सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें
गुरुवार, 27 नवंबर 2014
गुरुवार, 6 नवंबर 2014
विदेशी Whatsapp को ना इंडियन Telegram को हाँ
पीएम मोदी ने Made in india का नारा दिया है। आइए पहल करें अमेरिकन एप WhatsApp की जगह इंडियन TELEGRAM को अपनाएं। आखिर यह पहला भारतीय सोशल मीडिया एप है। चीनियों ने WhatsApp को ठुकरा कर मेड इन चाइना WeChat को अपनाया है, तो आखिर हम पहल कब करेंगे? Whats App एक साल इस्तेमाल करो और बंद करो उसकी एक सालकी कीमत 56 रुपये है भारत में कुल 20 करोड़ भारतीय Whats App इस्तेमाल करते है तो 20 करोड × 56 रुपये = 1120 करोड रुपये भारत के बाहर जानेवाला है जानकारी के लिए कृपया ये Message सबको बताइए और TELEGRAM डाउनलोड करो।।।
शनिवार, 1 नवंबर 2014
अपने स्लो कम्प्यूटर को बनाये फास्ट
पीसी के स्लो होने पर काम में परेशानी आना लाजमी है। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
में डॉक्युमेंट्स डिजाइन करने हों या फिर VLC मीडिया प्लेयर में मूवीज
देखनी हो, अगर किसी का सिस्टम स्लो है तो आम तौर पर लोगों को चिढ़ होने
लगती है। ऐसे में कई बार कम्प्यूटर फॉर्मेट करना पड़ता है। कई बार कुछ
आसान सी टिप्स फॉलो करके अपने सिस्टम की स्पीड को बूस्ट किया जा सकता है। मैंने पहले भी कंप्यूटर की स्पीड बढाने के लिए कई पोस्ट लिखा है. (मेरी पिछली पोस्ट को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.)
आज मैं फिर से कुछ ट्रिक्स बता रहा हूँ जो सिस्टम की स्पीड बढ़ाने के काम आ सकती हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)