सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

शनिवार, 26 अक्टूबर 2013

एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने downlode करें

 यूँ तो इन्टरनेट पर आज हिंदी फिल्मों से लेकर गजल तक downlode करने के लिए कई सारी वेबसाइट है. लेकिन बिहार में जहाँ भोजपुरी बोलने और सुनने वालों की संख्या ज्यादा है, लोगों को भोजपुरी गाने सुनने के लिए बाज़ार से CD खरीद कर सुनना पडता है. जिसकी ऑडियो क्वालिटी भी कुछ खास नहीं होती है. मैं यहाँ पर कुछ ऐसी ही भोजपुरी साईट लेकर आया हूँ, जहाँ से आप एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने को downlode कर सकते हैं, वो भी बहुत अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ. यहाँ पर आप चाहें तो अपना कोई मनपसंद भोजपुरी गाना दूसरों के downlode करने के लिए अपलोड भी कर सकते हैं. भोजपुरी अभिनेता और अभिनेत्रियों के वालपेपर भी downlode कर सकते हैं. उम्मीद करता हूँ की भोजपुरी सुनने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए ये सभी साईट पसंद आएगी. साईट पर जाने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें:

१. पहली साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

२. दूसरी साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

३. तीसरी साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

४. चौथी साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

५. पांचवी साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.  

                      

2 टिप्‍पणियां:

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...