Computer इस्तेमाल करने वालों के लिए अपनी फाइल की सुरक्षा करना बहुत जरुरी है. आप जिस Computer पर काम कर रहे हैं, हो सकता है की दुसरे लोग उसे आपके Computer से चोरी कर ले. इसके लिए हमें Folder को छिपा कर रखना होता है. Folder छिपाने के लिए window में Hide Folder का आप्शन Right Click के Property में दिया हुआ रहता है. लेकिन उसे आराम से Unhide कर खोल सकते है. मैं आज आपलोगों के बीच एक ऐसा Trick लेकर आया हूँ, जिससे ना केवल फोल्डर Hide ही होगा बल्कि उसमें Password भी लग जायेगा, जिसे सिर्फ आप ही खोल और देख सकते हैं..
इसके लिए सबसे पहले Notepad को खोलें और निचे दिए हुए Command को उसमें Paste करें:
cls
@ECHO OFF
title Folder Locker
if EXIST "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" goto UNLOCK
if NOT EXIST Locker goto MDLOCKER
:CONFIRM
echo Are you sure u want to Lock the folder(Y/N)
set/p "cho=>"
if %cho%==Y goto LOCK
if %cho%==y goto LOCK
if %cho%==n goto END
if %cho%==N goto END
echo Invalid choice.
goto CONFIRM
:LOCK
ren Locker "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
attrib +h +s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
echo Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password to Unlock folder
set/p "pass=>"
if NOT %pass%==ravi123 goto FAIL
attrib -h -s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
ren "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" Locker
echo Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo Invalid password
goto end
:MDLOCKER
md Locker
echo Locker created successfully
goto End
:End
इसके बाद इस Notepad File को किसी भी नाम से सेव कर दें, लेकिन याद रखें की फाइल नाम के अंत में .bat लगाना जरुरी है. जैसे मैंने इस फाइल को उदहारण के लिए New Text Document.bat नाम से सेव किया है, जिसे आप निचे दिए चित्र में देख सकते हैं.
इसके बाद इस batch फाइल पर Double Click करें. आपके ऐसा करते ही ठीक उसके निचे Locker नाम से एक Folder बनेगा.. अब जिस भी फाइल को छिपाना है उसे इस folder में paste करें और दुबारा से batch file पर Double Click करें. Double Click करने पर Command Mode खुलेगा जिसमे Do u want lock this folder?(Y/N ) लिखा रहेगा. फोल्डर छिपाने के लिए Keyboard में Y बटन को दबा दें. अब वो फोल्डर गायब हो जायेगा.. उसे दोबारा लाने के लिए फिर से batch file पर क्लिक करें... अब इसमें unlock this folder give password लिखा रहेगा... इसमें पासवर्ड डालें.. मेरे इस command का defaul password : ravi123 है..पासवर्ड डालते ही वह फोल्डर वापस वहीँ पर आ जायेगा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..