सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

गुरुवार, 26 सितंबर 2013

हर काम के लिए शुभदिन यहाँ से

Image Source - www.drikpanchang.com

  कैलेंडर के बिना हम लोगों के दिनचर्या और रूटीन सबकुछ अधूरा सा रहता है. किसी भी चीज की प्लानिंग करने से पहले हम लोग कैलेंडर में तारीख देखकर शुभ दिन और समय निर्धारित करते हैं. हिन्दू धर्म में तो कैलेंडर और पंचांग का बहुत अधिक महत्व है. कोई भी नया काम शुरू करने से पहले हम लोग पंचांग देख कर शुभ मुहूर्त निश्चित करते हैं और उसी के हिसाब से अपना नया काम शुरू करते हैं. हिन्दू धर्म में बच्चे के जन्म से लेकर उसके विवाह होने तक के सारे काम पंचांग देख कर ही किया जाता है. ऐसे में पंचांग के लिए लोग किसी ज्योतिष और पंडित के पास जाते हैं. पर मेरे द्वारा दिए हुए इस साईट पर आप बिना किसी ज्योतिष और पंडित के ही किसी भी नए काम के लिए शुभ दिन और समय खुद देख सकते हैं. यहाँ पर आप विभिन्न हिन्दू पर्व-त्योहारों की तिथि और ग्रह-नक्षत्र की स्थिति भी देख सकते है.

इस साईट पर आप भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रो के पर्व- त्योहारों को वहां की ही भाषा में देख सकते हैं. भगवतगीता, श्लोक, स्तोर्त्र downlode कर सकते हैं. इसके अलावा सप्ताह और माह के व्रत-उपवास आदि की भी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इतना ही नहीं हिन्दू देवी-देवताओं के वालपपेर और एनिमेटेड थीम भी downlode कर सकते हैं. मैंने अपने इस पोस्ट डिस्प्ले में उसी साईट से बाल हनुमान की एक तस्वीर लगाई है, जिसे आप ऊपर देख रहे हैं. तो फिर देर किस लिए. साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...