सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

रविवार, 28 जुलाई 2013

अपने Handwriting में मेल लिखें..


चिठ्टी लिखना अब लोग शायद भूल चुके है.. अब अधिकतर लिखने का काम लोग इ-मेल और MS-WORD पर ही कर लेते है... और उसे Document बनाकर मेल भेजते हैं... इससे लोग अपनी Handwriting को भूल जाते हैं... मै आज आप लोगों को एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपनी Handwriting में मेल भेज सकते है. और MS-Word पर लिख सकते है...
इसके लिए सबसे पहले आपको एक Template Downlode करना होगा, जो आप यहाँ क्लिक कर Downlode कर सकते है...उसके बाद उस Template का प्रिंट आउट निकल लें. जो निचे दिए चित्र के अनुसार दिखेगा.
अब इसके प्रत्येक बॉक्स में किसी काले पेन से उस अक्षर को लिखें... जैसे की A वाले बॉक्स में काले कलम से A लिखें... B वाले बॉक्स में B लिखें... इसी तरह से सभी बॉक्स को भरने के बाद Document को 300 DPI में स्कैन कर लें और jpg फॉर्मेट में सेव करें... उसके बाद इस साईट पर जाकर उस Document ko अपलोड करें...जैसा की निचे दिए चित्र में दिखाया गया है...
Browse वाले भाग में जाकर अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें और ठीक उसके निचे Name your font सेक्शन में अपने फॉण्ट का नाम निर्धारित करें और Send File पर क्लिक करें... थोड़ी देर बाद आपके सामने Font Save का Option आ जायेगा... जिस पर क्लिक कर आप उसे अपने कंप्यूटर में सेव कर इनस्टॉल कर सकते है. और अपनी Handwriting में लिखने का मज़ा उठा सकते हैं...

1 टिप्पणी:

  1. सर्व प्रथम आपको प्रणाम
    आपने ये हैण्ड राइटिंग के लिए बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेर बताया है. क्या यह सॉफ्टवेर हिंदी के लिए भी कार्य करता है कृपया बताये.
    धन्यवाद
    http://khudeddandikanthi.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...