इधर कुछ दिनों पहले बहुत सारे इन्टरनेट यूजर का gmail अकाउंट corrupt हो गए थे, क्यूंकि गूगल ने अपने gmail को update किया था. अगर वो सारे यूजर अपने gmail अकाउंट का समय-समय पर बैकअप लेते रहते तो शायद उन्हें इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. जीमेल का बैकप कई दूसरे कारणों से भी रखना जरूरी है क्योंकि वैसे आप अपनी मेल बिना इंटरनेट के नहीं ओपेन कर सकते लेकिन बैकप रखने के बाद आप कभी-कभी बिना इंटरनेट के अपनी मेल पढ़ सकते हैं। जीमेल का बैकप रखने के लिए कई आप कई तरीके अपना सकते हैं। 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..