सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
बुधवार, 7 अगस्त 2013
Super हीरोज़ के Comics Downlode करें...
आज से करीब पंद्रह-बीस साल पहले जब Internet इतना विकसित नहीं हुआ था और लोगों में भी Technology का क्रेज़ नहीं था, तब लोगों के मनोरंजन का साधन उस समय TV और Radio हुआ करता था. उस समय बच्चों के मनोरंजन के लिए कॉमिक्स का क्रेज़ दीवानगी की हद तक हुआ करती थी. बच्चे लोग सबकुछ छोड़कर अपने Favourite Super Hero की कॉमिक्स में डूबे रहते थे.. उस समय बच्चों के सुपर हीरोज़ लाखों सांपों का मालिक नागराज और विज्ञान की तकनीक से बना सुपर हीरो परमाणु के साथ-साथ पुलिस ऑफिसर सुपर कमांडो ध्रुव और अपराधियों की स्टाइल में ही अपराधियों को मारने वाला डोगा जैसे नकाबपोश भी बच्चों के दिमाग पर हावी रहते थे. मैं खुद उन इन सभी सुपर हीरोज़ का फैन था और घंटों उनके कारनामों के किस्सें कॉमिक्स में पढता रहता था. Internet और Computer के विकास के साथ ही इन सभी हीरोज़ के कारनामे कागजों में ही दब कर रह गए. मैं आज यहाँ पर कुछ Super Hero की कॉमिक्स को दोबारा लेकर आया हूँ.. जिसे आज भी पढने का मन करता है.. इन सभी कॉमिक्स को downlode करने के लिए निचे दिए लिकं पर क्लिक करें..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..