सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

रविवार, 13 अक्टूबर 2013

कंप्यूटर का Error मेसेज हटायें

कभी-कभी हमारे कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर एरर का एक मेसेज आने लगता है. कोई भी नया प्रोग्राम या software जब हम कंप्यूटर में डालते हैं तो कंप्यूटर missing DLL files का मेसेज देने लगता है और हमारा प्रोग्राम इनस्टॉल नहीं हो पता है. या फिर ऐसे ही और भी कुछ एरर शो करता है. मैं आज आपको कंप्यूटर की ऐसी ही एरर मेसेज को हटाने और सिस्टम को रिपेयर करने का तरीका बता रहा हूँ.....

  1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कमांड प्रांप्ट को खोलें. इसे खोलने के लिए run में जाकर cmd टाइप करें.

  2. उसके बाद उसमे sfc /scannow लिखें. 

  3. इस कमांड को लिखते ही आपका कंप्यूटर missing files को सर्च कर उसे रिपेयर करना शुरू कर देगा. इतना करने के बाद एक बार सिस्टम को रीस्टार्ट कर लें. आपका एरर मेसेज आना बंद हो गया होगा. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...