सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

रविवार, 6 अक्टूबर 2013

कम्प्यूटर को जल्दी से शटडाउन तथा रिस्टार्ट करने के लिये आईकॉन बनायें

 कंप्यूटर पर जब हम कुछ काम करते हैं, तो एक-एक कर बहुत सारी फाइलों को हम खोल लेते हैं. धीरे-धीरे हमारे टास्कबार पर ओपन फाइलों की एक लम्बी लिस्ट हाज़िर हो जाती है. परेशानी तो तब होती है जब हम कंप्यूटर को प्रॉपर शटडाउन करना चाहते है. इसके लिए एक-एक कर सारी फाइलों और प्रोग्राम्स को बंद करना पड़ता है, जिसमे हमारा बहुत समय बर्बाद हो जाता है. इस समय को बचाने के लिए मैं आज आपको कंप्यूटर को तेजी से शटडाउन करने का ट्रिक बताने जा रहा हूँ, जिसे इस्तेमाल कर आप अपने कंप्यूटर को शटडाउन, रीस्टार्ट या लॉगऑफ कर सकते हैं..इसके लिए  सबसे पहले :

  1. डेस्क टॉप पर खाली जगह में राईट क्लिक करें।

  2. New पर क्लिक कर Shortcut पर क्लिक करें अब इस तरह की खिड़की खुलेगी

     इसमें आप shutdown -s -t 00 ( या %windir%\system32\shutdown.exe -s -t 00 या C:\windows\rundll.exe user.exe,exitwindowsexec) लिख कर Next पर क्लिक करें।

  3. अब जो खिड़की खुली है उसमें Shut Down लिख देवें और Finish पर क्लिक करें।

    जो आईकॉन बना है, उस पर राईट क्लिक कर Properties में जाकर Change icon पर क्लिक करें. मनपसन्द आईकॉन पसन्द करें।

  4. सारे प्रोग्राम बन्द कर देवें और आईकॉन पर डबल क्लिक करें, कुछ सैकण्ड ठहरें आपका कम्प्यूटर शट डाउन हो चुका है।

इसी तरह shutdown -s -t 00 में -s की जगह -r लिखने से रिस्टार्ट का आईकॉन और -l लिख कर log off का आईकॉन बनाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...