सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
गुरुवार, 5 सितंबर 2013
भारी-भरकम फाइलें चुटकियों में करें डाउनलोड
इंटरनेट पर छोटी साइज़ की फाइल जो की KB में होती है अक्सर तुरंत downlode हो जाती है लेकिन जिस फाइल का साइज़ कुछ MB में होता है तो उसे downlode होने में काफी समय लगता है. बड़ी फाइल्स को डाउनलोड करना तब मुश्किल हो जाता है, जब इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड कम हो या वह बार-बार डिसकनेक्ट हो। जब आप कोई फाइल डाउनलोड करते हैं तो अक्सर वह लगभग आखिर में आकर इंटरनेट कनेक्शन टूट जाता है। आजकल इन्टरनेट पर डाउनलोड मैनेजमेंट के काम आने वाले कई अच्छे सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं, जो डाउनलोड्स की समस्या को हल करते हैं, बल्कि डाउनलोडिंग की स्पीड भी कई गुना बढ़ा देते हैं। वो भी फ्री में. आज मैं ऐसे ही कुछ सॉफ्टवेयर्स के बारे में जानकारी दे रहा हूँ, साथ ही उसे downlode करने का लिंक भी.
2. Flashget.com- यह डाउनलोड की जाने वाली फाइल्स को कई टुकड़ों में बांटकर एक साथ कई डाउनलोड प्रोसेस शुरू कर देता है। यह टेक्निक आपको अपने इंटरनेट कनेक्शन की अधिकतम स्पीड का इस्तेमाल करने में मदद करती है। downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..