जीमेल दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेब - बेस्ड ईमेल सेवा बन गई है. शायद आप भी इसका इस्तेमाल करते हों। लेकिन सीधी - सादी दिखने वाली गूगल की नीति अपने प्रॉडक्ट्स का इंटरफेस साधारण रखने की है। लेकिन आप चाहें तो थोड़ी सी कोशिश कर उसके एडवांस्ड फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं , जो ईमेल से जुड़ी आपकी बहुत सी उलझनों को दूर कर देंगे.
Very good post. thanks.........
जवाब देंहटाएं