सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

बुधवार, 31 जुलाई 2013

Latest Mobile Available Here..

Advertise

बिना software के Folder छिपायें


Computer इस्तेमाल करने वालों के लिए अपनी फाइल की सुरक्षा करना बहुत जरुरी है. आप जिस Computer पर काम कर रहे हैं, हो सकता है की दुसरे लोग उसे आपके Computer से चोरी कर ले. इसके लिए हमें Folder को छिपा कर रखना होता है. Folder छिपाने के लिए window में Hide Folder का आप्शन Right Click के Property में दिया हुआ रहता है. लेकिन उसे आराम से Unhide कर खोल सकते है. मैं आज आपलोगों के बीच एक ऐसा Trick लेकर आया हूँ, जिससे ना केवल फोल्डर Hide ही होगा बल्कि उसमें Password भी लग जायेगा, जिसे सिर्फ आप ही खोल और देख सकते हैं..
इसके लिए सबसे पहले Notepad को खोलें और निचे दिए हुए Command को उसमें Paste करें:
cls
@ECHO OFF
title Folder Locker
if EXIST "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" goto UNLOCK
if NOT EXIST Locker goto MDLOCKER
:CONFIRM
echo Are you sure u want to Lock the folder(Y/N)
set/p "cho=>"
if %cho%==Y goto LOCK
if %cho%==y goto LOCK
if %cho%==n goto END
if %cho%==N goto END
echo Invalid choice.
goto CONFIRM
:LOCK
ren Locker "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
attrib +h +s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
echo Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password to Unlock folder
set/p "pass=>"
if NOT %pass%==ravi123 goto FAIL
attrib -h -s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
ren "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" Locker
echo Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo Invalid password
goto end
:MDLOCKER
md Locker
echo Locker created successfully
goto End
:End

इसके  बाद इस Notepad File को किसी भी नाम से सेव कर दें, लेकिन याद रखें की फाइल नाम के अंत में .bat लगाना जरुरी है. जैसे मैंने इस फाइल को उदहारण के लिए New Text Document.bat नाम से सेव किया है, जिसे आप निचे दिए चित्र में देख सकते हैं.

इसके बाद इस batch फाइल पर Double Click करें. आपके ऐसा करते ही ठीक उसके निचे Locker नाम से एक Folder बनेगा.. अब जिस भी फाइल को छिपाना है उसे इस folder में paste करें और दुबारा से batch file पर Double Click करें. Double Click करने पर Command Mode खुलेगा जिसमे Do u want lock this folder?(Y/N ) लिखा रहेगा. फोल्डर छिपाने के लिए Keyboard में Y बटन को दबा दें. अब वो फोल्डर गायब हो जायेगा.. उसे दोबारा लाने के लिए फिर से batch file पर क्लिक करें... अब इसमें unlock this folder give password लिखा रहेगा... इसमें पासवर्ड डालें.. मेरे इस command का defaul password : ravi123 है..पासवर्ड डालते ही वह फोल्डर वापस वहीँ पर आ जायेगा...


