सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

सर्च करने के 13 आसान तरीके

गूगल पर सर्च करना अब कोई टेढ़ी खीर नहीं रही. लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है जब मनचाही चीज की तलाश में आपका काफी समय बर्बाद हो जाता है. गूगल पर सर्च करने के कई शॉर्टकर्ट और चालाक रास्ते भी हैं, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि आप क्या सर्च कर रहे हैं. आपको बताते हैं सबसे कारगर 13 तरीके, जिन्हें इस्तेमाल करके आप गूगल सर्च के मास्टर बन सकते हैं.

अपने कंप्यूटर से चलायें अपना स्मार्ट फ़ोन

शायद आपने भी कभी सोचा ही होगा कि कैसे अपने पर्सनल कम्प्यूटर से अपने स्मार्टफोन को चलाएं करें। आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे अपने पर्सनल कम्प्यूटर से आप अपना स्मार्टफोन यूज कर सकते हैं। मतलब बिलकुल साफ है कि आप इस तरीके से कम्प्यूटर से अपने  स्मार्टफोन के कैमरा, फोटोज, कॉन्टेक्स्ट, मैसेज, कॉल लॉग्स देख सकते हैं और फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं। कम्प्यूटर से स्मार्टफोन चलाने का सीधा अर्थ यह है कि आप बिना फोन को हाथ लगाए अपने पीसी से ही व्हाट् सएप मैसेज का जवाब दे भी सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे होगा यह कमाल ...

अपने वेब ब्राउज़र को बनायें बेहतर

इंटरनेट पर जाने के लिए जिस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं उसे ब्राउजर कहते हैं। मिसाल के तौर पर मोजिला, क्रोम, और एक्सप्लोरर। इन ब्राउजर्स की ताकत को बढ़ाने के लिए खास प्रोग्राम इंस्टॉल कर सकते हैं जिन्हें एक्सटेंशन कहते हैं। इन एक्सटेंशन को इनस्टॉल करने के बाद ब्राउज़र की ताकत कई गुना बढ़ जाती है. इन्हें इंस्टॉल करने के तरीके और फायदे के बारे में मैं आज बता रहा हूँ.

गुरुवार, 27 नवंबर 2014

वीडियो से बनायें एनीमेटेड GIF इमेज

आपने ऎसी बहुत सी इमेजेज देखी होंगी जो होती तो इमेज ही है लेकिन वीडियो की तरह उसमें चलते फिरते दृश्य खाई देते हैं। ऎसी वीडियो वाली जिफ इमेज बनाना बेहद ही आसान है इसके लिए आपको सिर्फ एक छोटा सा काम करना है और कुछ ही क्षणों में आपकी एनीमेटेड जिफ इमेज तैयार हो जाएगी।

गुरुवार, 6 नवंबर 2014

विदेशी Whatsapp को ना इंडियन Telegram को हाँ

 पीएम मोदी ने  Made in india का नारा दिया है। आइए पहल करें अमेरिकन एप WhatsApp की जगह इंडियन TELEGRAM को अपनाएं। आखिर यह पहला भारतीय सोशल मीडिया एप है। चीनियों ने WhatsApp को ठुकरा कर मेड इन चाइना WeChat को अपनाया है, तो आखिर हम पहल कब करेंगे? Whats App एक साल इस्तेमाल करो और बंद करो उसकी एक सालकी कीमत 56 रुपये है भारत में कुल 20 करोड़ भारतीय Whats App इस्तेमाल करते है तो  20 करोड  × 56 रुपये =  1120 करोड रुपये भारत के बाहर जानेवाला है  जानकारी के लिए कृपया ये  Message सबको बताइए और TELEGRAM डाउनलोड करो।।।

शनिवार, 1 नवंबर 2014

अपने स्लो कम्प्यूटर को बनाये फास्ट

 पीसी के स्लो होने पर काम में परेशानी आना लाजमी है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड  में डॉक्युमेंट्स डिजाइन करने हों या फिर VLC मीडिया प्लेयर में मूवीज  देखनी हो, अगर किसी का सिस्टम स्लो है तो आम तौर पर लोगों को चिढ़ होने  लगती है। ऐसे में कई बार कम्प्यूटर फॉर्मेट करना पड़ता है। कई बार कुछ  आसान सी टिप्स फॉलो करके अपने सिस्टम की स्पीड को बूस्ट किया जा सकता है। मैंने पहले भी कंप्यूटर की स्पीड बढाने के लिए कई पोस्ट लिखा है. (मेरी पिछली पोस्ट को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.) आज मैं फिर से कुछ ट्रिक्स बता रहा हूँ जो सिस्टम की स्पीड बढ़ाने के काम आ सकती हैं।

