सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
बुधवार, 25 फ़रवरी 2015
क्या आपका मोबाइल आपका माउस भी है?
इससे पहले भी मैंने कंप्यूटर से अपना मोबाइल चलाने का ट्रिक आपलोगों को बताया था. जिसे आप यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते हैं. जी हां, रिमोट माउस नाम के ऐप के जरिये आप अपने आईफोन या ऐंड्रॉयड फोन को
एक माउस में तब्दील कर सकते हैं। यानी अपने मोबाइल फोन से अपने कम्प्यूटर
या लैपटॉप को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। इस ऐप को अपने फोन में इन्स्टॉल करें। एप्प downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें. ऐप को डाउनलोड करने के बाद www.remotemouse.net
पर जाएं और अपने लैपटॉप/मैक/डेस्कटॉप पर रिमोट माउस सर्वर इन्स्टॉल करें
और एक ही वाई-फाई नेटवर्क से अपने लैपटॉप और फोन को कनेक्ट करें। जब मोबाइल
ऐप आपका कम्प्यूटर स्कैन कर ले, तो उसे कनेक्ट कर लें। बस, हो गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..