सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

शुक्रवार, 26 सितंबर 2014

10 नवरात्र स्पेशल ऐप्स

नवरात्र का पर्व शुरू हो गया है . मां दुर्गा की पूजा और अराधना के लिए अब सिर्फ CD या कैसेट पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जिनमे नवरात्र पूजा की विधि बताई गई है, तो कुछ में नवरात्र में फलाहारी खाना कैसे बनाया जाए, इसकी रेसिपी। कुछ ऐप्स मां दुर्गा के लाइव वालपेपर्स भी दिखाते हैं। आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ ऐसे ही 5 मोबाइल apps के बारे में.

रविवार, 21 सितंबर 2014

हसें और हसाएं

आज के इस फ़ास्ट लाइफ में हर कोई तकनीक से जुड़ा है. दिनभर इसी तकनीक के जरिये हम हजारों काम पूरा करते हैं. जानकारों का कहना है की इस तकनिकी दुनिया में लोगों में स्ट्रेस बढ़ता जा रहा है. लोग परेशान रहने लगे हैं. लेकिन मैं कहता हूँ की  ढूंढकर देखिए, यहां भी हंसी-मजाक और मस्ती की भरपूर गुंजाइश है। कैसे और कहाँ यह मैं आपको बता रहा हूँ.

जीमेल को बनायें पावरफुल

जीमेल दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेब - बेस्ड ईमेल सेवा बन गई है. शायद आप भी इसका इस्तेमाल करते हों। लेकिन सीधी - सादी दिखने वाली गूगल की नीति अपने प्रॉडक्ट्स का इंटरफेस साधारण रखने की है। लेकिन आप चाहें तो थोड़ी सी कोशिश कर उसके एडवांस्ड फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं , जो ईमेल से जुड़ी आपकी बहुत सी उलझनों को दूर कर देंगे.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...