्ति, जो अपना खुद का साईट बनाने के झंझट से बचना चाहते हैं, उसे बनी-बनायी साईट प्रदान करते हैं, वो भी उचित मूल्य पर. 

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2013

कहीं से भी करें अपने gmail को logout

 
क्या आपने कल अपने  ऑफिस में अपने gmail अकाउंट को खोला था और उसे लॉगआउट करना भूल गए?  आपको इससे अपने डाटा और जरुरी फाइल्स को दूसरों के द्वारा पढ़े जाने का डर है? क्या कहीं आप साइबर कैफ़े में जाकर अपने ईमेल को खोला था और उसे बंद करना याद नहीं रहा? अब आप इन सब परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं. अब जहाँ चाहें आप अपना अकाउंट लॉग इन करें और कहीं से भी उसे लॉगआउट कर सकते हैं, इससे आपको आपके डाटा चोरी हो जाने और आपके फाइल्स को दूसरों के द्वारा पढ़े जाने का डर खत्म हो जायेगा.

रविवार, 13 अक्तूबर 2013

कंप्यूटर का Error मेसेज हटायें

कभी-कभी हमारे कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर एरर का एक मेसेज आने लगता है. कोई भी नया प्रोग्राम या software जब हम कंप्यूटर में डालते हैं तो कंप्यूटर missing DLL files का मेसेज देने लगता है और हमारा प्रोग्राम इनस्टॉल नहीं हो पता है. या फिर ऐसे ही और भी कुछ एरर शो करता है. मैं आज आपको कंप्यूटर की ऐसी ही एरर मेसेज को हटाने और सिस्टम को रिपेयर करने का तरीका बता रहा हूँ.....

शनिवार, 12 अक्तूबर 2013

घर बैठे करें कमाई

आज दुनिया की 80% आबादी किसी न किसी रूप में इन्टरनेट का इस्तेमाल करती है. लोग रोजाना 24 घंटे में से कम से कम 2 घंटे तो इन्टरनेट पर जरुर बिताते हैं. अगर मैं यह कहूं कि आप रोजाना सिर्फ 20-30 मिनट इन्टरनेट पर बिताकर अपने महीने का मोबाइल खर्चा और जेब खर्च का जुगाड़ कर सकते हैं, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन हकीकत यह है की आप अपने समय से सिर्फ 20 मिनट इन्टरनेट पर बिताकर ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं. इन्टरनेट की दुनिया में आज हज़ारों ऐसी वेबसाइट है जो लोगों को ऑनलाइन कमाई का जरिया उपलब्ध कराती है. आज trickinhindi आपको ऐसी ही कुछ वेबसाइट के बारे बताने जा रहा है.

शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2013

इन्टरनेट ब्राउज़र के लिए उपयोगी शॉर्टकट

 
इन्टरनेट का इस्तेमाल करने के समय हमें बार कीबोर्ड का इस्तेमाल कर लम्बे-लम्बे लाइनों को लिखना पड़ता है. बार-बार माउस को इधर-उधर घुमाना पड़ता है. मैं इन सब परेशानी से निजात दिलाने के लिए कुछ शॉर्टकट लेकर आया हूँ, जो आपको इन्टरनेट चलते वक्त बहुत काम आएगा और आपका समय बचाने में मददगार साबित होगा. मेरे दिए हुए इन्टरनेट शॉर्टकट निम्न हैं :

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2013

WIFI NETWORK का पासवर्ड तोड़ें

 आजकल सभी के पास स्मार्टफोन है। फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करना एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है। 2G और 3G व वाई-फाई के जरिए हर कोई स्मार्टफोन में इंटरनेट का प्रयोग कर रहा है. अगर फ्री में इन्टरनेट इस्तेमाल करने को मिल जाये, तो बात ही क्या. आजकल पब्लिक प्लेस में wifi के जरिये इन्टरनेट इस्तेमाल करना आम हो गया है. और अगर ऐसे में पब्लिक वाई-फाई का पासवर्ड अगर पता हो तो क्या कहने। कॉलेज, मॉल, थिएटर हर जगह वाई-फाई का ओपन नेटवर्क होता है। अगर इनका पासवर्ड हैक कर लिया जाए तो आपका काम और आसान हो जाता है। मैं आज आपको बताने जा रहा है वाई-फाई का पासवर्ड हैक करने के लिए सबसे बेस्ट एंड्रॉइड ऐप्स के बारे में:

