सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2013

इन्टरनेट संग बनाएं दिवाली को ख़ास

 
दुर्गा पूजा का त्योहार ख़त्म होने के साथ ही दिवाली की चहल-पहल शुरू हो गयी है. लोग घर से लेकर अपने दुकानों तक दिवाली की तैयारी में लग चुके हैं. हर कोई अपनी तरफ से इसे यादगार बनाने की कोशिश में लगा हुआ है. ऐसे में इन्टरनेट का संसार भला कैसे पीछे रह सकता है. इन्टरनेट पर दिवाली को ख़ास बनाने के लिए बहुत सारी साईट उपलब्ध है, जहाँ से आप अपने दोस्तों को दिवाली ग्रीटिंग और sms भेज कर उसे wish कर सकते हैं. दिवाली पर पठाखों वाले गेम खेल सकते हैं. मैं आज यहाँ पर कुछ ऐसी ही साईट लेकर आया हूँ, जहाँ पर आप दिवाली गेम खेलने से लेकर sms और ग्रीटिंग भेजने तक का काम कर सकते हैं, वो भी फ्री में. और अगर आपका कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप दिवाली गेम को अपने साईट और ब्लॉग पर भी लगा सकते है, जैसा की मैंने अपने ब्लॉग पर दिवाली गेम लगाया हुआ है.

Flash Greetings | Diwali | Forward this Card

दिवाली से सम्बंधित वालपेपर और ग्रीटिंग downlode करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें:

१. पहली साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

२. दूसरी साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

३. तीसरी साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

४. चौथी साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

५. पांचवी साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

दिवाली से सम्बंधित गेम खेलने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.

१. पहली साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

२. दूसरी साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

३. तीसरी साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

४. चौथी साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

५. पांचवी साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...