सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सोमवार, 22 जुलाई 2013

अब याद रहेगा हर काम

आजकल की भागमभाग जिंदगी में हम बहुत सारे कामो को भूल जाते है.... अक्सर लोग कहते हैं की अरे मैं तो यह काम करना ही भुल गया.... तो इस समस्या के समाधान को आज मैं एक ट्रिक से सोल्व करने की कोशिश करता हूँ... मैं आज आपको एक ऐसी webstie के बारे में बता रहा हूँ.. जिस पर आप मुफ्त में अनगिनत ईमेल रिमाइंडर सेट कर सकते है.... इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है.. इस website का नाम है : www.reminderbaba.com. सबसे पहले आपको इस website par लॉग इन करना होगा... मान लीजिये की आपको कल सुबह ११ बजे कुछ खास काम है.. तो आप इस जानकारी का एक मेल लिखे और इसे tommorrow11am@reminderbaba.com पर भेज दें.. आपको कल ठीक ११ बजे काम का reminder आ जायेगा..इस तरह आप ईमेल के जरिये कई तरह के reminder सेट कर सकते है. और फिर आपकी दिनचर्या कितनी भी व्यस्त क्यूँ न हो... आपको कामो की याद सही समय पर दिला दी जाएगी....
remider

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...