आज आपके सामने मैं उस समस्या का हल लेकर आया हूँ , जिसका सामना अक्सर बहुत से लोगो को हुआ होगा. ये एक की समस्या है जो अक्सर वायरस की वजह से या किसी और वजह से आ जाती है.
ये समस्या win32 मेसेज की है Generic Host Process For Win32 Services. जब ये मेसेज आता है तो आपका कंप्यूटर हेंग हो जाता है और आपकी विंडो काम करना बंद कर देती है अक्सर लोग इस समस्या के आने पर अपने कंप्यूटर को फोर्मेट कर देते है लेकिन हर समस्या का हल फोर्मेट करना नहीं होता आज मैं आपको इसी समस्या का हल बता रहा हूँ, जिसे करने के बाद आपकी ये समस्या विंडो को फोर्मेट करे बिना ही ठीक हो जाएगी ये ट्रिक नोटपेड की ट्रिक है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..