सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सोमवार, 12 अक्तूबर 2015

इंटरनेट स्लो है... तो अपनाएं ये ट्रिक्स

 आजकल सभी अपने mobile और लैपटॉप में इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सही स्पीड ना मिलने के कारण अक्सर लोग परेशान रहते हैं. पहले 2G, फिर 3G और अब 4G का जमाना है. उसके बावजूद लोग अपने इन्टरनेट की स्पीड से परेशान हैं. अगर आप भी अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट की स्पीड से परेशान हैं तो कुछ आसान से ट्रिक को फॉलो कर आप इसमें सुधार कर सकते हैं.सबसे पहले Start मेन्यू में जाएं। इसमें Run में जाकर Gpedit.msc टाइप करें। इसके बाद Enter प्रेस करें

स्टेप-2 इसके बाद आपके सामने एक टैब ओपन होगा। उसमें Computer configurathion पर क्लिक करें।

स्टेप-3 इसके बाद Administrative templates पर क्लिक करें। Administrative templates पर क्लिक करने के बाद Network पर क्लिक करें।

स्टेप-4 इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन्स होंगे जिसमें से आपको Qos Packet Scheduler को सिलेक्ट करना है।

स्टेप-5 इस स्टेप को दोहराने से आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।

स्टेप-6 अब Limits reservable bandwidth पर क्लिक करें। इसके बाद नया टैब ओपन होगा जिसमें 3 ऑप्शन्स दिए गए हैं इसमें से आपको Disabled को सिलेक्ट करना है।

इसके बाद इसी टैब में सबसे नीचे Apply का ऑप्शन दिया गया है। इसपर क्लिक करके OK पर क्लिक करें।

ट्रिक-2 Start मेन्यू में जाएं। इसके बाद Command Prompt में जाकर। Run As Administrative को सिलेक्ट करें।

स्टेप्स netsh interface tcp set global autotuning=disabled टाइप करें।

स्टेप-3 इसके बाद OK कर दें। आप देखेंगे की आपकी इन्टरनेट स्पीड में काफी हद तक सुधार हुआ है...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...