सोमवार, 29 जुलाई 2013

यूनिकोड फॉण्ट को कृतिदेव में बदलें

अकसर हमलोगों इंटरनेट पर कुछ ऐसी जानकारी या बात पढ़ते हैं, जो कहीं पर नोट कर रखने की इच्छा होती है। कई विद्यार्थियों को अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए भी इंटरनेट का सहारा लेना होता है। इंटरनेट पर लिखी गई चीज फोनेटिक और रेमिंगटन लिपि में होता है, जो युनिकोड को सपोर्ट करता है। नेट पर अंग्रेजी में लिखे हुए शब्द को तो हम हू-ब-हू काॅपी कर अपने लिए उसे उपयोग कर लेते हैं, पर हिन्दी फोन्ट के साथ यह बातें नहीं होती है। जब हम हिन्दी में लिखी कोई चीज को नेट से काॅपी कर उसे अपने कंप्यूटर में कहीं पेस्ट करते हैं तो बस अक्षरों की जगह चैकोर खाने बना दिखाई देता है। इस चीज को ठीक करने के लिए मैं एक ट्रिक बता रहा हूँ। जिसके द्वारा हम हिन्दी में लिखे किसी भी चीज को कृतिदेव फोन्ट में बदल कर अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले जिस अक्षर या लाइन या पूरा पैराग्राफ के टेक्सट को सलेक्ट करेंगें। उसके बाद यहाँ क्लिक करें। उसके बाद नीचे दिये चित्र के अनुसार एक विंडो खुलेगा। जिसमें दो सेक्शन बना होगा। 
 पहला सेक्शन में कृतिदेव टू यूनिकोड और दूसरे सेक्शन में यूनिकोड टू कृतिदेव रहता है।
इसमें दूसरे वाले सेक्शन यानि की युनिकोड टू कृतिदेव वाले सेक्शन में आप वो टेक्सट पेस्ट करें जो आपने नेट पर काॅपी की है, उसके बाद कन्वर्ट टू कृतिदेव वाले टैब पर क्लिक करें। 
क्लिक करते ही पहले वाले सेक्शन में कृतिदेव में कन्वर्ट होकर आपका टेक्सट आ जायेगा, जो अंग्रेजी में दिखेगा। अब इसे काॅपी करें और एमएस वर्ड या नोटपैड या वर्ड पैड या फिर जहाँ आपको रखना है वहां पेस्ट करें कृतिदेव फोन्ट सलेक्ट करें। आपको सभी चीजें सही होकर कृतिदेव हिन्दी में दिखाई देने लगेगा। 
इसी तरह अगर हिन्दी फोन्ट को युनिकोड में कन्वर्ट करना है तो हिन्दी टेक्सट को कृतिदेव वाले सेक्शन में पेस्ट करें और कन्वर्ट टू यूनिकोड वाले टैब पर क्लिक करें। ऐसा करते ही नीचे वाले सेक्शन में वह युनिकोड में कन्वर्ट होकर दिखाई देने लगेगा।

रविवार, 28 जुलाई 2013

रोजेदारों को मेरा सलाम


आज ईद को शुरू हुए आधा महिना बीत चुका है... सारे रोजेदार रोज शाम में इफ्तार और अहल-ए-सुबह सहरी की रस्म अदा करते है... इफ्तार और सहरी की रस्म के लिए एक निश्चित समय निर्धारित होता है...जिसके अनुसार ही रोजेदार यह रस्म अदा करते है.. मैं यहाँ पर  अखबारों में छपे सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल pdf aur excel format में दे रहा हूँ. उम्मीद करता हूँ की इससे लोगों को अपना रस्म अदा करने में सहूलियत होगी...
Pdf Format में Downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें...
Excel Format में Downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें...

अपने Handwriting में मेल लिखें..


चिठ्टी लिखना अब लोग शायद भूल चुके है.. अब अधिकतर लिखने का काम लोग इ-मेल और MS-WORD पर ही कर लेते है... और उसे Document बनाकर मेल भेजते हैं... इससे लोग अपनी Handwriting को भूल जाते हैं... मै आज आप लोगों को एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपनी Handwriting में मेल भेज सकते है. और MS-Word पर लिख सकते है...
इसके लिए सबसे पहले आपको एक Template Downlode करना होगा, जो आप यहाँ क्लिक कर Downlode कर सकते है...उसके बाद उस Template का प्रिंट आउट निकल लें. जो निचे दिए चित्र के अनुसार दिखेगा.
अब इसके प्रत्येक बॉक्स में किसी काले पेन से उस अक्षर को लिखें... जैसे की A वाले बॉक्स में काले कलम से A लिखें... B वाले बॉक्स में B लिखें... इसी तरह से सभी बॉक्स को भरने के बाद Document को 300 DPI में स्कैन कर लें और jpg फॉर्मेट में सेव करें... उसके बाद इस साईट पर जाकर उस Document ko अपलोड करें...जैसा की निचे दिए चित्र में दिखाया गया है...
Browse वाले भाग में जाकर अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें और ठीक उसके निचे Name your font सेक्शन में अपने फॉण्ट का नाम निर्धारित करें और Send File पर क्लिक करें... थोड़ी देर बाद आपके सामने Font Save का Option आ जायेगा... जिस पर क्लिक कर आप उसे अपने कंप्यूटर में सेव कर इनस्टॉल कर सकते है. और अपनी Handwriting में लिखने का मज़ा उठा सकते हैं...

शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

Google को बनाये मजेदार...

