सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
रविवार, 1 सितंबर 2013
अपने ईमेल को देखें अपने डेस्कटॉप पर
जब कभी आप अपना कंप्यूटर खोलें तो आपको अपने मेलबॉक्स में आये हुए नयी ईमेल की सुचना अगर आपको अपने बिना इनबॉक्स खोले ही डेस्कटॉप पर मिल जाये तो आप बार-बार अपने मेल बॉक्स को चेक करने के झंझट से मुक्ति पा लेंगे. जब भी आपको अपने काम के दौरान कोई नया मेल आएगा, आपको उसकी जान mail की सेटिंग में थोडा बदलाव करना पड़ेगा.
सबसे पहले अपने gmail पर लॉग इन करें और ऊपर दाहिने तरफ गियर जैसा
दिख रहे आइकॉन पर क्लिक कर सेटिंग को चुने. ऐसा करते ही आप अपने मेलबॉक्स के General टैब पर पहुच जायेंगे. अब थोडा निचे आने पर आपको Desktop Notification का आप्शन दिखाई देगा, जो कुछ इस तरह से नज़र आएगा.
इसमें आप New Mail Notification आप्शन पर क्लिक कर कर सेटिंग को सेव कर लीजिये और सबकुछ gmail पर छोड़ दीजिये. अब जब भी आपको कोई नया ईमेल आएगा तो आपको बिना अपना मेलबॉक्स खोले ही उसकी जानकारी आपको बिना मेलबॉक्स खोले ही डेस्कटॉप पर मिल जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..