सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

Google को बनाये मजेदार...

Google आज इन्टरनेट इस्तेमाल करने वालों का life line है... इन्टरनेट पर कोई भी परेशानी हो तो हम Google देवता की शरण में तुरंत जाते हैं... लेकिन क्या आप जानते है इन्टरनेट का यह देवता कितना funny look बना सकता है.. आइये मैं आपको कुछ ऐसे ही keyword बताता हूँ, जिसका इस्तेमाल कर आप Google को मजेदार बना सकते है...

गेम स्क्रीन
क्या करना होगा-


गूगल इमेज पर 70 के दशक का अटारी खेल लोड कने के लिए यह लिखे : 'Atari breakout'

स्पिनिंग स्क्रीन
 क्या करना होगा-

 अपने स्क्रीन को पूरा घुमाने के लिए गूगल सर्च पर टाइप करिए 'Do a barrel roll' और इसकी वजह से आपकी गूगल स्क्रीन 360 डिग्री घूम जाएगी।

अंडर वॉटर गूगल

क्या करना होगा-


इसके लिए आपको गूगल सर्च पर  'Underwater Google' टाइप करना होगा। इसके बाद आपकी गूगल स्क्रीन एक्वेरियम जैसी बन जाएगी।

गिटार

क्या करना होगा-

अगर आप गिटार बजाना चाहते हैं तो गूगल पर टाइप करिए 'Google guitar' टाइप कीजिए ऐसा करने से एक बजाने लायक गिटार गूगल पर दिखेगा जिसपर क्लिक करते ही आपको आवाजें सुनाई देगी। गूगल गिटार को विस्तृत तरीके से समझने के लिए यहाँ क्लिक करें...

गूगल टर्मिनल

क्या करना होगा-

गूगल पर डॉस स्क्रीन शो करने के लिए आपको सर्च बॉक्स में  'Google terminal' टाइप करना होगा। बस टाइप कीजिए और देखिए कमाल।

स्पीयर

क्या करना होगा-

जरा सोचिए आपका गूगल स्क्रीन गैलेक्सी की तरह घूमने लगे तो। यही होगा जब आप गूगल पर सर्च करेंगे  'Google sphere'

गूगल मिरर

क्या करना होगा-

आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर मिरर इमेज (उल्टी तस्वीर) दिखाई देगी। इसके लिए 'elgoog' करिए।

पॉन्ड

क्या करना होगा-

अपने गूगल पेज पर तालाब की तरह हलचल पैदा करने के लिए गूगल पर  'Google pond' टाइप करके सर्च करें और देखें जादू।

तिरछा

क्या करना होगा-

अगर अपने गूगल होम पेज को आप थोड़ा टिल्ट करना चाहें तो इसका की-वर्ड है  'tilt'

गूगल ग्रैविटी

क्या करना होगा-

कैसा होगा अगर आपका गूगल पेज धड़ाम से गिर पड़े। यह कमाल होगा जब आप टाइप करेंगे  'Google gravity'  या  यहाँ क्लिक कीजिये...
अब ट्राई कीजिए इन की-वर्ड्स को और देखिए कमाल।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...