Google आज इन्टरनेट इस्तेमाल करने वालों का life line है... इन्टरनेट पर कोई भी परेशानी हो तो हम Google देवता की शरण में तुरंत जाते हैं... लेकिन क्या आप जानते है इन्टरनेट का यह देवता कितना funny look बना सकता है.. आइये मैं आपको कुछ ऐसे ही keyword बताता हूँ, जिसका इस्तेमाल कर आप Google को मजेदार बना सकते है...

गेम स्क्रीन
क्या करना होगा-


गूगल इमेज पर 70 के दशक का अटारी खेल लोड कने के लिए यह लिखे : 'Atari breakout'

स्पिनिंग स्क्रीन
 क्या करना होगा-

 अपने स्क्रीन को पूरा घुमाने के लिए गूगल सर्च पर टाइप करिए 'Do a barrel roll' और इसकी वजह से आपकी गूगल स्क्रीन 360 डिग्री घूम जाएगी।

अंडर वॉटर गूगल

क्या करना होगा-


इसके लिए आपको गूगल सर्च पर  'Underwater Google' टाइप करना होगा। इसके बाद आपकी गूगल स्क्रीन एक्वेरियम जैसी बन जाएगी।

गिटार

क्या करना होगा-

अगर आप गिटार बजाना चाहते हैं तो गूगल पर टाइप करिए 'Google guitar' टाइप कीजिए ऐसा करने से एक बजाने लायक गिटार गूगल पर दिखेगा जिसपर क्लिक करते ही आपको आवाजें सुनाई देगी। गूगल गिटार को विस्तृत तरीके से समझने के लिए यहाँ क्लिक करें...

गूगल टर्मिनल

क्या करना होगा-

गूगल पर डॉस स्क्रीन शो करने के लिए आपको सर्च बॉक्स में  'Google terminal' टाइप करना होगा। बस टाइप कीजिए और देखिए कमाल।

स्पीयर

क्या करना होगा-

जरा सोचिए आपका गूगल स्क्रीन गैलेक्सी की तरह घूमने लगे तो। यही होगा जब आप गूगल पर सर्च करेंगे  'Google sphere'

गूगल मिरर

क्या करना होगा-

आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर मिरर इमेज (उल्टी तस्वीर) दिखाई देगी। इसके लिए 'elgoog' करिए।

पॉन्ड

क्या करना होगा-

अपने गूगल पेज पर तालाब की तरह हलचल पैदा करने के लिए गूगल पर  'Google pond' टाइप करके सर्च करें और देखें जादू।

तिरछा

क्या करना होगा-

अगर अपने गूगल होम पेज को आप थोड़ा टिल्ट करना चाहें तो इसका की-वर्ड है  'tilt'

गूगल ग्रैविटी

क्या करना होगा-

कैसा होगा अगर आपका गूगल पेज धड़ाम से गिर पड़े। यह कमाल होगा जब आप टाइप करेंगे  'Google gravity'  या  यहाँ क्लिक कीजिये...
अब ट्राई कीजिए इन की-वर्ड्स को और देखिए कमाल।

Desktop पर करें विडियो Downlode

लोगों को इन्टरनेट पर विडियो देखने में अकसर बहुत परेशानी आती हा... कुछ विडियो तो इतना बड़ा होता है की Buffering करने में बहुत समय लग जाता है... इस परेशानी को दूर करने का आसान उपाय यह है की उस विडियो को direct देखने से पहले downlode कर लें और फिर उसे देखें...मैं यहाँ पर आपको Desktop पर सीधे विडियो downlode करने का software का लिंक दे रहा हूँ. जो मात्र 249 kb का है... downlode करने के लिया यहाँ क्लिक करें...
downlode करने के बाद उस पर डबल क्लिक करें...ऐसा करते ही आपके सामने एक popup window खुलेगा, जो नीच दिए चित्र के अनुसार होगा:

अब Run पर क्लिक करें... और उसे फिर install होने दे....
install होने के बाद उसे open करें, वो कुछ इस तरह का दिखेगा...

अब अपना मनचाहा विडियो खोजिये और downlode कर लीजिये... वो भी सीधे डेस्कटॉप पर...

