सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

शनिवार, 12 दिसंबर 2015

मेमोरी कार्ड से फाइल रिकवर करें

लोगों की आदत होती है, कि डिवाइस की प्रोसेसिंग पर बुरा असर न पड़े और ज़रा-सी चिप में कहीं भी अपना पूरा डेटा लेकर घूम सकें, इसके लिए वे एसडी कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एसडी कार्ड्स का क्या भरोसा? दगा दे दी तो? आपकी हजारों-लाखों तस्वीरें, गाने, दर्जनों डॉक्युमेंट्स सब दांव पर लग सकते हैं। जब मेमरी कार्ड दे जाए धोखा, तो कैसे रिकवर करेंगे डेटा?

सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

सिर्फ एक मिस कॉल से जाने अपना बैंक बैलेंस

 मिस कॉल का प्रयोग केवल दोस्तों को कॉल बैक रिक्वेस्ट करने के अलावा बाकि कई ढंग के कामो में भी किया जा सकता है जैसे कि आप इस से अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते है नीचे दिए गए बैंक्स अपने ग्राहकों के लिए ऐसी सेवाएं उपलब्ध करवाते है जबकि कुछ बैंक अपनी सर्विसेज इन नंबर्स के जरिये आई वी आर का उपयोग करके भी कुछ अन्य सेवाएं जैसे कि ए टी ऍम ब्लॉक और चेक बुक जारी करने जैसी सेवाओं के लिए भी करते है तो अभी लाभ उठायें और ध्यान रहे कि इन सेवाओं का लाभ आप तभी ले पाएंगे जब आप बैंक में जो नंबर आपका रजिस्टर्ड है उसी से कॉल करें.

इंटरनेट स्लो है... तो अपनाएं ये ट्रिक्स

 आजकल सभी अपने mobile और लैपटॉप में इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सही स्पीड ना मिलने के कारण अक्सर लोग परेशान रहते हैं. पहले 2G, फिर 3G और अब 4G का जमाना है. उसके बावजूद लोग अपने इन्टरनेट की स्पीड से परेशान हैं. अगर आप भी अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट की स्पीड से परेशान हैं तो कुछ आसान से ट्रिक को फॉलो कर आप इसमें सुधार कर सकते हैं.

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015

इनविजिबल फोल्डर बनाकर रखें प्राइवेसी

दोस्तों, कई महीनों से मैं कुछ निजी कारणों से इस ब्लॉग से दूर रहा.  इस बीच मेरे ब्लॉग के कई पाठकों ने मुझसे संपर्क किया...इसके लिए धन्यवाद. आज मैं फिर से आपलोगों के लिए एक उपयोगी ट्रिक्स लेकर आया हूँ. उम्मीद करता हूँ की पहले की तरह ये ट्रिक भी आपलोगों के काफी काम आएगी...

आज मैं आपलोगों को कंप्यूटर में इनविजिबल फोल्डर बनाने का तरीका बता रहा हूँ, जिसमें आप अपने जरुरी और महत्वपूर्ण फाइलों को दुसरे की नज़र से बचा कर रख सकते हैं.

शनिवार, 16 मई 2015

ऑनलाइन पढ़ें अपने सुपर हीरोज़ के कॉमिक्स

यदि काॅमिक बुक और नाॅवेल पढ़ने में रूचि हो तो आॅनलाइन हजारों किताबें मुफ्त में पढ़ी जा सकती है।(मैंने इससे पहले भी मुफ्त में किताबों को पढ़ने के लिए बेवसाइट से संबंधित पोस्ट लिखा था जिसे यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते हैं।) यहाँ सिर्फ हिन्दी की काॅमिक बुक्स ही नहीं, बल्कि अंग्रेजी सहित दुनिया के और भी कई प्रमुख भाषाओं की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की काॅमिक बुक्स उपलब्ध है।

