सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

गुरुवार, 8 अक्तूबर 2015

इनविजिबल फोल्डर बनाकर रखें प्राइवेसी

दोस्तों, कई महीनों से मैं कुछ निजी कारणों से इस ब्लॉग से दूर रहा.  इस बीच मेरे ब्लॉग के कई पाठकों ने मुझसे संपर्क किया...इसके लिए धन्यवाद. आज मैं फिर से आपलोगों के लिए एक उपयोगी ट्रिक्स लेकर आया हूँ. उम्मीद करता हूँ की पहले की तरह ये ट्रिक भी आपलोगों के काफी काम आएगी...

आज मैं आपलोगों को कंप्यूटर में इनविजिबल फोल्डर बनाने का तरीका बता रहा हूँ, जिसमें आप अपने जरुरी और महत्वपूर्ण फाइलों को दुसरे की नज़र से बचा कर रख सकते हैं. इसमें सबसे खास बात ये है कि इनविजिबल फोल्डर अनहाइड भी नहीं किए जा सकते क्योंकि वो पहले से ही विजिबल मोड में रहते हैं। इस वजह से वो दूसरे लोगों की पकड़ में नहीं आते। इसीलिए हम आपको रहे हैं Invisible Folder बनाने की ट्रिक -  

सबसे पहले नया फोल्डर बनाएं -बसे पहले डेस्कटॉप या किसी ड्राइव पर एक नया फोल्डर बनाएं जिसमें आपको अपना डेटा रखना हो। यदि आप पहले से ही मौजूद किसी फोल्डर को ही इनविजिबल बनाना चाहते हैं उसके लिए भी यही ट्रिक काम में ली जा सकती है।

ऎसे बनाएं नया फोल्डर-

- डेस्कटॉप अथवा किसी ड्राइव की खाली जगह पर राइट क्लिक करें।

- इसके बाद न्यू ऑप्शन पर जाएं।

- इसके बाद न्यू फोल्डर पर क्लिक कर और उसें नाम दे। 

- मैंने यहाँ अपने फोल्डर का नाम Ravi रखा है, जैसा की निचे दिए हुए चित्र में दिखाया गया है-


फोल्डर के आइकन को ऎसे बनाएं इनविजिबल

- फोल्डर पर राइट क्लिक करें तथा उसकी प्रोपर्टीज में जाएं।
- इसके बाद कस्टमाइज ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक विंडो ओपन होगी जिसमें चेंज आइकन टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद ब्राउजिंग विंडो ओपन होगी। इसमें से ब्लैंक स्पेस ऑप्शन को चुनें।
- इसके बाद ओके पर क्लिक करेंगें तो फोल्डर का आइकन गायब हो जाएगा।
आगे की स्लाइड में देखिए इनविजिबल फोल्डर का नाम कैसे छुपाएं।
- See more at: http://www.patrika.com/feature/hot-on-web/tips-to-create-invisible-folder-in-computer-1000692&page=3/#sthash.u3nDjeGc.dpuf

 - फोल्डर पर राइट क्लिक करें तथा उसकी प्रोपर्टीज में जाएं।

- इसके बाद कस्टमाइज ऑप्शन पर क्लिक करें।

- इसके बाद एक विंडो ओपन होगी जिसमें चेंज आइकन टैब पर क्लिक करें।

- इसके बाद ब्राउजिंग विंडो ओपन होगी। इसमें से ब्लैंक स्पेस ऑप्शन को चुनें।

- इसके बाद ओके पर क्लिक करेंगें तो फोल्डर का आइकन गायब हो जाएगा।

 फोल्डर का नाम ऎसे करें हाइड 

हालांकि आपने फोल्डर का आइकन तो इनविजिबल कर दिया, लेकिन उसका नाम नहीं हटेगा। उसे हटाने के लिए भी एक ट्रिक है जो इस तरह है-

- उस फोल्डर पर राइट क्लिक करें।

- इसके बाद रीनेम ऑप्शन पर क्लिक करें।

- इसके बाद न्यूमैरिक की-पैड से ऑल्ट के साथ "255" टाइप करें। फोल्डर का नाम भी इनविजिबल हो जाएगा

हालांकि यह ट्रिक विंडोज एक्सपी, 7 या 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करती है।

- See more at: http://www.patrika.com/feature/hot-on-web/tips-to-create-invisible-folder-in-computer-1000692&page=4/#sthash.WG2dCpWb.dpuf

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...