सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

बुधवार, 14 अगस्त 2013

अपने ब्लॉग के लिए Online Visitor Counter बनाएं

 

मैं अपनी पोस्ट में हमेशा कुछ काम की जानकारी और ट्रिक्स देता रहता हूँ. आज की ट्रिक ब्लॉग के दीवानों के लिए हैं, जिसे मैंने कल ही अपने ब्लॉग और साईट पर आजमाया हैं. यह हैं Online Visitor Counter. इससे ब्लॉग को हरदिन और प्रत्येक मिनट देखने वालों की संख्या के बारे में हमें पता चलता है. अपने साईट के लिए Online Visitor Counter बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें.  क्लिक करने के बाद जो website खुलेगा उस पर सबसे पहले अपना account बनायें और उसके Counter Create वाले सेक्शन में जाकर Counter के लिए अपना मनपसंद थीम और स्टाइल चुनें और Get Code पर क्लिक कर उस कोड को अपने website के HTML वाले Gadget में Paste कर दें. अब अपने साईट को आप जब भी खोलेंगे तो आप को उसमें आपके साईट को देखने वालों की संख्या दिखाई देगा.  मैं अपने साईट पर जो काउंटर लगाया हैं वो मैं आपको यहाँ पर दिखा रहा हूँ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...