सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

बुधवार, 16 अप्रैल 2014

ऐसे बढ़ाएं मोबाइल की बैटरी लाइफ

battery

स्मार्टफोन में करने के लिए बहुत कुछ होता है और इसी वजह से बैटरी जल्दी खत्म हो जाने की समस्या हम सभी के सामने आती है। अगर आपको लगता है कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी टैं बोल जाती है, तो इन तरीकों को आजमा सकते हैं:
  ब्लूटूथ, वाई-फाई बंद रखें :

स्मार्टफोन का वाई-फाई तभी ऑन करें, जब आप उसे इस्तेमाल करना चाहें। रेंज से बाहर जाकर भी वाई-फाई ऑन रहा, तो फोन वाई-फाई के सिग्नल तलाशता रहेगा और बैटरी खर्च होती रहेगी। जीपीएस का इस्तेमाल लोग कभी-कभार ही करते हैं। ऐसे में इसे भी ऑफ करके ही रखें। हर वक्त इसे ऑन रखने से भी बैटरी खर्च होती है। वाई-फाई ऑफ करने का तरीका है : Settings-Wireless Settings-WiFi-off

ऐनिमेशन

अगर बैटरी आपके लिए सबसे जरूरी चीज है, तो तमाम ऐप्लिकेशंस में ऐनिमेशन ऑफ कर दें। स्टाइल तो कम हो जाएगा, लेकिन बैटरी की लाइफ बढ़ जाएगी। इसके लिए यह तरीका अपनाएं: Settings-Developer Options-Drawing में जाकर तमाम ऐनिमेशन या तो ऑफ कर दें या Animation Scale कम कर दें।

- मोबाइल डाटा

लो बैटरी की वजह से फोन एकदम बंद होने वाला हो और चार्ज करना मुमकिन न हो, तो Mobile Data Off कर लें। फोन चलता रहेगा, हालांकि इंटरनेट से जुड़ी सर्विसेज काम नहीं करेंगी।

- लोकेशन सर्विसेज़

इसके लिए (Settings-Locations Services) में जाकर सभी बॉक्स से टिक मार्क हटा दें। लोकेशन सर्विसेज़ ऑन रहेंगी, तो फोन की लोकेशन ट्रैक करने के चक्कर में बैटरी खर्च करती रहेगी। जरूरत होने पर आप लोकेशन सर्विस को कुछ देर के लिए ऑन कर सकते हैं।

 स्क्रीन की ब्राइटनेस

स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खाती है। स्क्रीन जितनी बड़ी होगी, जितनी ज्यादा चमकदार और हाई रेजॉल्यूशन वाली होगी, उसे उतनी ही ज्यादा पावर की जरूरत होगी। अगर आपके फोन में स्क्रीन ब्राइटनेस के लिए ऑटो मोड है, तो उसका इस्तेमाल करें, नहीं है, तो ब्राइटनेस को 50 फीसदी के आस-पास रखें। इससे बैट्री कम खर्च होगी। इसका एक फायदा और है और वह यह कि इससे आपकी आंखों पर कम जोर पड़ेगा। खास जरूरत के समय मसलन तेज धूप में फोटो या विडियो देखते समय ब्राइटनेस बढ़ा सकते हैं।

- स्क्रीन टाइमआउट

स्क्रीन टाइमआउट का मतलब है- कुछ नहीं करने पर स्क्रीन की लाइट कितनी देर बाद अपने आप ऑफ होगी। आपके फोन का स्क्रीन टाइमआउट जितना कम होगा, बैटरी उतनी लंबी चलेगी। इसे कम करने के लिए फोन में यहां जाएं : 

Settings-Sound & Display-Screen timeout

- कैमरे और विडियो का इस्तेमाल

जब फोन की बैटरी कम हो, तो कैमरा और विडियो का इस्तेमाल सोच-समझकर करें। इन दोनों चीजों को खूब पावर की जरूरत होती है। जब फोन ज्यादा गर्म महसूस होने लगे, तो समझ जाएं कि बैटरी तेजी से खर्च हो रही है और अब उसे आराम की जरूरत है।

- वाइब्रेशन

रिंगटोन की आवाज की तुलना में वाइब्रेट होने में फोन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है, इसलिए अगर जरूरी न हो तो फोन को वाइब्रेशन मोड पर न रखें। इसे Disable करके रखें। इसके लिए यह तरीका अपनाएं: Settings-Sound and Display-PhoneVibrate

- लाइव वॉलपेपर

फोन के स्क्रीन पर तैरती हुई मछली या ऐसे ही किसी दूसरे लाइव वॉलपेपर को यूज करते हैं, तो मानकर चलें कि आपकी बैटरी बहुत ज्यादा खर्च होगी। इसके बजाय किसी डार्क कलर के फोटो को वॉलपेपर बनाना अच्छा होगा।