शनिवार, 18 अक्तूबर 2014

Generic Host Process For Win32 Services के मेसेज को ऐसे हटायें

 
आज आपके सामने मैं उस समस्या का हल लेकर आया हूँ , जिसका सामना अक्सर बहुत से लोगो को हुआ होगा. ये एक की समस्या है जो अक्सर वायरस की वजह से या किसी और वजह से आ जाती है. ये समस्या win32 मेसेज की है Generic Host Process For Win32 Services. जब ये मेसेज आता है तो आपका कंप्यूटर हेंग हो जाता है और आपकी विंडो काम करना बंद कर देती है अक्सर लोग इस समस्या के आने पर अपने कंप्यूटर को फोर्मेट कर देते है लेकिन हर समस्या का हल फोर्मेट करना नहीं होता आज मैं आपको इसी समस्या का हल बता रहा हूँ, जिसे करने के बाद आपकी ये समस्या विंडो को फोर्मेट करे बिना ही ठीक हो जाएगी ये ट्रिक नोटपेड की ट्रिक है

गुरुवार, 16 अक्तूबर 2014

फेसबुक पर कैंडी क्रश रिक्वेस्ट से ऎसे पाएं छुटकारा

कैंडी क्रश..... यह नाम सुनते ही फेसबुक यूजर्स को झल्लाहट पैदा होने लगी है। आजकल यह गेम फेसबुक यूजर्स के लिए एक समस्या बन चुका है। हालांकि समस्या यह गेम नहीं, बल्कि फेसबुक पर इसे खेलने के लिए भेजी जाने वाली रिक्वेस्ट है। आप इस गेम को खेलने के लिए फ्रेंड्स द्वारा भेजी जाने वाली रिक्वेस्ट से इतने परेशान हो चुके हैं कि मन करता है उन्हें अनफ्रेंड कर दिया जाए, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं। क्योंकि हम आपको बता रहे एक ऎसी ट्रिक जिससे फेसबुक पर आने वाली कैंडी क्रश सागा रिक्वेस्ट से न की आपका पीछा छूट जाएगा बल्कि आप इसे चुपके-चुपके यानि अकेले ही इसे खेलने का मजा भी ले सकते हैं।

बुधवार, 15 अक्तूबर 2014

व्हाट्सएप के 5 सीक्रेट टिप्स

Whatsapp! यह नाम आज लोगों की जुबान पर इस कदर चढ़ा हुआ है, जिस तरह कभी ऑरकुट और फेसबुक चढ़ा रहता था. अपने प्रियजनों और दोस्तों को मोबाइल से मोबाइल पर मैसेज भेजना इस Whatsapp ने इस कदर आसान बना दिया है की पलक झपकते ही बढ़ा से बढ़ा फोटो और टेक्स्ट मेसेज उनके पास पहुँच जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं की Whatsapp में कुछ ऐसे फीचर भी है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर हमलोग नहीं करते हैं. ये ऐसे फीचर हैं, जिसे इस्तेमाल में लाकर हम Whatsapp को और भी ज्यादा सेफ, interesting और फ़ास्ट बना सकते हैं. आज मैं आपको Whatsapp के ऐसी ही कुछ सीक्रेट टिप्स के बारे में बता रहा हूँ.

गुरुवार, 9 अक्तूबर 2014

फेसबुक के कुछ सीक्रेट ट्रिक्स

आज इन्टरनेट ने आमलोगों की जिंदगी को एकदम से बहुत प्रभावित किया है. लोगों की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक सबकुछ इन्टरनेट के जद में आ गया है. इस काम में सोशल नेटवर्किंग साइट्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है. फेसबुक और ट्विटर ने तो इसमें जैसे क्रांति ही ला दी है. फेसबुक अगर अपनी चीजों को शेयर करने का माध्यम बन लोगों को एक-दुसरे से जोड़ रहा है तो, वहीँ इसके कारण लोगों को कुछ परेशानी भी उठाना पड़ रहा है. बार-बार के फेसबुक रिमाइंडर और दोस्तों के द्वारा आपके स्टेटस पर मनचाहा पोस्ट लिखने की आज़ादी से आपको जरुर परेशानी होती होगी. मैं आज आपको इन्हीं सब कुछ परेशानियों को दूर करने का ट्रिक बता रहा हूँ.

शुक्रवार, 26 सितंबर 2014

10 नवरात्र स्पेशल ऐप्स

नवरात्र का पर्व शुरू हो गया है . मां दुर्गा की पूजा और अराधना के लिए अब सिर्फ CD या कैसेट पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जिनमे नवरात्र पूजा की विधि बताई गई है, तो कुछ में नवरात्र में फलाहारी खाना कैसे बनाया जाए, इसकी रेसिपी। कुछ ऐप्स मां दुर्गा के लाइव वालपेपर्स भी दिखाते हैं। आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ ऐसे ही 5 मोबाइल apps के बारे में.

रविवार, 21 सितंबर 2014

हसें और हसाएं

आज के इस फ़ास्ट लाइफ में हर कोई तकनीक से जुड़ा है. दिनभर इसी तकनीक के जरिये हम हजारों काम पूरा करते हैं. जानकारों का कहना है की इस तकनिकी दुनिया में लोगों में स्ट्रेस बढ़ता जा रहा है. लोग परेशान रहने लगे हैं. लेकिन मैं कहता हूँ की  ढूंढकर देखिए, यहां भी हंसी-मजाक और मस्ती की भरपूर गुंजाइश है। कैसे और कहाँ यह मैं आपको बता रहा हूँ.

