सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

मंगलवार, 27 अगस्त 2013

अपने कंप्यूटर का बैकअप बनायें

 कंप्यूटर पर काम करते-करते किसी इंटरनल एरर की वजह से कंप्यूटर का क्रैश होना कोई नयी बात नहीं है. लेकिन इससे कंप्यूटर में रखे आपके सभी जरुरी फाइलों का डिलीट हो जाने से आपको जरुर परेशानी होती होगी. इससे बचने का सही उपाय यह है की हम समय-समय पर अपने कंप्यूटर का बैकअप लेते रहें. जिससे कंप्यूटर के क्रैश करने पर बैकअप रिस्टोर कर अपने कंप्यूटर को वापस सही कर सकें. मैं यहाँ पर कुछ आसान ट्रिक्स बता रहा हूँ, जिससे आप अपने कंप्यूटर का बैकअप लेकर जरुरत के समय अपने कंप्यूटर को खुद ठीक कर सकें. मैं यहाँ पर आपको विंडोज 7 पर सिस्टम बैकअप के बारें में बता रहा हूँ. सिस्टम बैकअप के लिए जरूरी है कि आपका सिस्टम NTFS फाइल सिस्टम के जरिए फॉरमैट हुयी हो. विंडोज में हार्ड डिस्क के पाटीर्शन के दो तरीके होते है. ये हैं- FAT और NTFS फाइल सिस्टम। कंप्यूटर को NTFS फाइल सिस्टम में ही फॉरमैट करे क्योंकि उसमें डेटा की सुरक्षा, एक्सेस और बैकअप की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। 

विज्ञापन

कैसे लें बैकअप
1. सबसे पहले स्टार्ट बटन दबाकर Control Panel पर जाएं।
2. यहां System and security पर क्लिक करके Backup Your Computer विकल्प खोल लें।

3. बाईं तरफ दिख रहे आप्शन में Create a System Image पर क्लिक करें। इससे एक विजर्ड खुलेगी। यहां पूछी गई जानकारियां देते हुए आगे बढ़ते रहें।

4. आपसे बैकअप इमेज को स्टोर करने की जगह के बारे में पूछा जाएगा। यहां अपने कंप्यूटर की कोई भी ड्राइव या एक्सटर्नल ड्राइव (सीडी, डीवीडी, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, यूएसबी ड्राइव आदि) चुन सकते हैं।
5. अब आपसे चुने हुए विकल्पों की पुष्टि के लिए पूछा जाएगा। अब Start Backup बटन दबाएं। प्रोसेस शुरू हो जाएगी। थोड़ी देर में Windows Image Backup नाम के फोल्डर में सिस्टम इमेज तैयार हो जाएगी।
 

ऑटोमैटिक बैकअप
ऊपर दिए तरीकों में आपको खुद बार-बार बैकअप लेना पड़ता है. लेकिन विंडो 7 में Automatic Backup का विकल्प भी मौजूद हैं. आप चाहें तो इसे भी आजमा सकते हैं। इसका तरीका कुछ  इस तरह होगा-

  • Start बटन दबाकर Control Panel खोल लें और System and Security विकल्प पर क्लिक करें।

  • अब Back and Recovery लिंक पर क्लिक करें।

  • अब खुलनेवाली विंडो में दाईं तरफ ऊपर दिए Setup Backup लिंक पर क्लिक करें।

  • अब एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जिसमें पूछा जाएगा कि आप अपने सिस्टम के बैकअप को कहां रखना चाहेंगे। यहां अपनी पसंदीदा जगह बताएँ।

  • अगली स्क्रीन में आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने बैकअप में क्या-क्या शामिल करना चाहेंगे। यहां एक विकल्प Let Windows Choose भी है। आमतौर पर यूजर्स को इसे चुनना चाहिए। नहीं तो दूसरा विकल्प चुनकर मनपसंद सामग्री को बैकअप करने का निर्देश दे सकते हैं।

  • अब Review your backup settings के तहत आपसे चुनी हुई सेटिंग्स की पुष्टि करने को कहा जाएगा।

  • यहां दिए Schedule विकल्प के तहत आप यह तय कर सकते हैं कि आपके सिस्टम का बैकअप कितनी जल्दी लिया जाए- रोजाना, हफ्तावार या मासिक आधार पर। यह कितने बजे लिया जाए, वह भी बताया जा सकता है।

  • अगर सब कुछ ठीकठाक है तो Save Settings and Run Backup बटन पर क्लिक करें। बैकअप की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। इसके बाद आपके बताए Schedule के लिहाज से हर बार बैकअप होता रहेगा।

    सिस्टम रिस्टोर करें 

    कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल में मौजूद विकल्पों के जरिए अपनी बैकअप इमेज को रिस्टोर कर कंप्यूटर को पहले जैसी स्थिति में लाया जा सकता है।

    • Start बटन दबाकर Control Panel तक पहुँचें।

    •  यहाँ System and Security पर जाकर ऊपर दाईं तरफ बने सर्च बॉक्स में Recovery लिखें और नतीजों में दिख रहे Recovery लिंक को क्लिक करें।

    • अब Advanced Recovery Methods पर क्लिक करें।

    • अब खुलने वाले डायलॉग बॉक्स में दिखने वाले Use a system image you created earlier to recover your computer लिंक पर क्लिक करें।

    • रिकवरी प्रोसेस शुरू हो जाएगी। प्रोसेस खत्म होन के बाद कंप्यूटर रीस्टार्ट होगा। सिस्टम में सब पहले जैसा ही हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...