सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

रविवार, 24 अगस्त 2014

अपने Pen Drive को बनाये अपने कंप्यूटर का Password



 अपने कंप्यूटर को कौन सुरक्षित नहीं रखना चाहता है. हर कोई अपने कंप्यूटर में तरह-तरह के सिक्यूरिटी सिस्टम लगा कर रखता है, ताकि कोई भी उनके कंप्यूटर से कोई भी फाइल चुरा ना सके. इसके लिए लोग अपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगा कर रखते हैं.  मैंने कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के बारे में पहले भी कई पोस्ट लिखा है. (पिछले पोस्ट को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.) मैं आज सॉफ्टवेयर की दुनिया से एक ऐसा ही सॉफ्टवेयर लेकर आया हूँ, जिसके द्वारा आप अपने Pendrive को कंप्यूटर के पासवर्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप अपने Pendrive को Computer में लगायेंगे तो आपका कंप्यूटर काम करने लगेगा, और इसे हटाते ही आपका कंप्यूटर लॉक हो जायेगा.

सोमवार, 18 अगस्त 2014

नोकिया मोबाइल के लिये कुछ काम के ट्रिक्स

  मेरा यह पोस्ट मेरे एक पाठक सुनील जी की समस्या को ध्यान में रख कर मैंने लिखा है.  मोबाइल का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं, लेकिन मोबाइल में आई हुयी समस्या की ओर हमलोग कम ही ध्यान देते हैं. अक्सर हम लोग छोटी-मोटी समस्या को नज़रंदाज़ कर देते हैं. इसका परिणाम यह होता है की अचानक ही एक दिन आपका मोबाइल ठीक से काम करना बंद कर देता है. अक्सर मोबाइल हैंग होने लगता है. मोबाइल के मेमोरी कार्ड में रखा फाइल ओपन नहीं होता है. इन सारी समस्या को दूर करने के लिए आपको यह एक छोटी सी ट्रिक अपनानी होगी.

मंगलवार, 12 अगस्त 2014

FireFox में Hot Deals को कैसे करें Block

Firefox photo firefox-logo_zps57ad240b.png

मैं यह पोस्ट अपने एक रीडर हरि शर्मा की समस्या को ध्यान में रखते हुए लिख रहा हूँ. दरअसल इन्टरनेट चलाने के लिए हम सब किसी न किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, जैसे, Chrome, Firefox, Internet Explorer, Opera etc. इन सब एक्स्प्लोरर में कुछ न कुछ एडवरटाइजिंग के लिए मीनू या लिंक आता ही रहता है. इससे इन्टरनेट चलाते वक्त लोगों को परेशानी होती है. मैं आज firefox में एडवरटाइजिंग को बंद करने का तरीका बता रहा हूँ. 

YOUTUBE के कुछ सीक्रेट ट्रिक्स

 photo youtube_logo_zpsa6ea9cf6.jpg

यूट्यूब इंटरनेट पर मौजूद बेस्ट वीडियो सर्विस है। ये यूजर फ्रेंड्ली है और इस वेबसाइट पर यूजर्स के हिसाब से वीडियोज मिल ही जाते हैं। यूट्यूब का इस्तेमाल वैसे तो आपने कई बार किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है की यूट्यूब वीडियोज के URL में जरा-सा फेरबदल कर कई काम किए जा सकते हैं। मैं आज आपको youtube के कुछ ऐसे ही सीक्रेट के बारे में बता रहा हूँ.

इन Apps से आपका फीचर फोन बन जाएगा स्मार्ट

Smartphones photo smartphones1_zps331457e2.jpgमोबाइल फ़ोन का बाज़ार तेज़ी से ‘स्मार्ट’ हो रहा है, लेकिन फ़ीचर फ़ोन्स इस्तेमाल करने वाले अब भी बहुत हैं। क्या आप जानते हैं कि अपने पुराने फ़ीचर फ़ोन पर भी आप स्मार्टफ़ोन के कुछ मज़े ले सकते हैं?  बात सात ऐप्स की जो 2जी पर चलने वाले आपके फ़ीचर फ़ोन को बना सकते हैं थोड़ा और ‘स्मार्ट’।  मोबाइल पर इंस्टाल किए जाने के बाद बीनू ऐप किसी ऐप ब्राउज़र की तरह काम करता है।  इसमें फ़ेसबुक, ट्विटर और बुक रीडर से लेकर विकीपीडिया, न्यूज़, चैटिंग और मनोरंजन के ऐप्स उपलब्ध हैं। इसमें अपनी भाषा चुनने की भी सुविधा उपलब्ध है।

ऐसे बचें फेसबुक की फालतू नोटिफिकेशन से

12

अगर आप फेसबुक यूजर हैं तो आपको भी ऐप्स इन्वाइट, इवेंट इन्वाइट जैसी नोटिफिकेशन से दो-चार होना पड़ता होगा। रोज किसी न किसी फोटो में खुद को टैग देखकर तंग आ चुके होंगे या फिर आप बार-बार आने वाली नोटिफिकेशन से पीछा छुड़ाना चाहते हैं। इसके लिए आप फेसबुक के ब्‍लॉक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर के जर‌िए आप फेसबुक पर उसको भी ब्‍लॉक कर सकते हैं जिससे आप तंग हैं या जिसको फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में शामिल नहीं करना चाहते हैं। 

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...