Computer बने Super Fast

 जब आप अपने कंप्यूटर पर ज्यादा काम करने लगते हो तो आपका कंप्यूटर स्लो चलने लगता अक्सर ये परेशानी रैम के कारण होती है आज मैं आपको ऐसा तरीका बता रहा हु जिसे करने के बाद आपको रेम लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि एक क्लीक करते ही आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ जाएगी ये एक Notepad की ट्रीक है जिसका तरीका मैं निचे बता रहा हूँ..
सबसे पहले Notepad को खोले और उसमे ये FREEMEM=SPACE(640000) लिख कर freeRAM.vbs में सेव कर दे अब कभी भी आपका कंप्यूटर स्लो हो तो इस फाइल को डबल क्लीक करके चालू कर दे आपका कंप्यूटर सुपर फास्ट हो जायेगा अगर यकीन न हो तो कर के देख लीजिए....

पासपोर्ट बनेगा अब मोबाइल पर...


हर कोई हवाई जहाज में बैठने का सपना देखता है... विदेश घूमना चाहता है... लेकिन ये सब बिना पासपोर्ट मुमकिन नहीं है.... पासपोर्ट बनाने के लिए लोगों को पहले किसी cafe या अपने ही घर पर computer और उसके साथ internet कनेक्शन रखना पड़ता था... उसके बाद passport बनाने वाली साईट पर जाकर लॉग इन करना पड़ता है... तब कहीं उसका एप्लीकेशन fill up होता है... लेकिन अब आप जब चाहें अपने मोबाइल से पासपोर्ट के लिए apply कर सकते है... इसके लिए बस आपके पास एक smart phone होना चाहिए.. android user के लिए तो यह और भी आसान है...बस एक छोटे से Android Application को अपने मोबाइल में downlode कीजिये और जब मन चाहा Passport के लिए ऑनलाइन apply कीजिये... इस Apps को downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें...

बुधवार, 24 जुलाई 2013

भक्ति गानों को downlode करें एक क्लिक पर....

सावन का पवित्र महिना शुरू हो चुका है... लोग बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण करने के लिए देवघर की ओर कदम बढ़ा रहे हैं... ऐसे में मुझे लगा की जो लोग देवघर नहीं जा पाते हैं.  वो घर पर ही रहकर बाबा के भजनों का आनंद उठा सकते है... बस मेरे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक कर बहुत सारे भजनों को downlode कर सकते है....
भक्ति गानों को downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें..

हिंदी किताबों का विशाल संग्रह

books
किसी महान व्यक्ति ने कहा है : पुस्तकें मनुष्य का परम मित्र है.
मैं भी इस बात को मानता हूँ दोस्तों.... इसलिए मैं आज आपके लिए एक ऐसी ही website लेकर आया हूँ... जिस पर आप नयी-नईं पुस्तकों को देख सकते है... उसे पढ़ सकते है.. और घर बैठे मंगा भी सकते है.. यहाँ आपको e-book की भी सुविधा मिलेगी... जिस पर आप ऑनलाइन किताबों को पढ़ सकते हैं... या अपने मोबाइल में सेव कर सकते है....
मैं यहाँ पर आपको कुछ प्रसिद्ध लेखको की किताबों का लिंक दे रहा हूँ. बस इस पर क्लिक्क कर इसे downlode करें और जब मन करे उसे पढने का आनंद उठाएं.. पुस्तकें .exe फाइल के रूप में हैं इसलिए इन्हें केवल माइक्रोसॉफ्ट आपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करने वाले कम्प्यूटरों पर ही पढ़ा जा सकता हैं।

सोमवार, 22 जुलाई 2013

कैसा रहेगा आज का आपका दिन?

rashifal
आज सवेरे जागते ही मेरे दिमाग में अचानक ख्याल आया की मेरा दिन आज कैसा रहेगा.....मेरे ग्रह की दशा क्या रहेगी? ये दिमाग में आते ही मुझे अचानक राशीफल देखने की इच्छा हुई..... तो लीजिये मैं आज आपलोगों के लिए online राशिफल देखने के लिए ट्रिक दे रहा हूँ. जिससे से ना केवल आप अपना राशिफल देख सखते है. बल्कि आप अपना जन्म कुंडली बना भी सकते है..... और उसे प्रिंट भी कर सकते है.....अपना राशिफल जानने के लिए
यहाँ क्लिक करें..

