सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
शनिवार, 31 अगस्त 2013
गुरुवार, 29 अगस्त 2013
ट्रिक्स से त्रिलोकीनाथ तक
अभी हमारे चारो तरफ जन्माष्टमी की धूम मची है. लोग कृष्णा की भक्ति में तल्लीन हैं. पर जिसे भक्ति और भजन के लिए समय नहीं मिल रहा रहा हो तो उनके लिए मेरे ये कुछ ट्रिक्स और टूल्स शायद उनकी कुछ मदद कर सके. मैं यहाँ पर कुछ ऐसे ही टूल्स लेकर आया हूँ, जिसकी मदद से लोग जब चाहें भगवान का भजन, श्लोक और पाठ सुन सकते है. चाहें तो ऑनलाइन तीर्थों का दर्शन भी कर सकते हैं.
मंगलवार, 27 अगस्त 2013
अपने कंप्यूटर का बैकअप बनायें
कंप्यूटर पर काम करते-करते किसी इंटरनल एरर की वजह से कंप्यूटर का क्रैश होना कोई नयी बात नहीं है. लेकिन इससे कंप्यूटर में रखे आपके सभी जरुरी फाइलों का डिलीट हो जाने से आपको जरुर परेशानी होती होगी. इससे बचने का सही उपाय यह है की हम समय-समय पर अपने कंप्यूटर का बैकअप लेते रहें. जिससे कंप्यूटर के क्रैश करने पर बैकअप रिस्टोर कर अपने कंप्यूटर को वापस सही कर सकें. मैं यहाँ पर कुछ आसान ट्रिक्स बता रहा हूँ, जिससे आप अपने कंप्यूटर का बैकअप लेकर जरुरत के समय अपने कंप्यूटर को खुद ठीक कर सकें. मैं यहाँ पर आपको विंडोज 7 पर सिस्टम बैकअप के बारें में बता रहा हूँ.
सोमवार, 26 अगस्त 2013
अपने Computer को बनाये ज्यादा बेहतर
कंप्यूटर पर लगातार काम करते-करते एक समय ऐसा भी आता है, जब कंप्यूटर थकने लगता है.. मतलब की उसकी स्पीड कम हो जाती है. बार रीस्टार्ट होने लगता है. बूट होने में उसे परेशानी होती है और समय भी ज्यादा लगता है. मैं इधर कुछ ऐसी ही समस्याओं से दो-चार हुआ था. ऐसे समय में मैंने अपने कंप्यूटर को वापस पहले की तरह ठीक करने के लिए कुछ टूल्स और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया, जिससे मेरा कंप्यूटर पहले की तरह ही काम करने लगा. मैं आज आपलोगों के लिए कुछ ऐसे ही टूल्स लेकर आया हूँ, जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते हैं और उससे बेकार चीजों को हटा सकते हैं.
रविवार, 25 अगस्त 2013
शनिवार, 24 अगस्त 2013
ईमेल में अपना Signature और Image जोड़ें
जब आप किसी को ईमेल करते हैं तो उसके निचे Thanx & Regards लिखकर अपना नाम डालते हैं. यह सुविधा हर मेल Website में रहता है. आज मैं एक ऐसी नयी ट्रिक बता रहा हूँ, जिसके द्वारा आप अपने मेल में Signature की सिर्फ अपना नाम ही नहीं लिख पाएंगे बल्कि आप उस Signature वाले जगह में अपनी Photo और अपना Digital Signature भी सेट कर सकते हैं. ताकि आपका मेल पढने वाला आपका नाम ही नहीं आपकी Photo भी देख पायेगा.
