सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

शुक्रवार, 16 अगस्त 2013

अब याद रहेगा हर काम

अरे! हमने यह काम तो किया ही नहीं.ओह! कितना जरुरी काम था. मैं कैसे भूल गया. काश कोई मुझे याद दिला देता. अक्सर हमलोगों के मुंह से यही सब बातें निकलती है. हम लोग प्रतिदिन ना जाने कितने काम करते हैं. जिसमें कुछ तो बहुत जरुरी होता है. लेकिन कामों के बढ़ते दबाव के बीच हमलोग ना जाने कितने कामों को भूल जाते हैं. समय गुजरने के बाद हमें याद आता है कि हमने यह काम तो किया ही नहीं. ऐसे ही समय में हमलोगों को एक याद कराने वाले साथी की जरुरत होती है. इसी समस्या को सुलझाने के मकसद से मैं आज आपलोगों के लिए एक नयी ट्रिक लेकर आया हूँ, जोकि बहुत आसान और मुफ्त है. आज इन्टरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए Google एक मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा है. मेरा आज का यह पोस्ट भी Google देवता की कृपा दृष्टि के बारे में ही है. Google के पास ना जाने कितने ही Tools और Gadget हैं जो लोगों के फायदे के लिए उसने Develop किया है. Google Calendar भी ऐसा ही एक Tool है जो हमें हमारे भूले हुए कामों को सही समय पर याद दिलाने के लिए  Mail और SMS भेजता है और वो भी मुफ्त में. Google Calendar Google के Homepage में सबसे ऊपर में दिखाई देता हैं, जैसा की नीचे दिए हुए चित्र में दिख रहा है:-

इस पर क्लिक करते ही Calendar का आप्शन खुल जाता जाता है. सबसे पहले इसपर अपना मोबाइल नंबर Register करना होता है. मोबाइल नंबर को डालने के बाद एक Confirmation कोड आपके मोबाइल पर आ जायेगा, जिसे वापस Google को Send करना पड़ता है. उसके बाद Google Calendar का Main Page Option सामने आ जायेगा.. जो कुछ इस प्रकार दिखेगा:-

इसमें कैलेंडर वाले भाग में जाकर आप अपना जरुरी काम तिथि और समय के अनुसार लिख सकते हैं और Google आपको कितना देर पहले उस काम को याद दिलाने के लिए SMS भेजेगा यह भी निर्धारित कर सकते हैं. इसके बाद ओके कर बाहर आ जाएँ.. आपको निश्चित समय पर उस काम का आपके मोबाइल पर SMS आ जायेगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...