सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013
crorepati गेम अब मोबाइल पर
मैं बीच-बीच में अक्सर कोई-न-कोई गेम खेलने का लिंक देता ही रहता हूँ. मेरे द्वारा दिए हुए गेम काफी मनोरंजक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी होता है. इस समय सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला एक मशहूर शो है : KBC यानि की कौन बनेगा crorepati . यह शो लगभग 13 साल पुराना हो चुका है. लेकिन इसकी लोकप्रियता आज भी कायम है. (इस गेम पर पहले पोस्ट को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.) ADS..
इसके होस्ट इस सदी के महानायक बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन हैं, जो अपनी विनोदपूर्ण बातों से प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन करते हैं. इस गेम में ज्ञान का भंडार छिपा है. बिग बी द्वारा पूछे गए हर प्रश्न के उत्तर में एक ज्ञान का विकाश होता है. इस गेम जो लोग टीवी पर देखते हैं, उनके लिए तो कोई नयी बात नहीं है. लेकिन जो लोग टीवी पर नहीं देखते हैं, उनके लिए मैं आज मोबाइल पर ही खेला जाने वाला करोड़पति गेम का downlode लिंक लेकर आया हूँ. इस गेम में वो सारे आप्शन मौजूद हैं, जो टीवी पर दिखाए जा रहे करोड़पति गेम में हैं. तो फिर देर किस बात की.. बस उठाइए अपना मोबाइल और downlode कर लीजिये ज्ञान के भंडार इस खेल को.. downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..