इंटरनेट आजकल हर किसी की जरूरत बन गया है। चाहें घर हो या दफ्तर जिसे देखो दिन भर इंटरनेट ब्राउजिंग में लगा रहता है। नए जमाने में सबकुछ स्मार्टफोन की मदद से होता है। smartphone की मदद से अब इन्टरनेट और आसान हो गया है. smartphone को अब बड़े-बड़े इन्टरनेट मॉडेम की जगह बहुत आसानी से आप मोबाइल फोन को वाई-फाई राउटर के रूप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तकनीक की मदद से एक बार में 4-5 लोग एक साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आम तौर पर डाटा केबल या ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किए इंटरनेट से ज्यादा तेजी से काम करता है। फोन को Wi-Fi राउटर में बदलने की तकनीक का नाम Wi-Fi हॉट स्पॉट है। Wi-Fi हॉट स्पॉट इंटरनेट चलाने की एक वायरलैस तकनीक है। यह फीचर लगभग सभी एंड्राइड फोन में मौजूद होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..