सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

गुरुवार, 29 अगस्त 2013

ट्रिक्स से त्रिलोकीनाथ तक

अभी हमारे चारो तरफ जन्माष्टमी की धूम मची है. लोग कृष्णा की भक्ति में तल्लीन हैं. पर जिसे भक्ति और भजन के लिए समय नहीं मिल रहा रहा हो तो उनके लिए मेरे ये कुछ ट्रिक्स और टूल्स शायद उनकी कुछ मदद कर सके. मैं यहाँ पर कुछ ऐसे ही टूल्स लेकर आया हूँ, जिसकी मदद से लोग जब चाहें भगवान का भजन, श्लोक और पाठ सुन सकते है. चाहें तो ऑनलाइन तीर्थों का दर्शन भी कर सकते हैं. 

टूल नाम : Bhajan
ओएस :एंड्रॉयड
कीमत: फ्री
घर में भजन सुनने के लिए अब आपको सीडी या डीवीडी खरीदने की कोई जरुरत नहीं.  आपको सैकड़ों चुनिंदा भजनों का कलेक्शन फ्री मिल जाएगा और वह भी अपने मोबाइल या टैब्लेट में। भजनों का खजाना लेकर आया है यह ऐप जिसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें हैं डेढ़ हजार भजन, जिन्हें डाउनलोड करने के बाद आपको सीडी खरीदने की जरूरत नहीं होगी। downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

*****************************************************************

 टूल नाम : Shiv Chalisa
ओएस : एंड्रॉयड
कीमत : फ्री
शिव चालीसा, शिव आरती और शिव स्त्रोत से शिव को खुश करना चाहते हैं तो यह ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें। इसमें दिए गए श्लोकों, गीतों, छंदों की सूची बहुत लंबी है, जिनमें शिव स्तुति, लिंगाष्टक, शिव महिमा स्त्रोत, नटराज स्तुति, शिव सहस्त्र नामावली वगैरह शामिल हैं। downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

*****************************************************************

टूल नाम : Hindu Gods and History
ओएस : एंड्रॉयड
कीमत : फ्री
हमारे देवी-देवताओं और हिंदू धर्म के बारे में विस्तार से जानकारी पाने के इच्छुक लोग इस ऐप के जरिये जानकारी पा सकते हैं. इस ऐप में हिंदुत्व के बारे में जानकारी का खजाना है। हिंदू देवताओं की कथाएं, पौराणिक गाथाएं, मंदिर, त्योहार, उत्सव, व्रत आदि के बारे में काफी ब्यौरा मिलेगा। भगवद्गीता, रामायण, महाभारत, कई चालीसा और आरतियां भी सहेजी गई हैं। downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

*****************************************************************

टूल नाम : e-Slokas
ओएस : एंड्रॉयड
कीमत : फ्री
हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के लिए संस्कृत श्लोकों का खास महत्व है, लेकिन इन्हें याद रखना मुश्किल है। इस ऐप के जरिये आप मुश्किल संस्कृत श्लोकों को याद रखने की उलझन से बच जाएंगे और प्रामाणिक श्लोकों के जरिये पूजा-अर्चना का संतोष भी पाएंगे। सभी श्लोक लिखित के साथ-साथ ध्वनि के रूप में भी उपलब्ध हैं। ऑडियो के साथ-साथ स्क्रीन पर अक्षर भी उभरते रहते हैं। downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

*****************************************************************

टूल नाम : Bhagvad Gita Free
ओएस :एंड्रॉयड
कीमतः फ्री
भगवद्गीता हिंदू धर्म के प्रमुख और लोकप्रिय ग्रंथों में है। अब इसका फ्री, डिजिटल रूप भी आपको श्रद्धा-भक्ति के आनंद में सराबोर करने के लिए मौजूद है, जिसमें गीता के सभी 18 अध्याय और 701 श्लोक शामिल हैं। चाहें तो हर श्लोक को बार-बार सुन सकते हैं और पसंदीदा श्लोकों को बुकमार्क कर प्लेलिस्ट में डाल सकते हैं। श्लोकों के ऑडियो के साथ संस्कृत टेक्स्ट भी है और अंग्रेजी अनुवाद भी। downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...