अब याद रहेगा हर काम

आजकल की भागमभाग जिंदगी में हम बहुत सारे कामो को भूल जाते है.... अक्सर लोग कहते हैं की अरे मैं तो यह काम करना ही भुल गया.... तो इस समस्या के समाधान को आज मैं एक ट्रिक से सोल्व करने की कोशिश करता हूँ... मैं आज आपको एक ऐसी webstie के बारे में बता रहा हूँ.. जिस पर आप मुफ्त में अनगिनत ईमेल रिमाइंडर सेट कर सकते है.... इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है.. इस website का नाम है : www.reminderbaba.com. सबसे पहले आपको इस website par लॉग इन करना होगा... मान लीजिये की आपको कल सुबह ११ बजे कुछ खास काम है.. तो आप इस जानकारी का एक मेल लिखे और इसे tommorrow11am@reminderbaba.com पर भेज दें.. आपको कल ठीक ११ बजे काम का reminder आ जायेगा..इस तरह आप ईमेल के जरिये कई तरह के reminder सेट कर सकते है. और फिर आपकी दिनचर्या कितनी भी व्यस्त क्यूँ न हो... आपको कामो की याद सही समय पर दिला दी जाएगी....
remider

रविवार, 21 जुलाई 2013

मनपसंद भजनों को करें downlode


दोस्तों, सावन का मौसम शुरू हो चुका है... यानी बाबा बैद्यनाथ का... इस मौसम में सभी लोग बाबा की भक्ति में लीन रहते है... तो आज मैं आपलोगों को बाबा के भजनों को downlode करने का लिंक दे रहा हूँ... जहाँ पर लगभग सभी प्रकार के भजनों को downlode कर सुन सकते हैं....
भजनों को downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें...

वैसे मैं यहाँ पर शिव तांडव स्त्रोत्र का direct लिंक दे रहा हूँ... बस क्लिक कीजिये और शिव की भक्ति में खो जाइए..
http://web--stock.in/Music/Shiv-Tandav/Shiv-Tandav.mp3

गुरुवार, 18 जुलाई 2013

अब गूगल पर गिटार बजाएं....

लीजिये मैं फिर हाज़िर हूँ एक नया ट्रिक लेकर..... इस बार का ट्रिक google देवता पर है... वैसे गीत-संगीत का शौक तो हर किसी को होता है... लेकिन अगर ऑनलाइन संगीत बजाना हो तो क्या कहना...मैं आपको आज ऑनलाइन गिटार बजने का trick बताने के लिए ये पोस्ट लिख रहा हूँ...वो भी सीधा google पर.
इसके लिए सबसे पहले आपको internet connect करना होगा...उसके बाद एड्रेस बार में निचे दिए गए एड्रेस को टाइप करना होगा:
elgoog.im/guitar या आप सीधे ही इस पर क्लीक कर सकते हैं...क्लीक करते ही कुछ इस प्रकार का look नज़र आएगा...
इसके बाद google का आकर एक guitar में बदल जायेगा.... आप इसके माउस के द्वारा इसके तारों को हिलाते हुए मधुर संगीत बजा सकते हैं.... इसके ठीक निचे एक छोटा सा रिकॉर्डिंग बटन भी आपको मिलेगा. जिसे दबाने से आपका बजाया हुआ संगीत रिकॉर्ड हो जायेगा... उसके बाद इसके स्टॉप बटन पर क्लिक कर दें...
स्टॉप बटन पर क्लिक करने से आपका रिकॉर्ड किया हुआ संगीत एक url link में बदल जायेगा. जैसा की आप चित्र में देख सकते हैं....
आप चाहे तो वही पर play button पर क्लिक कर अपने संगीत को सुन सकते है.. या फिर उस url link को कॉपी कर एक नया इन्टरनेट विंडो में पेस्ट कर सकते है... पेस्ट करने के बाद आपका संगीत बजने लगेगा... तो फिर देर मर कीजिये अभी मेरे द्वारा दिए हुए link पर क्लिक कीजिये या इस trick को आजमाइए.... आगे की trick में पढ़िए कैसे आप google को water में डूबा सकते है... उसे gravity में तोड़ सकते है............