छुट्टियों का मजा लें विडियो गेम्स के साथ


गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को पढाई के साथ-साथ अगर कुछ नया सिखने को मिल जाए और वो भी खेल-खेल में तो क्या बात है. आज इन्टरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट है, जहाँ ग्रेड, आर्केड, सब्जेक्ट आधारित कई विडियो गेम्स मौजूद है और इसके जरिये मैथ्स और नंबर गेम्स, एजुकेशनल वर्ड गेम्स, पिक्चर गेम्स सहित कई प्रकार के विडियो गेम्स का मजा ले सकते हैं. 
इन विडियो गेम्स के जरिये बच्चे खेल-खेल में कई चीजों को सिख सकते हैं.  सबसे बड़ी बात यह है की इन सारे विडियो गेम्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खेला जा सकता है. यहाँ अलग-अलग वर्ग के बच्चों के लिए विभिन्न विषयों से समबन्धित हजारों पाठ्यक्रम उपलब्ध है और वो भी बिलकुल मुफ्त. मैं आज आपलोगों  को कुछ ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ.

मंगलवार, 21 अप्रैल 2015

Android Phone के लिए कुछ Secret Codes

एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐप्स का इस्तेमाल और बाकी स्मार्टफोन से जुड़े काम करने के साथ ही कुछ सीक्रेट कोड्स, मेनू और टिप्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कई तरह के कोड्स का पता ही नहीं होता है। एंड्रॉइड पर इस्तेमाल किए जाने वाले सीक्रेट कोड्स काफी काम के हो सकते हैं। यहाँ पेश हैं एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े कुछ सीक्रेट कोड्स टिप्स.

कंप्यूटर पर ऐसे ब्लॉक करें साइट

अगर आप चाहते हैं की आपके कंप्यूटर पर कोई अन्य व्यक्ति किसी प्रकार के साइट्स को ऑन न कर सके तो, इसके लिए साइट्स को ब्लॉक करने के कई अलग-अलग तरीके हैं जिसमें ब्राउजर, ऑपरेटिंग सिस्ट्म या नेटवर्क राउटर पर साइट्स को ब्लॉक किया जा सकता है। अगर आप अपने पर्सनल कंप्यूटर पर कुछ साइट्स को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप ऑपरेटिंग सिस्टम लेवल पर इसे ब्लाक कर सकते हैं। इसके लिए आपको फॉलो करने हैं 8 आसान स्टेप्स-

फ्री Apps, जो दिलाये आपको Extra Money

आज तक़रीबन हर किसी के पास smartphone है. जिसमें ना जाने कितने प्रकार के apps भरे होते हैं. कुछ apps तो यूजर के काम आते हैं, लेकिन कुछ यूंही mobile में पड़े रहते हैं.  लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन के लिए ऐसे भी ऐप्स हैं जो आपको एक्स्ट्रा पैसे कमाने में मदद कर सकते हैं। मैं आपको बता रहा हूँ, कुछ ऐसे ही फ्री ऐप्स के बारे में जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

बुधवार, 4 मार्च 2015

होली पर कुछ बेहतरीन एनिमेशन

रंगों के त्योहार होली पर मैं इंटरनेट की दुनिया से आपलोगों के लिए कुछ बेहतरीन एनिमेशन लेकर आया हूँ. अगर आप चाहें तो इसे डाउनलोड करके आप अपने दोस्तों को इ-कार्ड भी भेज सकते हैं.

मंगलवार, 3 मार्च 2015

'फंक्शन की' बनाये काम आसान

कंप्यूटर के कीबोर्ड के ऊपर कुछ बटन होते हैं, जो F1, F2  आदि नम्बरो से शुरू होता है. इन बटन को फंक्शन की कहते हैं. ये ऐसी कुंजियां हैं जिनसे कोई अक्षर टाइप नहीं होता। असल में इन्हें की-बोर्ड के जरिए कंप्यूटर या उसके ऑपरेटिंग सिस्टम को खास तरह के निर्देश देने के लिए बनाया गया है। आइए, देखते हैं कि आप इनका इस्तेमाल करके कैसे अपने कामकाज को ज्यादा तेज और स्मार्ट बना सकते हैं।

बुधवार, 25 फ़रवरी 2015

क्या आपका मोबाइल आपका माउस भी है?