जीमेल को बनायें पावरफुल

जीमेल दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेब - बेस्ड ईमेल सेवा बन गई है. शायद आप भी इसका इस्तेमाल करते हों। लेकिन सीधी - सादी दिखने वाली गूगल की नीति अपने प्रॉडक्ट्स का इंटरफेस साधारण रखने की है। लेकिन आप चाहें तो थोड़ी सी कोशिश कर उसके एडवांस्ड फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं , जो ईमेल से जुड़ी आपकी बहुत सी उलझनों को दूर कर देंगे.

रविवार, 24 अगस्त 2014

अपने Pen Drive को बनाये अपने कंप्यूटर का Password



 अपने कंप्यूटर को कौन सुरक्षित नहीं रखना चाहता है. हर कोई अपने कंप्यूटर में तरह-तरह के सिक्यूरिटी सिस्टम लगा कर रखता है, ताकि कोई भी उनके कंप्यूटर से कोई भी फाइल चुरा ना सके. इसके लिए लोग अपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगा कर रखते हैं.  मैंने कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के बारे में पहले भी कई पोस्ट लिखा है. (पिछले पोस्ट को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.) मैं आज सॉफ्टवेयर की दुनिया से एक ऐसा ही सॉफ्टवेयर लेकर आया हूँ, जिसके द्वारा आप अपने Pendrive को कंप्यूटर के पासवर्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप अपने Pendrive को Computer में लगायेंगे तो आपका कंप्यूटर काम करने लगेगा, और इसे हटाते ही आपका कंप्यूटर लॉक हो जायेगा.

सोमवार, 18 अगस्त 2014

नोकिया मोबाइल के लिये कुछ काम के ट्रिक्स

  मेरा यह पोस्ट मेरे एक पाठक सुनील जी की समस्या को ध्यान में रख कर मैंने लिखा है.  मोबाइल का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं, लेकिन मोबाइल में आई हुयी समस्या की ओर हमलोग कम ही ध्यान देते हैं. अक्सर हम लोग छोटी-मोटी समस्या को नज़रंदाज़ कर देते हैं. इसका परिणाम यह होता है की अचानक ही एक दिन आपका मोबाइल ठीक से काम करना बंद कर देता है. अक्सर मोबाइल हैंग होने लगता है. मोबाइल के मेमोरी कार्ड में रखा फाइल ओपन नहीं होता है. इन सारी समस्या को दूर करने के लिए आपको यह एक छोटी सी ट्रिक अपनानी होगी.

मंगलवार, 12 अगस्त 2014

FireFox में Hot Deals को कैसे करें Block

Firefox photo firefox-logo_zps57ad240b.png

मैं यह पोस्ट अपने एक रीडर हरि शर्मा की समस्या को ध्यान में रखते हुए लिख रहा हूँ. दरअसल इन्टरनेट चलाने के लिए हम सब किसी न किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, जैसे, Chrome, Firefox, Internet Explorer, Opera etc. इन सब एक्स्प्लोरर में कुछ न कुछ एडवरटाइजिंग के लिए मीनू या लिंक आता ही रहता है. इससे इन्टरनेट चलाते वक्त लोगों को परेशानी होती है. मैं आज firefox में एडवरटाइजिंग को बंद करने का तरीका बता रहा हूँ. 

YOUTUBE के कुछ सीक्रेट ट्रिक्स

 photo youtube_logo_zpsa6ea9cf6.jpg

यूट्यूब इंटरनेट पर मौजूद बेस्ट वीडियो सर्विस है। ये यूजर फ्रेंड्ली है और इस वेबसाइट पर यूजर्स के हिसाब से वीडियोज मिल ही जाते हैं। यूट्यूब का इस्तेमाल वैसे तो आपने कई बार किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है की यूट्यूब वीडियोज के URL में जरा-सा फेरबदल कर कई काम किए जा सकते हैं। मैं आज आपको youtube के कुछ ऐसे ही सीक्रेट के बारे में बता रहा हूँ.

इन Apps से आपका फीचर फोन बन जाएगा स्मार्ट

Smartphones photo smartphones1_zps331457e2.jpgमोबाइल फ़ोन का बाज़ार तेज़ी से ‘स्मार्ट’ हो रहा है, लेकिन फ़ीचर फ़ोन्स इस्तेमाल करने वाले अब भी बहुत हैं। क्या आप जानते हैं कि अपने पुराने फ़ीचर फ़ोन पर भी आप स्मार्टफ़ोन के कुछ मज़े ले सकते हैं?  बात सात ऐप्स की जो 2जी पर चलने वाले आपके फ़ीचर फ़ोन को बना सकते हैं थोड़ा और ‘स्मार्ट’।  मोबाइल पर इंस्टाल किए जाने के बाद बीनू ऐप किसी ऐप ब्राउज़र की तरह काम करता है।  इसमें फ़ेसबुक, ट्विटर और बुक रीडर से लेकर विकीपीडिया, न्यूज़, चैटिंग और मनोरंजन के ऐप्स उपलब्ध हैं। इसमें अपनी भाषा चुनने की भी सुविधा उपलब्ध है।