बुधवार, 9 अक्तूबर 2013

एक साथ कई gmail अकाउंट पर लॉग इन कैसे करें

 ईमेल आज अपने संदेशो का आदान-प्रदान करने का सबसे तेज तरीका बन चुका है. यहाँ फाइल सेंड की नहीं की अगले पार्टी को वो मेसेज मिल जाता है. आज ईमेल सर्विस में सबसे ज्यादा युज किया जाने वाला सर्विस गूगल द्वारा संचालित gmail है. आज इन्टरनेट यूज करने वाले लगभग सभी लोगों का कम-से-कम एक अकाउंट तो gmail पर जरुर है. पर अधिकतर लोगों का इसपर एक से अधिक अकाउंट भी रहता है. gmail के साथ समस्या यह है की आप एक इन्टनेट ब्राउज़र पर एक समय में एक ही gmail अकाउंट पर लॉग इन कर सकते हैं. अगर आपके पास एक से अधिक gmail अकाउंट है और आप लॉग इन किये हुए अकाउंट के अलावा अपने दुसरे gmail अकाउंट को यूज करना चाह रहे हैं, तो आपको सबसे पहले अपने मौजूदा अकाउंट से लॉगआउट करना होगा या ब्राउज़र बदलना पड़ेगा. मान लीजिये की आपने  firefox browser पर एक gmail अकाउंट को लॉग इन किया है. अब आप अपने दुसरे gmail अकाउंट को देखना चाह रहे हैं तो आपको अपने इस gmail अकाउंट को लॉगआउट करना पड़ेगा या फिर कोई और इन्टरनेट ब्राउज़र, जैसे की क्रोम या माइक्रोसॉफ्ट इन्टरनेट एक्स्प्लोरर ओपन कर उसपर दूसरा gmail अकाउंट पर लॉग इन करना पड़ेगा.

मंगलवार, 8 अक्तूबर 2013

क्या कहता है आपका भविष्यफल



समाचारपत्र हम लोगों में से प्रायः सभी के घरों में आता है. समाचार पत्र में खबरों के अलावा एक चीज और भी रहता है, जिसे लोग विशेषकर पढना पसंद करते हैं- वो है राशिफल. इस भारत देश की बहुत बड़ी आबादी आज भी प्रतिदिन अपना काम राशिफल के अनुसार ही सुबह से शुरू करते है. आज किस प्रकार के लोगों से मिलना है. किस तरह के लोगों से दूर रहना है. कैसा बोलना है. व्यापार में हानि होगा या लाभ. आज उधार देना है या नहीं. आज स्वास्थ्य ठीक रहेगा या नहीं. राहू काल कैसा चल रहा है.

अपना वालपेपर खुद बनायें

 इन्टरनेट से वालपपेर downlode करते-करते बोर हो चुके हैं या वही घिसा-पिटा फ़िल्मी हीरो-हेरोइन का वालपपेर downlode करना अब बोरिंग लगने लगा है तो छोड़िये उस वालपेपर को. मैं यहाँ आज एक ऐसी साईट के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसके माध्यम से आप बिलकुल अलग और नए स्टाइल का वालपेपर खुद डिजाईन कर सकते हैं. इसका लुक और डेंसिटी इतना बेहतरीन है की आपका मन इससे बार-बार नए तरह की वालपेपर बनाने के लिए बेबस हो जायेगा.

crorepati गेम अब मोबाइल पर

मैं बीच-बीच में अक्सर कोई-न-कोई गेम खेलने का लिंक देता ही रहता हूँ. मेरे द्वारा दिए हुए गेम काफी मनोरंजक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी होता है. इस समय सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला एक मशहूर शो है : KBC यानि की कौन बनेगा crorepati . यह शो लगभग 13 साल पुराना हो चुका है. लेकिन इसकी लोकप्रियता आज भी कायम है. (इस गेम पर पहले पोस्ट को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.

रविवार, 6 अक्तूबर 2013

Twitter और Facebook का मज़ा लें एक साथ

 facebook की तरह ही ट्विटर भी भारत में एक लोकप्रिय सोशल वेबसाइट बन चुका है. खासकर युवा और फिल्म इंडस्ट्रीज के लोग इसे अपनी बात कहने का सशक्त माध्यम मानते हैं. पर समस्या यहाँ यह है की हमलोग ट्विटर के लिए अलग से लिखते हैं या पोस्ट करते है. और उसके बाद facebook पर दोबारा से लिख कर पोस्ट करते हैं. यानि की अपनी एक ही पोस्ट को दोनों जगह पर दिखाने के लिए हमें दोनों जगह पर अपना समय देना होता है. अगर आप यह चाहते हैं की आपने जो ट्विटर पर पोस्ट किया है, वही पोस्ट आपके facebook अकाउंट में भी दिखाई दे, तो इसके लिए आपको मेरे बताये हुए ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा.

कम्प्यूटर को जल्दी से शटडाउन तथा रिस्टार्ट करने के लिये आईकॉन बनायें

 कंप्यूटर पर जब हम कुछ काम करते हैं, तो एक-एक कर बहुत सारी फाइलों को हम खोल लेते हैं. धीरे-धीरे हमारे टास्कबार पर ओपन फाइलों की एक लम्बी लिस्ट हाज़िर हो जाती है. परेशानी तो तब होती है जब हम कंप्यूटर को प्रॉपर शटडाउन करना चाहते है. इसके लिए एक-एक कर सारी फाइलों और प्रोग्राम्स को बंद करना पड़ता है, जिसमे हमारा बहुत समय बर्बाद हो जाता है. इस समय को बचाने के लिए मैं आज आपको कंप्यूटर को तेजी से शटडाउन करने का ट्रिक बताने जा रहा हूँ,

एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में बैलेंस ट्रान्सफर कैसे करें

