सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

रविवार, 3 नवंबर 2013

विडियो अपलोड करें पैसे कमाएं

 मैंने पहले भी आपलोगों के सामने ऑनलाइन इनकम का तरीका बताया था. मै आज फिर से आपलोगों के सामने एक आसान सा तरीका लेकर आया हूँ, ऑनलाइन पैसे कमाने का. बस कोई भी एक बढ़िया और यूनिक विडियो डालिए और रोज़ 300-500 रूपए घर बैठे कमाइए, वो भी मात्र 2-3 मिनट में. इस वेबसाइट से ना सिर्फ विडियो अपलोड कर सकते हैं बल्कि अपनों को sms भी कर सकते हैं, वो भी फ्री में. विडियो का सिलेक्शन वेबसाइट उसके विडियो क्वालिटी और कंटेंट को देख कर करेगी. विडियो अपलोड करने के लिए मेरे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:

विडियो सबमिट करने का तरीका :

  • अपना विडियो शूट करें और  video@vidzcrazy.com पर उस विडियो को भेज दें. 

  • अपने विडियो को भेजने के लिए Subject के लिए  Vidzcrazy लिखें.

  • आपके विडियो को सिर्फ  .MOV .MPEG4 .AVI .WMV .MPEGPS .FLV 3GPP , WebM फॉर्मेट में स्वीकार किया जायेगा.

  • अपने ईमेल में अपना पूरा प्रोफाइल लिखें, जैसे की- complete contact details – Name, Address, Mobile Number.

    पैसे कमाने का तरीका

  • अपने विडियो का Ideal duration – 1 – 5 mins का रखें.

  • अपने द्वारा ही शूट किये हुए विडियो को सबमिट करें. विडियो में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं होनी चाहिए और न ही किसी और वेबसाइट से कॉपी रहना चाहिए.

    सिलेक्शन और पुरस्कार                                                                                               

    • आप एक या एक से अधिक विडियो भी भेज सकते हैं.

  • विडियो स्वयं द्वारा ही बना होना चाहिए. प्रत्येक जीते हुए विडियो को 300-500 रूपए तक का पुरस्कार दिया जायेगा.  

    • सिलेक्शन सिर्फ विडियो के क्वालिटी और कंटेंट के आधार पर ही होगा. 

    • महीने के सबसे बेस्ट विडियो को रूपए 2500/- तक का पुरस्कार दिया जायेगा.  

    • सेलेक्ट किये हुये विडियो को वेबसाइट द्वारा दुसरे विडियो चैनल और वेबसाइट पर प्रसारित किया जायेगा. 

    • सभी प्रकार का भुगतान चेक द्वारा होगा, जो विजयी प्रतिभागी को कूरियर के द्वारा भेजा जायेगा.

    • सिलेक्शन या रिजेक्शन की प्रक्रिया विडियो सबमिट करने के 7 कार्यदिवस में किया जायेगा.

      Videos के प्रकार

      वेबसाइट द्वारा नीचे दिए हुए कंटेंट केविडियो को स्वीकार किया जायेगा:

    • Daring Stunts - even if it fails !!
    • Funny Pet Videos
    • Kids doing cute acts
    • Wicked Pranks
    • Stand-up comic gigs
    • Street Performances
    • Other exciting stuff
    NOTE : कोई भी प्रक्रिया अपनाने से पहले साईट की नियम और शर्ते पढ़ लें. किसी भी तरह की हेराफेरी के www.trickinhindi.blogspot.in और www.trickinhindi.in जिम्मेवार नहीं होगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...