सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
बुधवार, 16 अक्टूबर 2013
क्या आप अपना वेबसाइट बेचना चाहते हैं?
क्या आपके पास अपना एक वेबसाइट है? या फिर कोई ब्लॉग है, जिसे आप बहुत दिनों से इस्तेमाल कर रहे हैं. और अब आप उसे बंद करना चाह रहे हैं तो मेरी सलाह है की आप उसे बंद न करें, बल्कि उसे उचित मूल्य पर किसी और को बेच दें. इससे आपको आपके साईट का पूरा revnue मिल जायेगा और आपको अपने साईट का बेकार चले जाने का अफ़सोस भी नहीं रहेगा. मुझे आज ऐसी ही एक वेबसाइट के बारे में गूगल देवता की मदद से जानकारी मिली. यह वेबसाइट बेकार पड़े वेबसाइट का मूल्य निर्धारित कर उसे बनाने वाले से लेकर किसी जरुरतमंद व्यक्ति, जो अपना खुद का साईट बनाने के झंझट से बचना चाहते हैं, उसे बनी-बनायी साईट प्रदान करते हैं,वो भी उचित मूल्य पर.
आप यहाँ पर अपनी साईट का मूल्य भी देख सकते हैं, जो डॉलर में दिखाए देगा. बस इस साईट पर जाइये, अपने साईट का नाम डालिए और कीमत देखिये. फिर उसे बेचने की स्वीकृति प्रदान कर दीजिये. यह वेबसाइट खुद ही किसी जरूरतमंद व्यक्ति का पता लगाकर आपके साईट को बेच देगा, और उसका भुगतान आपको कर देगा. तो फिर इस रोचक और महत्वपूर्णवेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..