सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
मंगलवार, 10 सितंबर 2013
ऑनलाइन मुफ्त किताबें पढ़ें और downlode करें
इन्टरनेट पर आज ऐसी कोई चीज नहीं, जो ना मिलती हो. यहाँ खेलकूद से लेकर ज्ञान-विज्ञान के ढेरों चीजें और जानकारियां उपलब्ध है. यहाँ आप अपनी मनपसंद पुस्तकों को भी पढ़ सकते हैं और उसे downlode भी कर सकते हैं. मैं पहले भी मुफ्त में किताबों को पढने के बारे में पोस्ट लिखा था (उस लेख को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे.) आज मैं दुबारा से आप लोगों के लिए इन्टरनेट की दुनिया से कुछ ज्ञानवर्धक व उपयोगी वेबसाइट लेकर आया हूँ, जो आपके किताब पढने के शौक को पूरा करेगा. यहाँ ना सिर्फ आपको हर प्रकार की उपयोगी किताब ऑनलाइन पढने को मिलेगी बल्कि आप उसे downlode भी कर सकते हैं. और अपने इ-लाइब्रेरी के स्पेस को बढ़ा सकते हैं. अगर आप पुस्तकों को घर पर मंगाना चाहते हैं, तो वह सुविधा भी यहाँ पर आपको मिलेगा.
आपको यहाँ पर लगभग प्रत्येक भारतीय लेखकों के किताब मौजूद है. अगर आप सिर्फ किताब ही नहीं बल्कि विडियो को भी देखना चाहते हैं तो वह भी आपको यहाँ पर मिलेगा. तो फिर देर किस बात की, नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कीजिये और पहुँच जाईये किताबों की अनोखी दुनिया में.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..