सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

शुक्रवार, 1 नवंबर 2013

1 GB के pen drive को 4GB का बनाएं

 अगर आप रोज कंप्यूटर की फाइलों का बैकअप लेते हैं तो pendrive का जरुर इस्तेमाल करते होंगे. बाज़ार में pendrive 1 GB से लेकर 64 GB  या उससे अधिक मेमोरी की भी मिलती है. अगर आप 4 GB का pendrive खरीदना चाह रहे हैं तो मेरी सलाह है की आप ऐसा न करें. बल्कि अपने 1 GB या 2 GB के pendrive को ही 4 GB के pendrive में कन्वर्ट कर लें. ऐसा करने से आप बेकार के पैसे खर्च करने से बच जायेंगे. मैं यहाँ पर आज आपको कुछ आसान ट्रिक बता रहा हूँ, जिससे आप अपने 1GB से लेकर 2 GB तक के  pendrive या मेमोरी कार्ड को आसानी से 4 GB में कन्वर्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे हुए स्टेप्स फॉलो करना होगा.

  1. सबसे पहले आप अपने pendrive या मेमोरी कार्ड को कंप्यूटर में लगायें और उसका बैकअप रख लें.

  2. इसके बाद उस pendrive और मेमोरी कार्ड को रीनेम कर कुछ दूसरा नाम रख लें.

  3. अब आप मेरे इस लिंक पर क्लिक कर एक सॉफ्टवेयर downlode करें.

  4. सॉफ्टवेयर downlode कर इसे unzip करें और Drive Increaser 2 नाम के फाइल पर क्लिक कर इसे रन कराएँ. रन करने पर यह आपको कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा. 

     

    अब आप इसके नीचे अपने pendrive का नाम लिखे और इंटर बटन दबाएँ.

  5. अब आपसे pendrive या मेमोरी कार्ड का ड्राइव पूछा जायेगा. जैसे के H, I, J. आपके कार्ड का जो भी ड्राइव कंप्यूटर में बना है उसे यहाँ पर लिख कर फिर से इंटर दबाएँ.

  6. आपसे दुबारा आपके pendrive का ड्राइव पूछा जायेगा. फिर से ड्राइव का लैटर लिखें और इंटर दबाएँ. 

  7. My computer में जाकर अपने pendrive का मेमोरी को चेक करें. यह आपको 4 GB का दिखाई देगा.

3 टिप्‍पणियां:

  1. धन्यवाद ,
    बहुत अच्छा है मैने 2 जी.बी. कार्ड को 4 जी.बी. बनाया

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरे मेमोरी कार्ड में कोई बदलाव नहीं हुआ....!

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रवीण जी को मेरा सादर नमस्कार
    सर जी हमने आपके द्वारा बताये गए तरीके से अपनी 1 GB की Pendrive को 4 GB में बदलने का प्रयास किया। वह my Computer में तो Pendrive की मेमोरी 4 GB का show कर रहा है किन्तु जब Pendrive में 1GB से ज्यादा का डेटा दे रहे है तो वह Incorrect बता रहा है। कृपया इसका समाधान बताने की कृपा करें।
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...