सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

शनिवार, 31 अगस्त 2013

गलत ईमेल ऐसे रोकें

इन्टरनेट यूज़ करने वालों के लिए मैं आज एक नयी ट्रिक लेकर आया हूँ, जिसकी मदद से आप किसी को भी गलत ईमेल भेजने पर उसे समय रहते पाने वाले के ईमेल बॉक्स में पहुचने से रोक सकते हैं. तो आइये मैं आपको वो ट्रिक बताता हूँ, लेकिन ध्यान रहे अभी ये ट्रिक सिर्फ gmail पर ही काम करेगी:-

अपना gmail  खोलिए। और सेटिंग्स मेनू को चुनिए। अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन होंगे। इनमें से 'Labs' को चुनें और नीचे तक स्क्रॉल करें। नीचे से तीसरे नंबर पर आपके पास 'Undo Send' का ऑप्शन आएगा। इसे इनेबल कर लें। दाईं तरफ से स्क्रीन नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेव चेंजेस बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आप इनबॉक्स पर फिर से पहुंच जाएंगे। फिर से आप सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाएं। आपके सामने डिफॉल्ट 'जनरल' टैब खुलेगा। टैब में नीचे स्क्रॉल करें और लगभग बीच में आपको 'Undo Send' का ऑप्शन मिलेगा। इसपर टिक मार्क लगा होगा जिससे पता चलता है कि आपका पहला ऑप्शन सेव है। इस टिक मार्क के ठीक नीचे आप खुद चुन सकते हैं कि एक भेजे गए मेल को रोकने के लिए 5 सेकंड से लेकर 30 मिनट तक कितना समय चाहिए। एक बार आपने अपना समय चुन लिया हो, तो नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और 'सेव चेंजेस' क्लिक करें। अब आप ऊपर तय किए गए समय तक अपना मेल रोक सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...