 
आज लगभग सभी लोगों के पास अपना लैपटॉप है, जिसके जरिये लोग कहीं से भी अपना काम निपटा लेते हैं. कुछ लोगों को लैपटॉप के माउस पैड पर काम करने में थोड़ी परेशानी होती है, जिसके लिए वो अलग से एक माउस कैरी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की आप अपने मोबाइल को भी माउस की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं, कैसे? आज मैं आपको इसका आसान तरीका बता रहा हूँ.

शनिवार, 21 फ़रवरी 2015

DIGITAL LOCKER : बड़े काम की चीज

 क्या आपको भी बार-बार अपने सरकारी प्रमाण पत्रों की आवश्यकता पड़ती है, जैसे की पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेन्स जैसे अहम दस्तावेज. अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है! क्यूंकि भारत सरकार ने एक डिजीटल लॉकर लांच कर दिया है जहां आप अपने सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं!

बुधवार, 18 फ़रवरी 2015

अपने LAPTOP पर TV देखिये

 हम भारतियों के लिए आज भी अपने मनोरंजन के लिए सबसे बेहतरीन जरिया टीवी ही होता है। ऐसे में घर से बाहर रहते हुए या किसी और वजह से टीवी ना देख पाएं तो हो सकता है कुछ लोगों को बुरा लगे। इस समस्या का हल आप आसानी से निकाल सकते हैं। अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप इसका इस्तेमाल टीवी देखने के लिए कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको एक लैपटॉप के अलावा एक और डिवाइस की जरुरत पड़ेगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे डिवाइज के बारे में जिसका प्रयोग करके आप अपने लैपटॉप को टीवी में बदल सकते हैं।

शनिवार, 14 फ़रवरी 2015

इंटरनेट से घर बैठे करें कमाई

 जीवन में पैसा कमाना हर किसी का सपना होता है. फिर चाहे वो नौकरी पेशे वाला इंसान हो, कारोबारी हो या फिर बेरोजगार. अलग-अलग लोग इसके लिए अलग-अलग तरह से कई सकारात्मक प्रयास भी करते हैं। इन सबके बीच अगर आपके पास थोड़ा फ्री टाइम है और इंटरनेट का थोड़ा बहुत ज्ञान है, तो ऑनलाइन कमाई आपकी आमदनी बढ़ाने का एक शानदार जरिया है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं, बल्कि कमाई घर बैठे भी की जा सकती है। मैंने पहले भी ऑनलाइन इनकम के लिए कई पोस्ट लिखा था, जो आपको बेहद पसंद आई, जिसकी जानकारी मुझे ईमेल के जरिये दिया था. आज भी मैं आपको ऑनलाइन कमाई करने के कुछ पॉपुलर तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ.....

रविवार, 11 जनवरी 2015

फेसबुक से विडियो downlode करने का आसान तरीका

कुछ पर्सनल परेशानियों की वजह से मैं बहुत दिनों से आप लोगों के लिए कोई पोस्ट नहीं लिख पा रहा था. पिछले एक-दो महीनों में मेरे परिवार के साथ कुछ घटनाये हो गयी थी.. इस वजह से मैं आप लोगों से दूर था. लेकिन आज जब मैं फेसबुक पर ऑनलाइन था, तब मेरे एक रीडर ने मुझे यह सवाल किया कि फेसबुक पर जो लोग विडियो अपलोड करते हैं, उसे अगर वो downlode करना चाहे, तो उसके लिए क्या करना होगा ? ऐसी समस्या बहुत सारे लोगों को होती है. मैं आज आपलोगों के सामने एक ट्रिक्स रख रहा हूँ, जिसके द्वारा आप फेसबुक का विडियो downlode कर पायेंगे...

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...