- विजेट्स

विजेट्स सामान्य से बड़े साइज के वे आइकन हैं, जो आपके फोन की स्क्रीन पर ज्यादा जगह घेरते हैं - जैसे मौसम का हाल बताने वाले या फिर फेसबुक और ट्विटर के विजेट्स। खुद-ब-खुद अपडेट होने वाले विजेट्स खूब बैटरी खाते हैं। फोन की होम स्क्रीन पर ऐप्स के आइकन्स की भीड़ न लगाएं। जिन ऐप्स को कभी-कभार इस्तेमाल करते हैं, उन्हें होम स्क्रीन पर न रखें, बल्कि मेन्यू के भीतर जाकर खोलें।

- दो ऐंटिवाइरस

फोन में दो ऐंटिवाइरस का इस्तेमाल न करें। कुछ लोगों को लगता है कि दो ऐंटिवाइरस उनके फोन को ज्यादा सुरक्षित बना देंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। ये आपके फोन को सुस्त बना देंगे और बैटरी भी जाती रहेगी।

 कितनी बैटरी यूज

फोन की सेटिंग्स में जाकर (Settings-Battery Use) देखें कि कौन-से ऐप्लिकेशन कितनी बैटरी खर्च कर रहे हैं। अगर कोई बिना काम का ऐप्लिकेशन ज्यादा बैटरी खा रहा है, तो उसे फोन से हटा दें।

- 2G या 3G मोड

कहीं ऐसा तो नहीं कि आपने मोबाइल कंपनी से 3G प्लान लिया भी नहीं है और आपका फोन 3G मोड पर चल रहा है। फोन किस मोड पर चल रहा है, यह चेक करने के लिए (Settings-More Settings-Mobile Networks-Network Mode/Preferred network type पर जाएं और अगर 3G इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, तो इसे 2G मोड पर लाएं। 3G इस्तेमाल कर रहे हों, लेकिन अगर ऐसी जगह जाएं, जहां 3G सर्विस नहीं हो, तो इसी तरह 2G मोड पर चले जाएं, नहीं तो फोन 3G सिग्नल खोजने में बैट्री खर्च करता रहेगा।

- फालतू ऐप्स से बचें

आज-कल ऐप्स की भरमार है और वह भी फ्री, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बिना सोचे-समझे ऐप्स डाउनलोड करते रहें। काम के ऐप्स ही डाउनलोड करें और अगर आपको लगता है कि कुछ ऐप्स का इस्तेमाल अब आपने बंद कर दिया है तो उन्हें फोन से हटा दें। डाउनलोड किए गैरजरूरी ऐप्स अनइंस्टॉल करना आसान है, लेकिन उन बेकार ऐप्स का क्या करें, जो फोन में पहले से मौजूद थे, लेकिन आप कभी इस्तेमाल नहीं करते। ऐंड्रॉयड 4.0 और ऊपर के वर्जन में ऐप को डिसैबल करने की सुविधा है : Settings-Application Manager-All पर जाएं। जिन ऐप्स को आप कभी इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें खोलें और Disable करने का बटन दबाएं। अगर Disable करने का ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो पहले उसके सारे अपडेट को अनइंस्टॉल करें। इसके बाद फिर से Disable करने की कोशिश करें। जिन सर्विस को आप नहीं समझ पा रहे हैं, उन्हें Disable न करें, वर्ना फोन में गड़बड़ हो सकती है।

- ठीक से बंद करें

होम बटन दबाने से ऐप्स बंद नहीं होते, वे सिर्फ बैकग्रांउड में चले जाते हैं और बैटरी खर्च करते रहते हैं। ऐप्स को बंद करने के लिए तब तक बैक बटन दबाते रहें, जब तक कि ऐप से बाहर न निकल जाएं। या फिर Exit बटन का इस्तेमाल करें।

- ऑटो अपडेट नहीं

ऐंड्रॉयड फोन के तमाम ऐप आए दिन अपडेट होते रहते हैं। ऐसे अपडेट बैटरी और डेटा दोनों के लिए भारी पड़ते हैं। ऑटो अपडेट ऑफ करने के लिए ( Menu-Play Store-Settings-Autoupdate apps) में जाएं और इसे Do not auto update पर सेट करें।

- बुकमार्क्स का इस्तेमाल

कभी ध्यान दिया है कि आपके फोन में कितनी सर्विसेज़ लगातार चलती रहती हैं यानी सिंक होती रहती हैं? फेसबुक, ट्विटर, जीमेल, ऑफिस मेल, गूगल प्लस... ये सब बैटरी भी खर्च करती हैं और डेटा भी। हो सके तो फेसबुक और तमाम ऐसी चीजों के लिए ऐप्स डाउनलोड के बजाय ब्राउजर में बुकमार्क्स बनाकर इस्तेमाल करें।

(हमने यहां सेटिंग्स बदलने के जो तरीके दिए हैं, वह ऐंड्रॉयड फोन के लिए है। ऐंड्रॉयड फोन में भी अलग-अलग वर्जन मौजूद हैं इसलिए हो सकता है कि आपके स्मार्टफोन में इन सभी प्रोसेस का तरीका थोड़ा अलग हो।)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...