सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
मंगलवार, 12 अगस्त 2014
FireFox में Hot Deals को कैसे करें Block
मैं यह पोस्ट अपने एक रीडर हरि शर्मा की समस्या को ध्यान में रखते हुए लिख रहा हूँ. दरअसल इन्टरनेट चलाने के लिए हम सब किसी न किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, जैसे, Chrome, Firefox, Internet Explorer, Opera etc. इन सब एक्स्प्लोरर में कुछ न कुछ एडवरटाइजिंग के लिए मीनू या लिंक आता ही रहता है. इससे इन्टरनेट चलाते वक्त लोगों को परेशानी होती है. मैं आज firefox में एडवरटाइजिंग को बंद करने का तरीका बता रहा हूँ.
सबसे पहले आप Firefox को खोलें.
इसके बाद इसमें दाहिने तरफ ऊपर की ओर बने चौकर बॉक्स पर क्लिक करें. जैसा की चित्र १ और २ में दिखाया गया है.
इसमें निचे की ओर दिए हुए हेल्प मेनू पर क्लिक कर उसे ओपन करे. ओपन करते ही आपको एक पॉप-उप मेनू दिखाई देगा. जैसा की निचे चित्र में दिया गया है:
इस Troubleshooting Information वाले भाग पर क्लिक करते ही FireFox को Reset करने का बटन सामने आएगा. इस पर क्लिक करें और सभी प्रकार के Hot Deals से मुक्ति पायें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..