Youtube एक ऐसा जाना-माना विडियो टूल है, जिसमे रोजाना हजारों विडियो downlode और अपलोड होता है. इससे हम पलक झपकते ही अपनी पसंद के विडियो सर्च कर उसे देख सकते है. जरुरत पड़ने पर कोई अच्छा सा विडियो अपलोड भी कर सकते हैं. अपलोड करते ही यह उसे पूरी दुनिया में फ़्लैश कर देता है. ताकि दुसरे लोग भी उस विडियो को देख सके. आमतौर पर youtube के विडियो हम अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप पर ऑनलाइन देखते हैं. लेकिन अपने मोबाइल पर youtube के विडियो देखने में बहुत परेशानी होती है. क्यूंकि इसमें अपलोड विडियो की साइज़ और फॉर्मेट को बहुत सारे मोबाइल device सपोर्ट नहीं करते हैं. ऐसे में हमें जरुरत पड़ती है एक ऐसे टूल्स की जो विडियो को 3GP में downlode कर उसे हमारे मोबाइल पर देखने की सुविधा प्रदान कर सकें. मैं आज ऐसे ही कुछ सॉफ्टवेयर और टूल को लेकर आया हूँ, जिसकी जानकारी मुझे गूगल देवता की मदद से मिली, जो youtube के विडियो को कई सारे फॉर्मेट में downlode करने का सुविधा देता है. वो भी फ्री में.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..