सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सोमवार, 27 जनवरी 2014

YOUTUBE ब्लॉक है, तो क्या हुआ?

आज के इस कॉर्पोरेट कल्चर की दुनिया में हर कार्य इन्टरनेट के माध्यम से पूरा करने का लोगों के बीच होड़ मचा हुआ है. आज अधिकतर कॉर्पोरेट ऑफिस में एडमिनिस्ट्रेटर की तरफ से अपने एम्प्लोयी को इन्टरनेट पर सिर्फ उतनी ही वेबसाइट को खोलने की इजाजत दी जाती है, जितना की उस कंपनी के लिए उपयोगी है, बाकी साईट को एडमिनिस्ट्रेटर बंद कर देता है या फिर ब्लाक (अपने लॉक मोबाइल को अनलॉक करें). youtube आज के इन्टरनेट की दुनिया में मनोरंजन का एक बेहतरीन आप्शन बन गया है. youtube पर हम हर तरह के विडियो को बिना कोई फीस दिए देख सकते हैं, लेकिन अगर आपकी कंपनी ने youtube को बंद कर दिया हो तो आपके लिए विडियो देखना मुश्किल हो सकता है. मैं आज आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहा हूँ, जिसके द्वारा आप बिना परेशानी के youtube को खोल कर देख सकते हैं. 

गुरुवार, 23 जनवरी 2014

बिना अपना ईमेल खोले दूसरों को ईमेल भेजें इस ट्रिक से

आज के इस इन्टरनेट रूपी डाकिये ने हमें अपनों के चिठ्ठी और सन्देश मिलने में लगने वाली देरी से बिलकुल मुक्त कर दिया है. बस यहाँ अपना ईमेल खोला, सन्देश लिखा और फोटो attach किया और Send बटन दबाते ही मैसेज हमारे अपनों के पास पहुँच जाता है. न कोई विशेष खर्च और ना ही कोई लम्बा इन्तजार. लेकिन मैसेज और मेल भेजने के लिए हम सभी के पास अपना एक ईमेल id होना बहुत जरुरी होता है. फिर अपने ईमेल id को ओपन करने के बाद उसके कंपोज़ सेक्शन में जाकर हमें अपना मैसेज टाइप करना पड़ता है. और अगर मैसेज के साथ-साथ कोई फोटो या कोई डॉक्यूमेंट भी किसी को भेजना पड़े तो इसके लिए हमें उस फोटो या डॉक्यूमेंट को अपने ईमेल में attach करना पड़ता है. तब कहीं जाकर उस फाइल को किसी और के ईमेल पर भेज सकते हैं. हर ईमेल भेजने वाली वेबसाइट में फाइल attach करने का एक निश्चित साइज़ होता है. अगर उस साइज़ से बड़ा कोई फाइल भेजना हो तो थोड़ी परेशानी हो जाती है. 

मंगलवार, 21 जनवरी 2014

इन्टरनेट स्पीड पता करने के ये हैं पांच तरीके

 अपने इंटरनेट स्पीड की जांच कैसे करते हैं आप? कई लोग वेब पेज लोड होने में लगने वाले समय से स्पीड का अनुमान लगाते हैं तो कई यू-ट्यूब पर वीडियों की बफ़र स्पीड से इसका अंदाज़ा लगाते हैं। लेकिन इंटरनेट पर ही कई ऐसी वेबसाइट मौजूद है जो आपकी इंटरनेट कनेक्टिविटी की जांच कर कुछ ही सेकंड्स में बता सकती है कि आपकी मौजूदा अनुमानित इंटरनेट स्पीड कितनी है। अलग-अलग दिन कई बार स्पीड जांचकर आप अपनी औसत बैंडविथ जान सकते हैं। दरअसल ये वेबसाइटें आपके कंप्यूटर से अपने सर्वर तक कुछ डेटा भेजती है और उसमें लगने वाले समय को अंकित करती है। डेटा भेजने और सर्वर से जवाब आने के बीच लगने वाले समय से स्पीड का पता लगाया जाता है। इंटरनेट कंपनियों की तरफ़ से किए जाने वाले स्पीड के दावों को भी परखने में ये वेब टूल्स काफ़ी कारगर साबित हो सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि इन में से ज्यादातर वेबसाइटें उपयोग के लिए कोई शुल्क नहीं लेतीं। तो लीजिए पेश है इंटरनेट स्पीड जांचने के पांच रास्ते:-

रविवार, 12 जनवरी 2014

पासवर्ड तोड़ने का यह तरीका भी है

 कम्प्यूटर की दुनिया बड़ी अजीब होती है। कभी तो लगता है बड़े से बड़ा काम आसानी से कर देंगे और कभी एक छोटी सी मुश्किल बड़ी परेशानी सी लगती है। सिक्योरिटी के मामले में हम काफी तेज रहते हैं। आखिर डाटा चाहें कैसा भी हो उसे सिक्योर करना जरूरी है। कम्प्यूटर पर अपना डाटा सिक्योर करने के लिए सबसे आसान तरीका होता है कम्प्यूटर पर अपना खास पासवर्ड लगाकर। हर किसी के सिस्टम पर पासवर्ड लगा होता है। लोग अपने सिस्टम को और सुरक्षित बनाने के लिए कई रास्ते अपनाते हैं। कई बार आप अपने सिस्टम पर कई सारे लॉगइन आईडी बना लेते हैं। इन लॉगइन आईडी को अपनी सुविधा के लिए बनाया जाता है, लेकिन कई बार हम खुद ही इनका पासवर्ड भूल जाते हैं। मैं आपको बताने जा रहा हूँ कम्प्यूटर से पासवर्ड हटाने के अलग-अलग तरीके।

गुरुवार, 9 जनवरी 2014

अपने-आपको नेट की दुनिया से करें DELETE

 आज हम इन्टरनेट पर कई काम करते हैं. रोज अपनी जरूरतों और जानकारियों के लिए ढेर सारी वेबसाइट को ओपन करते हैं. कुछ तो बिना किसी परेशानी और बिना कोई जानकारी लिए अपने साईट को यूज़ करने के लिए दे देते हैं. लेकिन कुछ वेबसाइट हमसे हमारी डिटेल लेकर ही आगे बढ़ने का रास्ता देती हैं. अगर हम एक बार भी अपनी जानकारी ऑनलाइन कर देते हैं तो आपकी उस जानकारी को कई वेबसाइट by डिफ़ॉल्ट ही यूज़ कर लेता है. जब आप नयी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो जॉब देने वाली साईट आपकी personnal जानकारी लेकर आपको परखती हैं. इस वजह से या किसी और वजह से अगर आप अपनी ऑनलाइन मौजूदगी को डिलीट करना या सुधारना चाहते हैं, तो मैं यहाँ पर आपको कुछ  आसान तरीके बता रहा हूँ.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...