सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
बुधवार, 2 अक्टूबर 2013
अपने लॉक मोबाइल को अनलॉक करें
आप और आपका फ़ोन. उसपर भी कोई साधारण फ़ोन ना होकर कोई smartphone हो तो क्या बात है. उसमे कोई आपकी प्राइवेट चीजें ना देख ले, इससे बचाने के लिए उसमे आप पासवर्ड भी लगाते हैं. लेकिन जरा सोचिये की आप अपना ही पासवर्ड भूल गए तो क्या होगा? सीधे मोबाइल इंजिनियर के पास जाकर उसका software फॉर्मेट कराने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं रहता है. लेकिन मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहा हूँ, जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से अपने smartphone के पासवर्ड को आसानी से तोड़ कर अपने फ़ोन को फिर से इस्तेमाल कर पायेंग. इसके लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करना होगा.अगर आपका फोन lock हो जाता है तो सबसे पहले उसे शटडाउन या बंद कर दें। अगर आपके फोन को ऑफ करने के लिए भी पासवर्ड की जरूरत पड़ रही है तो उसकी बैटरी निकाल दें और अपने फोन को बंद कर दें। इसके बाद पावर बटन के साथ वॉल्यूम अप का बटन लगातार दबाते रहिए। (याद रहे ये स्टेप अलग-अलग डिवाइज में अलग तरह से किया जाता है। कुछ स्मार्टफोन में यह वॉल्यूम लो बटन के जरिए होता है। जैसे की नेक्सस 7 में वॉल्यूम अप़ वॉल्यूम डाउऩ पावर, सैमसंग गैलेक्सी में वॉल्यूम अप़ होम़ पावर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..