मंगलवार, 9 जुलाई 2013

मोबाइल रीचार्ज करने का स्टाइलिश तरीका


मोबाइल तो हम सभी प्रयोग करते हैं। कितना अच्छा लगता है जब आपके फोन में हमेशा बैलेंस रहे। अगर फोन में पर्याप्त बैलेंस रहता है तो आपके मन को शांति जरूर मिलती होगी। लेकिन, अगर कहीं जरूरी फोन करना हो और बैलेंस खतम हो जाए तो? कितनी बेइज्जती महसूस होती है जब आपके फोन में बैलेंस नहीं रहता और आपको किसी और का फोन लेना पड़ता है।
 अगर आपके घर के पास कोई रीचार्ज की दुकान नहीं है तो आपको काफी परेशानी होती होगी। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। अब ऑनलाइन भी आप अपना मोबाइल रीचार्ज करा सकते हैं। आज आपको बताने जा रहा है ऐसी कुछ शानदार साइट्स के बारे में जहां आप ऑनलाइन रीचार्ज करा सकते हैं। कमाल की बात तो ये है कि इन साइट्स के जरिए आपको कई बार फ्री बैलेंस और स्पेशल रीचार्ज ऑफर भी मिल सकते हैं।

Rechargeitnow.com
 
गुडगांव में स्थित इस कंपनी की वेबसाइट पर 24’7 आप ऑनलाइन रीचार्ज करा सकते हैं। यहां से आप हर मोबाइल ऑपरेटर के साथ डीटीएच रीचार्ज भी करा सकते हैं। अभी रिचार्ज करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

FastRecharge.com
 
यह एक चेन्नई बेस्ड कंपनी है। यह साइट आपको हर तरह के प्री-पेड मोबाइल सर्विसेज और Topup और अन्य  सर्विसेज का रीचार्ज आप करा सकते हैं। अभी रिचार्ज करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Indiamobilerecharge.com
 
चेन्नई में स्थित एक और कंपनी जो आपको ऑनलाइन रीचार्ज की सुविधा देती है। इस साइट पर एक और सर्विस भी आपको मिल जाएगी जिसकी मदद से आप बस की टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।

Rechargeguru.com
 
यह कंपनी भारत की राजधानी दिल्ली में है। यह हर मोबाइल ऑपरेटर का रीचार्ज करा सकती है। इसी के साथ इलेक्ट्रीसिटी बिल पेमेंट और वेब होस्टिंग सर्विसेज के साथ टिकिटिंग सर्विसेज भी देती है। इस मजेदार साईट का मज़ा लेने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Onestoprechrge.com


 यह कंपनी सूरत में है। इसे छोटा मत समझिए इस साइट से आप कोई भी रीचार्ज मिनटों में करा सकते हैं।

Mobikwik.com
 
यह साइट भारत में कई लोगों का मोबाइल करियर बना चुकी है। यह हर तरह का मोबाइल पेमेंट भी एक्सेप्ट करती है। पूरी website देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें...

Erecharge.in
 
पुद्दुचेरी में स्थित यह कंपनी ऑनलाइन रीचार्ज के लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। बड़े मोबाइल ऑपरेटर के साथ यह साइट रिलायंस की रीचार्ज सर्विस केवल तमिल नाडु और कर्नाटक में ही देती है। अभी रिचार्ज के लिए क्लिक करें....

Ezrecharge.in
 
ईजी रीचार्ज मतलब आसान रीचार्ज कुछ यही नियम है इस साइट का इसका ऑफिस चेन्नई में है। यहां आप रीचार्ज टॉप अप के साथ-साथ एसएमएस पैक जैसे वाउचर रीचार्ज भी करा सकते हैं।

Easymobilerecharge.com
 
यह मल्टी मोबाइल रीचार्ज कंपनी है। इसमें इंस्टेंट मोबाइल प्री-पेड रीचार्ज उप्लब्ध है।


Paytm.com

यह रिचार्ज वेबसाइट मेरी नज़र में सबसे आसान और बढ़िया website है. इस साईट से आप मोबाइल के साथ-साथ टीवी और डाटा कार्ड, बस टिकेट भी बुक करा सकते है.. इस साईट की सबसे बढ़ी खासियत इसका paytm cash आप्शन है... अगर आपका रिचार्ज किसी कारन success नहीं होता है तो आपका amount इसके paytm cash में जमा हो जाता है, जिसे आप अगली बार रिचार्ज करने में use कर सकते है.. तो देर किस बात की अभी क्लिक कीजिये और इस साईट का मज़ा लिजिय...

शुक्रवार, 5 जुलाई 2013

अगर रिसीव कॉल को डीएक्टिवेट करना हो तो......