ऐसे बचें फेसबुक की फालतू नोटिफिकेशन से

12

अगर आप फेसबुक यूजर हैं तो आपको भी ऐप्स इन्वाइट, इवेंट इन्वाइट जैसी नोटिफिकेशन से दो-चार होना पड़ता होगा। रोज किसी न किसी फोटो में खुद को टैग देखकर तंग आ चुके होंगे या फिर आप बार-बार आने वाली नोटिफिकेशन से पीछा छुड़ाना चाहते हैं। इसके लिए आप फेसबुक के ब्‍लॉक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर के जर‌िए आप फेसबुक पर उसको भी ब्‍लॉक कर सकते हैं जिससे आप तंग हैं या जिसको फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में शामिल नहीं करना चाहते हैं। 

शुक्रवार, 25 जुलाई 2014

आओ जाने मेमोरी कार्ड को

फ़्लैश मेमरी कार्ड या सॉलिड स्टेट फ्लैश मेमरी डेटा स्टॉरेज जैसे नामों से जाना जाने वाला मेमरी कार्ड डिजिटल कॉन्टेंट को इकट्ठा करके रखने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होती है। आज-कल इसका इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन्स, डिजिटल कैमरा, म्यूज़िक प्लेयर और विडियो गेम जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है। इसमें दर्ज़ हुई डिजिटल जानकारियां मिटाई जा सकती हैं, दोबारा डाली जा सकती हैं और उनमें जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं। 

शुक्रवार, 18 जुलाई 2014

कैसे दाखिल करें RTI

RTI का नाम सुना है आपने? सूचना का अधिकार। कभी कोई RTI फाइल की है? मन में तो आया होगा, फिर सोचा होगा पता नहीं क्या होगा, कैसे होगा। इसलिए नहीं किया। यह सुस्ती ठीक नहीं। सूचना का अधिकार आपकी ताकत है। इसका इस्तेमाल कीजिए। आइए, आपको बताते हैं कि यह कितना आसान है।


क्या आप जानते हैं कि सूचना का अधिकार है क्या? इस अधिकार के तहत किसी भी नागरिक को किसी भी सार्वजनिक संस्थान से ऐसी सूचना मांगने का अधिकार है जो उस संस्थान के पास उपलब्ध हो। कोई भी नागरिक उस संस्थान के पास उपलब्ध कागजात, फाइल्स, दस्तावेज, रिकॉर्ड आदि देख सकता है, उनकी कॉपी ले सकता है। ऐसी कोई भी सूचना जिसे संसद या विधानमंडल को देने से इनकार नहीं किया जा सकता, वह किसी भी नागरिक को मिल सकती है। अब सवाल उठता है कि सूचना पाने के लिए अप्लाई कैसे करें।

गुरुवार, 10 जुलाई 2014

ऐसे सेव कर सकते हैं किसी भी स्मार्टफोन का बैकअप डाटा

 मोबाइल हो या कम्प्यूटर दोनों में ही सबसे जरूरी होती हैं फाइल्स। कभी-कभी वायरस लगने की वजह से यह करप्ट भी हो जाता है। लैपटॉप या पीसी में रखी फाइल्स का बैकअप तो हम लोग आसानी से रख लेते हैं लेकिन, जब बात स्मार्टफोन की हो तो सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर इसका डाटा कैसे बचाया जाए। स्मार्टफोन का डाटा अगर बैकअप के रूप में आपके पास सेव हो तो उसके कई फायदे होंगे। फोन कहीं गिर जाए, या फिर वायरस के कारण उसमें रखा सारा डाटा करप्ट हो जाए तो बैकअप में रखी फाइल्स से आपका काम रुकेगा नहीं। मैं आज आपको बताने जा रहा है एंड्रॉइड और ios स्मार्टफोन का बैकअप लेने की कुछ आसान ट्रिक्स।

शनिवार, 14 जून 2014

Android Mobile के लिए कुछ बेस्ट गेम्स

 अगर आपसे पूछा जाए की आपका फेवरेट टाइम पास क्या है तो शायद आप कहेंगे गाने सुनना, मूवी देखना, किताब पढ़ना या फिर घूमना या और भी बहुत कुछ, लेकिन आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें टाइम पास के लिए वीडियो गेम्स खेलना बहुत पसंद है। पहले गर्मी की छुट्टियों में बच्चे टीवी सेट्स पर वीडियो गेमिंग सीडीज की मदद से मारियो खेला करते थे। अब इसकी जगह कैंडी क्रश और ड्रैगन ऐज जैसे वीडियो गेम्स ने ले ली है जो स्मार्टफोन में खेले जा सकते हैं। एंड्रॉइड डेवलपर्स ने ऐसे कई वीडियो गेम्स बनाए हैं जो यूजर्स को घंटों तक बिना बोर हुए बिजी रख सकते हैं।