शुक्रवार, 23 अगस्त 2013
शुक्रवार, 16 अगस्त 2013
अब याद रहेगा हर काम
अरे! हमने यह काम तो किया ही नहीं.ओह! कितना जरुरी काम था. मैं कैसे भूल गया. काश कोई मुझे याद दिला देता. अक्सर हमलोगों के मुंह से यही सब बातें निकलती है. हम लोग प्रतिदिन ना जाने कितने काम करते हैं. जिसमें कुछ तो बहुत जरुरी होता है. लेकिन कामों के बढ़ते दबाव के बीच हमलोग ना जाने कितने कामों को भूल जाते हैं. समय गुजरने के बाद हमें याद आता है कि हमने यह काम तो किया ही नहीं. ऐसे ही समय में हमलोगों को एक याद कराने वाले साथी की जरुरत होती है. इसी समस्या को सुलझाने के मकसद से मैं आज आपलोगों के लिए एक नयी ट्रिक लेकर आया हूँ, जोकि बहुत आसान और मुफ्त है.
बुधवार, 14 अगस्त 2013
अपने ब्लॉग के लिए Online Visitor Counter बनाएं
मैं अपनी पोस्ट में हमेशा कुछ काम की जानकारी और ट्रिक्स देता रहता हूँ. आज की ट्रिक ब्लॉग के दीवानों के लिए हैं, जिसे मैंने कल ही अपने ब्लॉग और साईट पर आजमाया हैं. यह हैं Online Visitor Counter. इससे ब्लॉग को हरदिन और प्रत्येक मिनट देखने वालों की संख्या के बारे में हमें पता चलता है. अपने साईट के लिए Online Visitor Counter बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
शनिवार, 10 अगस्त 2013
IMAGE TEXT को हिंदी फोंट में बदलें
मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था की कैसे आप किसी English टेक्स्ट image को English Font में बदल सकते हैं और matter type करने की झंझट से मुक्ति पा सकते हैं.. आप मेरी इस पोस्ट को यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं. आज मैं एक नयी ट्रिक दे रहा हूँ, जिससे आप अब किसी हिंदी किताब में लिखे टेक्स्ट को स्कैन कर उसे भी Runnig Text में बदल सकते हैं और टाइप करने की झंझट से आजाद हो सकते हैं और अपना कीमती समय बचाकर ज्यादा पैसे कमा पाएंगे..
बुधवार, 7 अगस्त 2013
Super हीरोज़ के Comics Downlode करें...
आज से करीब पंद्रह-बीस साल पहले जब Internet इतना विकसित नहीं हुआ था और लोगों में भी Technology का क्रेज़ नहीं था, तब लोगों के मनोरंजन का साधन उस समय TV और Radio हुआ करता था. उस समय बच्चों के मनोरंजन के लिए कॉमिक्स का क्रेज़ दीवानगी की हद तक हुआ करती थी. बच्चे लोग सबकुछ छोड़कर अपने Favourite Super Hero की कॉमिक्स में डूबे रहते थे..
किसी भी इमेज को बदलें Text में
मैं Computer पर कुछ काम कर रहा था की तभी मुझे जल्दबाजी में एक पेज English Matter को Compose करने की जरुरत आ गयी... अब कम समय में इतनी जल्दी मेटर compose कैसे हो, इसका उपाय मैंने एक Software की मदद से निकाला. सबसे पहले मैंने उस Software को अपने Computer पर इनस्टॉल किया जोकि मात्र 6 MB या इससे कुछ ही ज्यादा का है. उसके बाद मैंने Compose करने वाले Matter को स्कैन किया और JPEG Format में Save कर लिया..
सोमवार, 5 अगस्त 2013
Online Diary का आया ज़माना...
डायरी लिखना अधिकतर लोगों की आदतों में शुमार होता है. लोग नए साल पर नयी डायरी खरीद कर उसमें अपनी जीवन में रोज होने वाली कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं को लिखते हैं. मुझे भी डायरी लिखने का शौक है.. पर डायरी किसी की भी निजी सम्पति होती है. इस तरह डायरी लिखने पर उसे किसी के द्वारा पढ़ लिए जाने का डर होता है. इससे निजात दिलाने के लिए मैं आज एक ऐसी ट्रिक लेकर आया हूँ, जिसमे आप ऑनलाइन डायरी लिख कर उसे सेव कर सकते हैं वो भी पासवर्ड लगाकर. इससे आपकी निजता बनी रहती है.. मैं यहाँ दो ऐसी ट्रिक बता रहा हूँ, जिसके द्वारा आप डायरी लिख सकते हैं..
