सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

बिना इन्टरनेट दोस्तों से करें चैटिंग

इन्टरनेट की दुनिया में क्या नहीं हो सकता है. लोग एक देश से दुसरे देश घर बैठे ही chat के द्वारा अपने मित्रों से बात कर लेते हैं. लेकिन मैं यहाँ पर आपको बिना किसी Softwere के command prompt की मदद से और बिना इन्‍टरनेट के भी चैटिंग (Chating) करने के ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहा हूँ. आश्चर्य हुआ ना, की बिना इन्टरनेट के कैसे chating होगी..मुझे भी हुआ था, जब मैंने ऐसा होते अपनी आँखों से देखा था. लेकिन केवल एक नेटवर्क (Network) के अन्‍दर। इसके लिये आपको कुछ स्‍टैप फॉलो करने होगें: सबसे पहले आपको Notped खोलकर यह कोड पेस्‍ट करना होगा

@echo off
:A
Cls
echo MYMESSENGER
set /p n=UserIP:
set /p m=Message:
net send %n% %m%
Pause
Goto A

अब इस फाइल को सेव करें, लेकिन ध्‍यान रखें जब इस फाइल को सेव करें, जो फाइल का जो भी नाम दें उसके पीछे .bat अवश्‍य लगा दें। उदाहरण के लिये RAVIMESSENGER.bat के नाम से सेव करें। इसके बाद अब इस फाइल को ओपन कीजिये, फाइल ओपन करते ही आपको यहाँ पर  UserIP लिखा आयेगा, वहॉ अपने दोस्‍त का IP लिख दीजिये, और एन्‍टर कर दीजिये, अब Message में अपना मैसेज टाइप कर एन्‍टर कर दीजिये आपका मैसेज आपके दोस्‍त के पास पहॅुच जायेगा।
लेकिन यहॉ एक परेशानी है, जिन लोगों को अपना  IP Address नहीं पता वह इसे कैसे पता करें, बहुत आसान है, विण्‍डोज XP में रन कमाण्‍ड खोलिये और विण्‍डोज 7 में स्‍टार्ट बटन की सर्च कमाण्‍ड में CMD टाइप कर दीजिये या सीधे सीधे command prompt खोलकर वहॉ ipconfig टाइप कर एन्‍टर कर दीजिये। इससे आपका IP Address यानी इन्‍टरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस पता चल जायेगा।
अगर आपको यह पता करना है कि आपके नेटवर्क से कौन कौन से  IP Address जुडे हुए हैं तो यह भी बहुत आसान है बस command prompt खोलिये और arp -a टाइप कर एन्‍टर कर दीजिये, तो इससे आपको यह पता चल जायेगा कि आपके नेटवर्क से कितने सिस्‍टम जुडे हुए हैं, और उनका IP Address पता चल आयेगा। जिससे आप उनसे आसानी से चैक कर सकते हैं।

1 टिप्पणी:

  1. aapka blog pada baut accha laga. kahi nayi cheeje sikhne ko mili..lekin sir jab hm ip adress se message bhejenge to uski renj kitni hogi and us tak yeh message kese pahunchega..i mean vo mere message ko kese pad payega....my email id hiteshrathi220@gmail.com and number 9001580931 yeh number whatsapp pe bhi he plz sir help me

    जवाब देंहटाएं

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...