सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
शनिवार, 10 अगस्त 2013
IMAGE TEXT को हिंदी फोंट में बदलें
मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था की कैसे आप किसी English टेक्स्ट image को English Font में बदल सकते हैं और matter type करने की झंझट से मुक्ति पा सकते हैं.. आप मेरी इस पोस्ट को यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं. आज मैं एक नयी ट्रिक दे रहा हूँ, जिससे आप अब किसी हिंदी किताब में लिखे टेक्स्ट को स्कैन कर उसे भी Runnig Text में बदल सकते हैं और टाइप करने की झंझट से आजाद हो सकते हैं और अपना कीमती समय बचाकर ज्यादा पैसे कमा पाएंगे..इसके लिए सबसे पहले जिस Matter को कंपोज़ करना है उस पेज को आप स्कैन कर .jpg या Bmp format में save कर लें. इसके बाद यहाँ पर क्लिक करें.. क्लिक करते ही एक नया window खुलेगा.. जो कुछ इस प्रकार दिखेगा..
इसके बाद आप इसके Step 1 section में जाकर Select Image पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक popup window खुलेगा, जो निचे दिए चित्र के अनुसार इस प्रकार का दिखेगा:-
इसमें आपने जो Page को स्कैन किया है उसे सेलेक्ट कर अपलोड कर दें.. इसके बाद इसमें दिए हुए Step 2 पर जाकर अपना मनचाहा स्क्रिप्ट सेलेक्ट करें, जिसमे आप स्कैन पेज को बदलना चाहते हैं, जैसे की मैंने हिंदी Select किया है, जिसे आप निचे चित्र में देख सकते हैं:-
इसके बाद इसके तीसरे सेक्शन यानी की Step 3 में जाकर Extract Text पर क्लिक करें.. ऐसा करते ही कुछ सेकंड के बाद आपका स्कैन इमेज Text में Convert हो कर आपके सामने कुछ इस प्रकार से आ जायेगा...
ऊपर चित्र में दाहिने तरफ मैंने जिस Page को स्कैन किया था वो दिख रहा है और बायीं ओर text में convert होने के बाद वो अक्षर में दिखाई दे रहा हैं. जिसे हम copy कर कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं.. इतना ही नहीं convert होने के बाद अगर आप इसे सीधे downlode करना चाहते हैं तो इसके लिए ठीक इसके निचे दिए हुए Downlode आप्शन पर क्लिक कर आप इसे Text, Document, Pdf और HTML format में downlode कर इसे उपयोग कर सकते हैं. आप चाहें तो इसे उसी समय किसी दूसरी भाषा में बदल Translate भी कर सकते हैं. इस प्रकार से आप Matter को Type करने की मेहनत और समय को आप बचा सकते हैं. अगर आप सीधे ही इस उपयोगी साईट पर जाना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..