कभी-कभी आपको किसी ऐसे इंसान से पीछा छु़ड़ाना होता है जो बार-बार आपको फोन करके परेशान कर रहा हो। ऐसे में आप रिसीव की हुई कॉल को डीएक्टिवेट कर सकते हैं। इसके बाद आपको कॉल करने वाले इंसान को एक मेसेज सुनाई देगा जिसमें यह बोला जाएगा की श्जिस नंबर को आपने डायल किया है वो वैद्य नहीं हैश्। ऐसा करने के लिए पहले अपने मोबाइल फोन में **21*999999# टाइप कीजिए और फिर ग्रीन आन्सर बटन दबा दीजिए। आपको कॉल करने वाले किसी भी इंसान को यही मेसेज मिलेगा। इस फीचर को बंद करने के लिए बस ##21# टाइप कीजिए और फिर से आन्सर बटन दबा दीजिए। बस हो गया आपका काम।


बैटरी की लाइफ बढ़ाइए-
 
अगर आपकी बैटरी डेड होने वाली हो तो उसे वापस से चार्ज करने के लिए एक आसान ट्रिक है। इसके लिए अपने सिर्फ अपने फोन के डायल पैड पर  *3370# टाइप करें। आपका फोन अपने आप बंद हो जाएगा। इसके बाद फोन को ऑन कीजिए, बस आपकी बैटरी 50% बढ़ जाएगी।
 टिप- यह ट्रिक सिर्फ नोकिया फोन में ही काम करती है।

सोमवार, 1 जुलाई 2013

अपना मोबाइल सुरक्षित कैसे रखें?

आईएमईआई

आईईएमआई नंबर पता कर सकते हैं। इस नंबर को हमेशा कही सुरक्षित जगह पर नोट कर लेना चाहिए, ताकि भविष्य में यदि कभी मोबाइल खो जाता है तो यह आपके काम आ सके। आप इस नंबर की मदद से अपना मोबाइल फोन ट्रैक कर सकत हैं। आईएमईआई नंबर देखने के लिए हैंडसेट की बैटरी निकालकर फोन के पैनल में लगे स्टीकर से आईएमईआई नंबर देख सकते हैं।


अवास्त मोबाइल सिक्योरिटी
 
अवास्त मोबाइल सिक्योरिटी की मदद से भी खोए हुए मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है। यह एप्लीकेशन फ्री में डाउन लोड किया जा सकता है। इससे आप न केवल अपने मोबाइल को ट्रैक कर सकत हैं, बल्कि इसे कंट्रोल भी करसकते हैं। जब भी मोबाइल खो जाए तो आप अपने खोए हुए मोबाइल में एक एसएससएस भेजकर उसकी लोकेशन के बारे में जान सकते हैं। avast security downlode करने के लिए यहां क्लिक करें।

मोबाइल चेस लोकेशन ट्रैकर

मोबाइल चेस लोकेशन ट्रैकर भी एक ऐसा एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से गुम या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करना आसान है। इसकी मदद से आपके हैंडसेट में किसी दूसरे के सिम होने का भी पता चल जाता है। यह एप्पलीकेशन जीपीएस कनेक्टिीविटी के माध्यम से न केवल हैंडसेट की सही लोकेशन बताएगी, बल्कि लोकेशन आई भी एसएमएस से भेज देगी।

थीफ ट्रैकर

थीफ ट्रैकर एप्लीकेशन बहुत ही मददगार साबित होता है, जब आपका मोबाइल चोरी हो जाए। यह मोबाइल चोरी करने वाले व्यक्ति केबारे में आपको पूरी जानकारी देगी साथ आपकाचोरी हुए मोबाइल का उपयोग करना भी चोर के लिए मुश्किल हो जाएगा और वह आपके मोबाइल का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। साथ इससे एक विशेष फीचर है कि यह आपको मेल द्वारा फोटो खींचकर सेंड भी करेगा, जिससे आप मोबाइल की लोकेशन का पता कर सकेंगे।

एंटी थेफ्ट अलार्म


एंटी थेफ्ट अलार्म भी मोबाइल चोरी रोकने में मददगार एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद फोन में इसे एक्टिीवेट करना होगा। इसके बाद अगर कोई आपका मोबाइल छूने की कोशिश करता है तो आपके मोबाइल का तेज अलार्म बजेगा और आप जान जाएंगे कि कोई आपके मोबाइल को चोरी करने की कोशिश कर रहा है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...