Trickinhindi "MERA TRICK" का मोबाइल Apps आपके लिए


  मैंने जब अपना यह ब्लॉग बनाया था तो यह कभी नहीं सोचा था की मेरा ब्लॉग के पाठकों की संख्या कभी भी 50000 के पास पहुँच जायेगी. पर आप सभी के प्यार और सहयोग से आज Mera Trick यानी Trickinhindi.blogspot.in के पाठकों की संख्या 65000 के पार पहुँच चुकी है, और रोज बढती ही जा रही है. मैं अपने पाठकों की सुविधा के लिए लगातार अपने वेबसाइट का एक मोबाइल एप्लीकेशन बनाने की कोशिश में लगा था, ताकि मेरे इस वेबसाइट को लोग अपने स्मार्ट फ़ोन पर भी पढ़ सके. इसके लिए मैंने एक Android Apps बनाया है,

शुक्रवार, 6 जून 2014

कहीं से भी कंट्रोल करें अपना कंप्यूटर और स्मार्टफोन


 हो सकता है, कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ हो। आपके कंप्यूटर में कोई खास सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने या थोड़ी जटिल किस्म की सेटिंग्स करने आया कंप्यूटर इंजिनियर फोन पर अपने सीनियर से बात करता है और आप देखते हैं कि वह कंप्यूटर पर एक नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करता है, जिसके बाद आपके कंप्यूटर का कंट्रोल दूर से ही उसका सीनियर करने लगता है। थोड़ी देर में वह खुद ज़रूरी सेटिंग्स कर देता है और आपका काम हो गया। वास्तव में यह संभव होता है टीमव्यूअर सॉफ्टवेयर की मदद से।

रविवार, 1 जून 2014

वक्त को बनाइए गुलाम

वक्त के साथ चलना है तो हर काम में वक्त की बचत करनी ही होगी। मोबाइल ऐप इस मामले में बड़े काम की चीज है। आज मोबाइल की दुनिया में हजारों एप्प मार्किट में मिलते हैं. लेकिन हमारे लिए यह तय करना मुस्किल हो जाता है की इतने सारे एप्प में हमारे काम की कितने एप्प हैं.  इस परेशानी को दूर करने के लिए trickinhindi आपको बता रहा है कुछ चुनिन्दा apps के बारे में.

रविवार, 11 मई 2014

अपना वंशवृक्ष बनाये इस ट्रिक से


 अपने पूर्वजों के बारे में जानने की इच्छा किसे नहीं होती है. अपने दादा-दादी, नाना-नानी का नाम तो लगभग सभी लोग जानते हैं, लेकिन उनके पहले के लोगों के बारे में नहीं जान पाते हैं. यहाँ तक की अपने परिवार से जुड़े और भी लोगों के बारे में, रिलेशन के बारे में नहीं जान पाते हैं. मम्मी-पापा से पूछने पर वो लोग भी एक एक निश्चित लोगों को छोड़कर नहीं बता पाते हैं.  इसका सबसे बड़ा कारण यह है की मैथ के फोर्मुले की तरह इसका कोई हिसाब-किताब रखने वाला नहीं होता है. इन सब लोगों की जानकारियों को रखने के लिए हमें एक ऐसे चार्ट की जरुरत होती है, जिसे देखते ही हम यह जान सके की कौन हमारे रिलेशन में क्या लगते हैं. 

सोमवार, 5 मई 2014

कमायें लाखों Youtube से

 रूपए-पैसे की जरुरत किसे नहीं होती. आज लोगों की भागदौड़, मारामारी सिर्फ पैसों के लिए ही तो होती है. पैसे कमाने का हजारों तरीके होते हैं. सभी लोगों की जरुरत अलग होती है, तो उनके कमाई का जरिया भी अलग होता है. इन्टरनेट पर भी कमाई के कई तरीके होते हैं. लेकिन हम में से कई को यह पता नहीं होता है. हमलोग आज रोज ईमेल, फेसबुक, ट्विटर और youtube पर कई घंटे बिता देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है की youtube से पैसे भी कमाए जा सकते हैं. अब आप पूछेंगे कैसे? इसका तरीका मैं बता रहा हूँ.

बुधवार, 16 अप्रैल 2014

ऐसे बढ़ाएं मोबाइल की बैटरी लाइफ

battery

स्मार्टफोन में करने के लिए बहुत कुछ होता है और इसी वजह से बैटरी जल्दी खत्म हो जाने की समस्या हम सभी के सामने आती है। अगर आपको लगता है कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी टैं बोल जाती है, तो इन तरीकों को आजमा सकते हैं:

कैसे हटाये Whatsapp से लास्ट सीन टाइम?