 मोबाइल आज के समय में सबकी जरुरत बन गया है. चाहे छोटा हो या बड़ा, हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है. मोबाइल के सहारे ही हम घर से दूर जाने पर परिवार के लोगों से बात कर पाते हैं, लेकिन यह बातें तब तक ही हो पाती है, जबतक की उसमे बैलेंस रहता है. वैसे तो आकर रिचार्ज करने की सुविधा हर जगह उपलब्ध है, लेकिन कभी-कभी मोबाइल का बैलेंस ऐसी जगह ख़त्म होता है, जहाँ मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा नहीं होती है. इस परेशानी से छुटकारा हम आसानी से पा सकते हैं. एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में बैलेंस ट्रान्सफर करके. हम जब चाहें अपना बैलेंस अपने फ्रेंड या किसी रिश्तेदार के मोबाइल में अपना बैलेंस ट्रान्सफर कर सकते हैं, वो भी बहुत आसानी से.

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2013

नवरात्रों के पावन अवसर पर यहां से डाउनलोड करें फ्री भक्ति सॉग्‍स

 भारत एक ऐसी भूमि है जहां बारहों महीने त्यौहारों का मौसम रहता है. हर महीने कोई ना कोई पर्व-त्योहारों की लाइन लगी ही रहती है. अभी कुछ दिनों पहले ईद गयी तो नवरात्रि आ गयी. नवरात्रों के इस पावन अवसर पर हम आपके लिए भक्‍ति भरी कुछ ऐसी साइटें लाए हैं जहां न सिफ आप मां दुर्गा के भजन और आरती सुन सकते हैं बल्‍कि  शिव आरती, गणेश आरती के अलावा कई भक्‍ती के गाने भी सुन सकते हैं। इन साइटों की मदद से आप न अपनी पसंद के भक्ति सांग्‍स डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

अपने इमेल एकाउंट का बैकअप कैसे लें?

 इधर कुछ दिनों पहले बहुत सारे इन्टरनेट यूजर का gmail अकाउंट corrupt हो गए थे, क्यूंकि गूगल ने अपने gmail को update किया था. अगर वो सारे यूजर अपने gmail अकाउंट का समय-समय पर बैकअप लेते रहते तो शायद उन्हें इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. जीमेल का बैकप कई दूसरे कारणों से भी रखना जरूरी है क्‍योंकि वैसे आप अपनी मेल बिना इंटरनेट के नहीं ओपेन कर सकते लेकिन बैकप रखने के बाद आप कभी-कभी बिना इंटरनेट के अपनी मेल पढ़ सकते हैं। जीमेल का बैकप रखने के लिए कई आप कई तरीके अपना सकते हैं।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2013

अपने लॉक मोबाइल को अनलॉक करें

 आप और आपका फ़ोन. उसपर भी कोई साधारण फ़ोन ना होकर कोई smartphone हो तो क्या बात है. उसमे कोई आपकी प्राइवेट चीजें ना देख ले, इससे बचाने के लिए उसमे आप पासवर्ड भी लगाते हैं. लेकिन जरा सोचिये की आप अपना ही पासवर्ड भूल गए तो क्या होगा? सीधे मोबाइल इंजिनियर के पास जाकर उसका software फॉर्मेट कराने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं रहता है. लेकिन मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहा हूँ, जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से अपने smartphone के पासवर्ड को आसानी से तोड़ कर अपने फ़ोन को फिर से इस्तेमाल कर पायेंग. इसके लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करना होगा.

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2013

अब हिंदी में लिखें आसानी से

 कंप्यूटर में यूनिकोड नाम की एनकोडिंग प्रणाली के आने के बाद हिंदी में कंप्यूटर पर काम करना बहुत आसान हो गया है. हम चाहें आराम से बिना किसी परेशानी के हिंदी में लिख सकते हैं और किसी भी लिपि कोड को हिंदी लिपि कोड में बदल सकते है. इसके लिए हमें वाले एक खास श्रेणी के सॉफ्टवेयर टूल्स की जरूरत पड़ती है और वे हैं फॉन्ट कन्वर्टर्स। ऐसे छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशंस जो एक फॉन्ट में टाइप की गई सामग्री को दूसरे फॉन्ट में बदल दे। मैंने इससे पहले भी यूनिकोड फॉण्ट को कृतिदेव फॉण्ट में कन्वर्ट करने के बारें में बताया था, जिसे आप यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते है. हिंदी में ज्यादातर लोग पुराने 7 या 8 बिट वाले ट्रूटाइप फांट्स (टीटीएफ) में टाइप किए गए टेक्स्ट को (जैसे कृति देव, चाणक्य, आगरा, डीवीटीटी योगेश आदि) से यूनिकोड कम्प्लायंट ओपन टाइप फॉन्ट्स (ओटीएफ) (जैसे मंगल, एरियल एमएस, कोकिला आदि) में कन्वर्ट करते हैं।  अन्य सॉफ्टवेयरों की तरह फॉन्ट कन्वर्जन के लिए भी ऑन लाइन और ऑफ लाइन विकल्प उपलब्ध हैं। कुछ फॉन्ट कन्वर्टर आगे दिए जा रहे हैं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...