रविवार, 4 अगस्त 2013
बच्चों के लिए बेहतरीन website
क्या आप अपने बच्चें के दिमागी विकास के लिए फिक्रमंद है.. आप अपने बच्चे को तरह-तरह की Activities में Trend करना चाहते है. तो फिर यह Website आप जैसे Parents के लिए मैं आज लेकर आया हूँ. मैं भी अपने घर के बच्चों के लिए कोई Skill Development कराने वाली साईट खोज रहा था, तभी मुझे इस साईट की जानकारी Google देवता के मदद से मिली. मैंने इस साईट पर बहुत देर बिताने के बाद यह महसूस किया
शनिवार, 3 अगस्त 2013
अपने Blog को दें Stylish Look
लोगों को ब्लॉग को लिखने का आजकल बहुत शौक लगा हुआ हुआ है. पहले लोग Orkut के दीवाने थे तो अब Blog और Facebook के. सुबह हुआ नहीं की लग गये ब्लॉग लिखने के लिए. मुझे तो रात में ही लिखने की आदत है. हाँ तो अब बताता हूँ ब्लॉग को स्टाइलिश बनाने का तरीका. ब्लॉग की खूबसूरती सबसे पहले उसके Templates से बढती है. इसलिए मैं आज आपको एक ऐसी website के बारे में बताता हूँ जहाँ से आप अपने ब्लॉग के के लिए एक से बढ़कर एक Template Downlode कर सकते है और उसे अपने ब्लॉग पर Apply कर उसे एक Stylish Look दे सकते हैं.. इस साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इस साईट की खासियत यह हैं की आप इस पर ब्लॉग की जरुरत के हिसाब से Template और Layout चुन सकते हैं. मैं तो भाई इस साईट का अक्सर ही इस्तेमाल करता हूँ. उम्मीद करता हूँ की इस website से आपलोगों को भी फायदा होगा. वैसे मैं यहाँ पर कुछ चुनिन्दा Template को Downlode करने का लिंक दे रहा हूँ... लेकिन सावधान! किसी भी Template को अपने ब्लॉग पर अप्लाई करने से पहले अपने ब्लॉग का Backup ले लें, ताकि कुछ गड़बड़ हो जाने पर आप अपना पहले वाला Template इस्तेमाल कर पायें.
1. Charming Hotel Template
2. Sport Template
3. Entertain
इस साईट की खासियत यह हैं की आप इस पर ब्लॉग की जरुरत के हिसाब से Template और Layout चुन सकते हैं. मैं तो भाई इस साईट का अक्सर ही इस्तेमाल करता हूँ. उम्मीद करता हूँ की इस website से आपलोगों को भी फायदा होगा. वैसे मैं यहाँ पर कुछ चुनिन्दा Template को Downlode करने का लिंक दे रहा हूँ... लेकिन सावधान! किसी भी Template को अपने ब्लॉग पर अप्लाई करने से पहले अपने ब्लॉग का Backup ले लें, ताकि कुछ गड़बड़ हो जाने पर आप अपना पहले वाला Template इस्तेमाल कर पायें.
1. Charming Hotel Template
2. Sport Template
3. Entertain
गुरुवार, 1 अगस्त 2013
बिना Software मोबाइल पर TV
पहले लोग घर पर एक साथ बैठकर TV देखा करते थे. लेकिन अब इस Technology के जमाने में अब तो हर जेब में TV हो गया है..Mobile के रूप में. मैं यहाँ कुछ ऐसे लिंक को दे रहा हूँ जिससे आप अपने मोबाइल पर ही टीवी देख सकते है.. बस उस लिंक को SMS के द्वारा अपने मोबाइल में भेजिए और उसे ओपन कीजिये.. लेकिन याद रहे आपका मोबाइल GPRS वाला एक Smartphone होना चाहिए..
- rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_4.sdp –aajtak (Lowest resolution)
- rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf1/cid_4.sdp –aajtak (Low resolution)
- rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf2/cid_4.sdp –aajtak (High resolution)
- Channel List:
- rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_4.sdp –aajtak
- rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_2.sdp - times now
- rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_7.sdp -headlines today
- rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_29.sdp -ndtv 24*7
- rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_31.sdp - ndtv profit
- rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_32.sdp - ndtv goodtimes
- rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_33.sdp - ndtv india
- rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf1/cid_34.sdp -cnbc awaaz
- rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_35.sdp - cnbc Tv18
- rtsp://121.244.145.226:554/prf0/cid_45.sdp - zee business
- rtsp://121.244.145.226:554/prf0/cid_38.sdp - zee marathi
- rtsp://121.244.145.226:554/prf0/cid_41.sdp -zee tv
- rtsp://121.244.145.226:554/prf0/cid_50.sdp - zee regional
- rtsp://121.244.145.226:554/prf0/cid_52.sdp - zee regional
- rtsp://121.244.145.226:554/prf0/cid_54.sdp - zee regional
- rtsp://121.244.145.226:554/prf0/cid_55.sdp - zee regional
- rtsp://121.244.145.226:554/prf0/cid_61.sdp - ten action
- rtsp://121.244.145.226:554/prf0/cid_62.sdp - etc
- rtsp://121.244.145.226:554/prf0/cid_56.sdp - zing
- rtsp://121.244.145.226:554/prf0/cid_57.sdp -zee classic
- rtsp://121.244.145.226:554/prf0/cid_58.sdp zee smile
- High Resolution: High resolution channels require high internet speed. Recommend 512 kbps at least.
- SONY TV: rtsp://208.77.20.52:1935/dmm1/sonytv
- ZEE TV: rtsp://208.77.20.52:1935/dmm1/zeetv
- STAR PLUS: rtsp://208.77.20.52:1935/dmm1/starplus
- ZEE SMILE: rtsp://208.77.20.52:1935/dmm1/zeesmile
- SONY SAB TV: rtsp://208.77.20.52:1935/dmm1/sab
- SONY SET MAX: rtsp://208.77.20.52:1935/dmm1/setmax
- 9XM: rtsp://ss4c6.idc.mundu.tv:554/prf2/cid_93.sdp
- B4U REAL MUSIC: rtsp://115.112.248.159:554/prf2/cid_75.sdp
- ZOOM: rtsp://208.77.20.52:1935/dmm1/zoomtv
- STAR ONE: rtsp://208.77.20.52:1935/dmm1/starone
- TEN CRICKET: rtsp://208.77.20.52:1935/dmm1/ten
- NEO CRICKET: rtsp://208.77.20.52:1935/dmm1/neo
- INDIA MUSIC: rtsp://115.112.248.159:554/prf2/cid_85.sdp
- UTV STARS: rtsp://ss4c6.idc.mundu.tv:554/prf2/cid_19.sdp
- AAJ TAK: rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf2/cid_4.sdp
- NDTV INDIA: rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf2/cid_33.sdp
- CNBC AWAZ: rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf2/cid_34.sdp
- NDTV 24/7: rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf2/cid_29.sdp