वॉट्सऐप एक नया ट्रेंड बन चुका है। लोग अपने ऑफिस का काम भले ही एक बार भूल जाएं, लेकिन शायद वॉट्सऐप के मैसेज चेक करना कभी नहीं भूलेंगे। शायद आपको भी ऐसा लगा हो कि कई बार वॉट्सऐप का लास्टसीन फीचर ने आपको फसा दिया है। मैसेज देखने के बाद भी रिप्लाई ना करने के कारण कुछ दोस्त आपसे गुस्सा भी हो सकते हैं। अगर आप वॉट्सऐप के लास्टसीन फीचर को बंद करने की बात सोच रहे हैं और चाहते हैं कि किसी को भी यह पता ना चले की आपने आखिरी बार कब वॉट्सऐप देखा था तो इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो किए जा सकते हैं।

गुरुवार, 27 मार्च 2014

कैसे बदलें सिस्टम का पासवर्ड-

हमलोग अपने मोबाइल और कंप्यूटर में अक्सर पासवर्ड लगा कर रखते हैं, ताकि कोई हमारा डाटा हमारे डिवाइस से ना चुरा लें. लेकिन जरा सोचिये की अगर हम पासवर्ड लगा कर खुद ही पासवर्ड भूल जाये तो क्या हो. फिर तो बिना इंजिनियर का कोई उपाय नहीं. मैं आपको आज कंप्यूटर का पासवर्ड बदलने के कुछ ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस का पासवर्ड आसानी से बदल सकते हैं.

बुधवार, 26 मार्च 2014

बिना माउस के काम करें शॉर्टकट से

 अगर आप कीबोर्ड पर काम करते वक्त बार-बार माउस या टचपैड पर हाथ ले जाना पसंद नहीं करते, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे कीबोर्ड शॉर्टकट्स, जो आपका काम आसान कर देंगे। कीबोर्ड की मदद से हम शॉर्टकट के जरिये तेजी से काम कर सकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की कभी माउस के न होने (खराब होने) पर भी यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी। आगे क्लिक करते जाइए और जानिए...

गुरुवार, 20 मार्च 2014

अपने फ़ोन कॉन्टेक्ट्स का बैकअप करें तैयार

 आपका मोबाइल फ़ोन आपके जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन गया है. अपने दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों तक के फ़ोन नंबर को हमलोग अब किसी डायरी में नोट करने के बजाय उसे अपने मोबाइल फ़ोन में सेव करते हैं और जरुरत पड़ने पर बस एक बटन दबाकर अपने सामने उनके कांटेक्ट नंबर को देख लेते हैं. लेकिन जरा सोचिये की अगर आपका फोन खो गया आप नए फोन पर अपग्रेड कर रहे हैं तो आपके मोबाइल में सेव ढेर सारे नंबरों का क्या होगा? साथ ही कोई भी अपनी मेहनत से तैयार की गई कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट को खोना नहीं चाहता है। ऐसे में अपने कॉन्टैक्ट्स के मल्टीपल बैकअप तैयार रखिए, डिवाइस में भी और क्लाउड पर भी। मैं आज आपको बता रहा हूँ की आप ऐसा किस तरह से कर सकते हैं...

रविवार, 9 मार्च 2014

कंप्यूटर पर चलाइए मोबाइल ऐप्स

 अगर  मोबाइल पर चलने वाले apps कम्प्यूटर पर भी इन्स्टॉल हो जाए तो मजा आ जायेगा. कंप्यूटर पर काम करते हुए ही हम वॉट्सैप, वाइबर, किक मेसेंजर, काकाओ टॉक, लाइन, ब्लैकबरी मेसेंजर और ऐसे ही कई मोबाइल ऐप्स पर आये हुए मेसेज का जवाब कंप्यूटर से ही दे सकते हैं. इसके लिए एक खास ट्रिक है ब्लूस्टैक्स.इसके जरिये हम मोबाइल apps को कंप्यूटर पर चला सकते हैं.

आओ खुद से बनाये कंप्यूटर वायरस

 कंप्यूटर वायरस.... यह नाम सुनते ही हमें अपने कंप्यूटर में रखी फाइलों को सुरक्षित करने का ख्याल आ जाता है. एक वायरस हमें ना जाने कितना नुक्सान पंहुचा सकती है. इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है. कंप्यूटर की सारी फाइल और हमारा जरुरी डॉक्यूमेंट...पलक झपकते ही सब गायब. फिर खोजते रहिये अपना फाइल. परेशानी अलग से. बॉस की डांट फ्री में. फिर कंप्यूटर की रिकवर प्रोसेस में डालिए, तब कहीं जाकर आपकी फाइल आपको वापस मिलती है. क्या आप जानते हैं यह कंप्यूटर वायरस कैसे बनता है. मैं आज आपको कुछ वायरस बनाने का ट्रिक बता रहा हूँ, इसके लिए किसी ख़ास प्रोग्राम की जरुरत नहीं है, बस नोटपैड ही काफी है. (सावधान : इस ट्रिक को आप अपने कंप्यूटर पर ना आजमाए, वर्ना आपकी सारी फाइल डिलीट हो सकती है. इसके लिए www.trickinhindi.blogspot.in यानी की Mera trick किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगा. )

