दुर्गा पूजा का त्योहार ख़त्म होने के साथ ही दिवाली की चहल-पहल शुरू हो गयी है. लोग घर से लेकर अपने दुकानों तक दिवाली की तैयारी में लग चुके हैं. हर कोई अपनी तरफ से इसे यादगार बनाने की कोशिश में लगा हुआ है.
ऐसे में इन्टरनेट का संसार भला कैसे पीछे रह सकता है. इन्टरनेट पर दिवाली को ख़ास बनाने के लिए बहुत सारी साईट उपलब्ध है, जहाँ से आप अपने दोस्तों को दिवाली ग्रीटिंग और sms भेज कर उसे wish कर सकते हैं. दिवाली पर पठाखों वाले गेम खेल सकते हैं. मैं आज यहाँ पर कुछ ऐसी ही साईट लेकर आया हूँ, जहाँ पर आप दिवाली गेम खेलने से लेकर sms और ग्रीटिंग भेजने तक का काम कर सकते हैं, वो भी फ्री में. और अगर आपका कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप दिवाली गेम को अपने साईट और ब्लॉग पर भी लगा सकते है, जैसा की मैंने अपने ब्लॉग पर दिवाली गेम लगाया हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..