- NDTV PROFIT: rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf2/cid_31.sdp
- NDTV GOOD TIMES: rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf2/cid_32.sdp
- CNBC TV18: rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf2/cid_35.sdp
- TIMES NOW: rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf2/cid_2.sdp
- SANGEET BHOJPURI: rtsp://115.112.248.159:554/prf2/cid_83.sdp
- Low Resolution: Can be watched at speed of 256 kbps
- B4U MUSIC: rtsp://217.146.95.166:554/live/ch12zqcif.3gp
- ZING: rtsp://217.146.95.166:554/live/ch28zqcif.3gp
- T SERIES TV: rtsp://217.146.95.166:554/live/ch49yqcif.3gp
- ZOOM TV: rtsp://cdn.m.yupptv.tv/liveorigin/zoomtv1
- MTV: rtsp://122.248.252.56/live/nokia40mtv150.sdp
- 9XM JHAKAS: rtsp://122.248.252.56/live/nokia40jhakaas150.sdp
- BOLLYWOOD ACTION: rtsp://217.146.95.166:554/live/ch32yqcif.3gp
- BOLLYWOOD MOVIES: rtsp://217.146.95.166:554/live/ch33yqcif.3gp
- COLORS TV: rtsp://122.248.252.56/live/nokia40col150.sdp
- SAHARA ONE: rtsp://122.248.252.56/live/nokia40saharaone150.sdp
- FILMY: rtsp://122.248.252.56/live/nokia40filmy150.sdp
- UTV MOVIES: rtsp://122.248.252.56/live/nokia40mov150.sdp
- UTV BINDASS: rtsp://122.248.252.56/live/nokia40bin150.sdp
- FIRANGI: rtsp://122.248.252.56/live/nokia40firangi150.sdp
- India TV: rtsp://cdn.m.yupptv.tv/liveorigin/ndtvhindi9003
- INDIA TV: rtsp://122.248.252.56/live/nokia40indiatv150.sdp
- IBN 7: rtsp://122.248.252.56/live/nokia40ibn7150.sdp
- HEADLINES TODAY: rtsp://122.248.252.56/live/nokia40today150.sdp
- DELHI AAJ TAK: rtsp://122.248.252.56/live/nokia40delhi150.sdp
- TEZ: rtsp://122.248.252.56/live/nokia40tez150.sdp
- RAJ MUSIX: rtsp://122.248.252.56/live/nokia40raj_musix150.sdp
- DHOOM MUSIC: rtsp://cdn.m.yupptv.tv/liveorigin/dhoommusic9001
- DISNEY (HINDI): rtsp://115.248.246.156:554/DISNEYHINDI_QVGA.sdp
- Cartoon Network: rtsp://62.217.247.139:554/dav/live16gprs.3gp
- 9XM: rtsp://94.75.250.53:554/rtplive/9xm
खुद बजाये मनपसंद Music Instruments
गानों में तो हम Music Instruments को बजते हुए सुनते ही है. क्या कभी आपने खुद इसे बजाकर देखा है.. नहीं... कोई बात नहीं. आज मैं ऐसी ही एक ट्रिक लेकर आया हूँ. जिस पर क्लिक कर आप खुद अपने Computer Keyboar और Mouse की मदद से बहुत सारे Music Instruments को बजाने का आनंद उठा सकते है. मैं यहाँ पांच-छह Instruments बजाने का लिंक दे रहा हूँ.. बस इसपर क्लिक कीजिये और बजाने के लिए तैयार हो जाइए. बस इतना याद रखें की जिस भी Instruments को बजाना चाहते है तो उसके Icon पर एक बार क्लिक जरुर कर दें..
Drum बजाने के लिए यहाँ क्लिक करें..
Guitar बजाने के लिए यहाँ क्लिक करें..
Piano बजाने के लिए यहाँ क्लिक करें..
Bongos बजाने के लिए यहाँ क्लिक करें..
Pan Flute बजाने के लिए यहाँ क्लिक करें..
Drum बजाने के लिए यहाँ क्लिक करें..
Guitar बजाने के लिए यहाँ क्लिक करें..
Piano बजाने के लिए यहाँ क्लिक करें..
Bongos बजाने के लिए यहाँ क्लिक करें..
Pan Flute बजाने के लिए यहाँ क्लिक करें..
सदस्यता लें
संदेश (Atom)