सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
बुधवार, 16 अक्टूबर 2013
कैसे बनायें बेहतरीन आर्ट वर्क
क्या आप ड्राइंग करने के शौकीन हैं, या आप कोई आर्ट टीचर हैं, या फिर आप अपने बच्चे को एक बेहतरीन आर्टवर्क करते हुए देखना चाहते हैं. आज हर चीज, खासकर किताब और पब्लिकेशन से जुडी हर काम में आर्टवर्क का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. विभिन्न प्रकार के रंगों के इस्तेमाल से पेंटर एक-से-बढ़कर एक कलाकारी और चित्रकारी का नमूना पेश करते हैं, और अच्छी-खासी कमाई करते हैं. आप भी यह सब कर सकते हैं, वो भी बिना चित्रकारी सीखे हुए. यह सब करने के लिए आपके पास कोई अनुभव अगर नहीं भी है तो कोई बात नहीं. मैं अभी आपको जिस साईट के बारे में बताने जा रहा हूँ, वहां पर जाकर आप वहां दिए हुए टूल्स के मदद से कई प्रकार के आर्टवर्क बना सकते हैं और उसे अपने दोस्त को वहीँ पर से ईमेल भी कर सकते हैं, वो भी बिलकुल मुफ्त में.
मैंने अपने इस पोस्ट में जिस चित्र को लगाया हैं, वो भी मैं उसी साईट पर जाकर बनाया हूँ. मेरी तो रचनात्मक शक्ति कम है, इसलिए कुछ खास नहीं कर पाया. पर आप अपनी कल्पनाशीलता के घोड़े दौडाइए, और एक-से-बढ़कर के कलाकृति बनाईये और दोस्तों को भेजिए. तो फिर इस मजेदार साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..