क्या आप आपने OTG केबल का नाम सुना है. जी हाँ, यह एक छोटी सी केबल है पर इसके कई USE हैं. आप इसके जरिये अपने smartphone को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने mobile से सीधे प्रिंट कर सकते हैं. मैं आज यहाँ पर आपको इस छोटी सी otg केबल के और कई उपयोग के बारे में बता रहा हूँ.
१. कंप्यूटर कीबोर्ड से कनेक्ट कर सकते हैं
USB OTG केबल का सबसे बड़ा फायदा है कि हम अपने मोबाइल को कंप्यूटर के कीबोर्ड से कनेक्ट कर करके डायरेक्ट कीबोर्ड से मोबाइल में SMS टाइप कर कर सकते हैं, चैटिंग कर सकते हैं. अगर सीधे तौर पर कहा जाए तो यह मोबाइल के इंटरनल कीबोर्ड जैसा काम करता है.
नोट : आपके मोबाइल में OTG केबल SUPPORT होना चाहिए.
२. USB otg से मोबाइल को माउस से कनेक्ट करके use करे
जी हाँ, इसका इस्तेमाल मोबाइल में माउस use करने के लिए भी होता है. इसके जरिये हमलोग कंप्यूटर माउस को मोबाइल में बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसा की निचे चित्र में दिया गया. लाल तीर के निशान में otg और माउस को मैंने जोड़ा और उसके बाद मोबाइल में (लाल घेरे में ) mouse pointer बन गया.
नोट : आप चाहें तो कंप्यूटर कीबोर्ड और माउस को एक साथ भी जोड़ सकते हैं, पर इसके लिए आपको four port usb की जरुरत होगी.
This Article Is Really Helpful.
जवाब देंहटाएंhttp://gyanbazar.blogspot.in