सोमवार, 3 मार्च 2014

अपने फेसबुक पेज को वेबसाइट बनायें

 
इन्टरनेट से जुड़े लोगों के जीवन में इस समय फेसबुक एक मित्र और एक-दुसरे के पास अपनी जानकारियों को पहुचाने का माध्यम बन चूका है. आज फेसबुक पर अरबों लोग जुड़े हुये हैं. फेसबुक को आजकल सभी कम्पनी भी अपने प्रोडक्ट को बेचने का माध्यम बना चुकी है. सभी कंपनियों के प्रोडक्ट से सम्बंधित पेज फेसबुक पर आपको उपलब्ध मिलेंगे. कंपनियों के साथ ही कई लोग भी अपने कार्यों और जानकारियों को फेसबुक पेज के रूप में बनाकर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. अगर आपने भी फेसबुक पर कोई पेज बनाया हो और वो अब बहुत फेमस हो रहा तो उसे आप वेबसाइट में बदलकर और आकर्षक बना सकते हैं. 

बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

क्या आपका एंड्राइड फ़ोन धीमा है ?

आजकल जिसे देखो ऐंड्रॉयड फ़ोन लिए घूमता है. रोज अपने एंड्राइड डिवाइस में नया-नया apps इनस्टॉल कर-करके उसके स्पीड के साथ छेड़खानी कर मोबाइल को धीमा कर लेता है. लेकिन एंड्राइड के साथ एक अच्छी बात यह है कि इसे आप जितना चाहें अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। अगर आपको कोई चीज पसंद नहीं है, तो उसे बदला जा सकता है। अपने डिवाइस को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने का एक आसान तरीका लॉन्चर है। लॉन्चर्स धीमे डिवाइस की स्पीड बढ़ाने या फॉन्ट और आइकन बड़े करने जैसे काम भी कर सकते हैं। मैं यहाँ पर ऐसे ही कुछ louncher apps के बारे में बताने जा रहा हूँ. 

रविवार, 16 फ़रवरी 2014

Virus को पहचान कर उसे डिलीट करें

 इस बार नया पोस्ट लिखने में मुझे काफी दिनों का समय लग गया. क्योंकि मेरा कंप्यूटर कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और मैं भी. मेरा इलाज तो डॉक्टर ने कर दिया लेकिन कंप्यूटर को ठीक होने में थोडा ज्यादा समय लग गया. कंप्यूटर में अचानक वायरस आ जाने से मुझे बहुत परेशानी उठाना पड़ा. आज कल के वायरस भी बहुत एडवांस्ड हो गए हैं. तरह-तरह के नाम और इमेज के रूप में सामने आते हैं, पहचानने में बहुत परेशानी होती है. और अगर यह पहचान में ना आये तो समझिये हुआ बेडा गर्क. मैं आपको आज कंप्यूटर में वायरस को पहचानने का तरीका बता रहा हूँ, ताकि मेरी तरह आप भी परेशान न हो. साथ ही फ्री में एंटीवायरस डाउनलोड करने का वेबसाइट भी दे रहा हूँ.

सोमवार, 27 जनवरी 2014

YOUTUBE ब्लॉक है, तो क्या हुआ?

आज के इस कॉर्पोरेट कल्चर की दुनिया में हर कार्य इन्टरनेट के माध्यम से पूरा करने का लोगों के बीच होड़ मचा हुआ है. आज अधिकतर कॉर्पोरेट ऑफिस में एडमिनिस्ट्रेटर की तरफ से अपने एम्प्लोयी को इन्टरनेट पर सिर्फ उतनी ही वेबसाइट को खोलने की इजाजत दी जाती है, जितना की उस कंपनी के लिए उपयोगी है, बाकी साईट को एडमिनिस्ट्रेटर बंद कर देता है या फिर ब्लाक (अपने लॉक मोबाइल को अनलॉक करें). youtube आज के इन्टरनेट की दुनिया में मनोरंजन का एक बेहतरीन आप्शन बन गया है. youtube पर हम हर तरह के विडियो को बिना कोई फीस दिए देख सकते हैं, लेकिन अगर आपकी कंपनी ने youtube को बंद कर दिया हो तो आपके लिए विडियो देखना मुश्किल हो सकता है. मैं आज आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहा हूँ, जिसके द्वारा आप बिना परेशानी के youtube को खोल कर देख सकते हैं. 

