सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

गुरुवार, 19 दिसंबर 2013

अपने बेकार smartphone को बनाये CCTV कैमरा

हमलोगों में से कई लोगों के पास पुराने स्मार्टफोन होते हैं जिन्हें हम परफॉर्मेंस की कमी के कारण या फिर नया फोन आने के कारण पुराने पर ध्यान नहीं जाता है। इस तरह की smartphone की कीमत भी काफी कम हो जाती है। इसे बेचने से बेहतर है उसका दोबारा इस्तेमाल करना। अगर आपके पुराने स्मार्टफोन का कैमरा अच्छे से काम कर रहा है तो इसका इस्तेमाल आप CCTV कैमरे के रूप में कर सकते हैं। इसे दरवाजे के बाहर, गैरेज में या घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है। इसके लिए डिवाइस चार्जर, वाई-फाई नेटवर्क और एक खास यूटिलिटी ऐप की जरूरत होती है। अगर आप फोन से CCTV कैमरे का काम लेना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी है एक खास ऐप। इस ऐप का नाम है ‘Free Internet Cam (Web of Cam)’. इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

इसके लिए सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करना होगा। पहली बार इंस्टॉल होते ही यह ऐप आपके गूगल अकाउंट की डीटेल्स मांगेगा। इस ऐप पर काम करने के लिए यह जरूरी है कि आप अपनी गूगल अकाउंट डीटेल्स शेयर करें। अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करने के बाद आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे। एक होगा कैमरा और दूसरा व्यूअर, इसमे कैमरा ऐप सिलेक्ट करके आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से ऐप अपने आप कैमरा स्टार्ट करेगा और व्यूअर क्लाइंट का इंतजार करेगा। आपको यह सिलेक्ट करना होगा कि फोन की स्क्रीन को ब्लैंक रखना है या फिर इसे ऑन रखना है। इस ऐप की मदद से अब बैकग्राउंड की स्ट्रीमिंग (लाइव वीडियो) उतारा जा सकता है। अब जरूरत होगी अपने स्मार्टफोन को सही जगह रखने की। CCTV बनाने के लिए जरूरी है कि स्मार्टफोन 24x7 काम करता रहे। इसके लिए स्मार्टफोन को चार्जर से कनेक्ट करके ही लगाएं। इसी के साथ एक और खास बात का ध्यान रखें। ऐप अपना काम इंटरनेट कनेक्शन में ही कर सकता है इसलिए स्मार्टफोन को ऐसी जगह लगाएं जहां से वाई-फाई, 3G या 2G सर्विस हमेशा ऑन रहे। CCTV की फुटेज देखने के लिए भी आपको इसी ऐप की जरूरत होगी, लेकिन दूसरे फोन पर। ऊपर दी हुई सभी स्टेप्स को फॉलो करते हुए बस आपको व्यूअर ऑप्शन सिलेक्ट करना है। गूगल सिंक्रोनाइजेशन की मदद से यह ऐप आपको रिकॉर्ड किए हुए वीडियोज दिखाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...