गुरुवार, 23 जनवरी 2014

बिना अपना ईमेल खोले दूसरों को ईमेल भेजें इस ट्रिक से

आज के इस इन्टरनेट रूपी डाकिये ने हमें अपनों के चिठ्ठी और सन्देश मिलने में लगने वाली देरी से बिलकुल मुक्त कर दिया है. बस यहाँ अपना ईमेल खोला, सन्देश लिखा और फोटो attach किया और Send बटन दबाते ही मैसेज हमारे अपनों के पास पहुँच जाता है. न कोई विशेष खर्च और ना ही कोई लम्बा इन्तजार. लेकिन मैसेज और मेल भेजने के लिए हम सभी के पास अपना एक ईमेल id होना बहुत जरुरी होता है. फिर अपने ईमेल id को ओपन करने के बाद उसके कंपोज़ सेक्शन में जाकर हमें अपना मैसेज टाइप करना पड़ता है. और अगर मैसेज के साथ-साथ कोई फोटो या कोई डॉक्यूमेंट भी किसी को भेजना पड़े तो इसके लिए हमें उस फोटो या डॉक्यूमेंट को अपने ईमेल में attach करना पड़ता है. तब कहीं जाकर उस फाइल को किसी और के ईमेल पर भेज सकते हैं. हर ईमेल भेजने वाली वेबसाइट में फाइल attach करने का एक निश्चित साइज़ होता है. अगर उस साइज़ से बड़ा कोई फाइल भेजना हो तो थोड़ी परेशानी हो जाती है. 

मंगलवार, 21 जनवरी 2014

इन्टरनेट स्पीड पता करने के ये हैं पांच तरीके

 अपने इंटरनेट स्पीड की जांच कैसे करते हैं आप? कई लोग वेब पेज लोड होने में लगने वाले समय से स्पीड का अनुमान लगाते हैं तो कई यू-ट्यूब पर वीडियों की बफ़र स्पीड से इसका अंदाज़ा लगाते हैं। लेकिन इंटरनेट पर ही कई ऐसी वेबसाइट मौजूद है जो आपकी इंटरनेट कनेक्टिविटी की जांच कर कुछ ही सेकंड्स में बता सकती है कि आपकी मौजूदा अनुमानित इंटरनेट स्पीड कितनी है। अलग-अलग दिन कई बार स्पीड जांचकर आप अपनी औसत बैंडविथ जान सकते हैं। दरअसल ये वेबसाइटें आपके कंप्यूटर से अपने सर्वर तक कुछ डेटा भेजती है और उसमें लगने वाले समय को अंकित करती है। डेटा भेजने और सर्वर से जवाब आने के बीच लगने वाले समय से स्पीड का पता लगाया जाता है। इंटरनेट कंपनियों की तरफ़ से किए जाने वाले स्पीड के दावों को भी परखने में ये वेब टूल्स काफ़ी कारगर साबित हो सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि इन में से ज्यादातर वेबसाइटें उपयोग के लिए कोई शुल्क नहीं लेतीं। तो लीजिए पेश है इंटरनेट स्पीड जांचने के पांच रास्ते:-

रविवार, 12 जनवरी 2014

पासवर्ड तोड़ने का यह तरीका भी है

 कम्प्यूटर की दुनिया बड़ी अजीब होती है। कभी तो लगता है बड़े से बड़ा काम आसानी से कर देंगे और कभी एक छोटी सी मुश्किल बड़ी परेशानी सी लगती है। सिक्योरिटी के मामले में हम काफी तेज रहते हैं। आखिर डाटा चाहें कैसा भी हो उसे सिक्योर करना जरूरी है। कम्प्यूटर पर अपना डाटा सिक्योर करने के लिए सबसे आसान तरीका होता है कम्प्यूटर पर अपना खास पासवर्ड लगाकर। हर किसी के सिस्टम पर पासवर्ड लगा होता है। लोग अपने सिस्टम को और सुरक्षित बनाने के लिए कई रास्ते अपनाते हैं। कई बार आप अपने सिस्टम पर कई सारे लॉगइन आईडी बना लेते हैं। इन लॉगइन आईडी को अपनी सुविधा के लिए बनाया जाता है, लेकिन कई बार हम खुद ही इनका पासवर्ड भूल जाते हैं। मैं आपको बताने जा रहा हूँ कम्प्यूटर से पासवर्ड हटाने के अलग-अलग तरीके।

गुरुवार, 9 जनवरी 2014

अपने-आपको नेट की दुनिया से करें DELETE

 आज हम इन्टरनेट पर कई काम करते हैं. रोज अपनी जरूरतों और जानकारियों के लिए ढेर सारी वेबसाइट को ओपन करते हैं. कुछ तो बिना किसी परेशानी और बिना कोई जानकारी लिए अपने साईट को यूज़ करने के लिए दे देते हैं. लेकिन कुछ वेबसाइट हमसे हमारी डिटेल लेकर ही आगे बढ़ने का रास्ता देती हैं. अगर हम एक बार भी अपनी जानकारी ऑनलाइन कर देते हैं तो आपकी उस जानकारी को कई वेबसाइट by डिफ़ॉल्ट ही यूज़ कर लेता है. जब आप नयी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो जॉब देने वाली साईट आपकी personnal जानकारी लेकर आपको परखती हैं. इस वजह से या किसी और वजह से अगर आप अपनी ऑनलाइन मौजूदगी को डिलीट करना या सुधारना चाहते हैं, तो मैं यहाँ पर आपको कुछ  आसान तरीके बता रहा हूँ.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...