सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

रविवार, 11 मई 2014

अपना वंशवृक्ष बनाये इस ट्रिक से


 अपने पूर्वजों के बारे में जानने की इच्छा किसे नहीं होती है. अपने दादा-दादी, नाना-नानी का नाम तो लगभग सभी लोग जानते हैं, लेकिन उनके पहले के लोगों के बारे में नहीं जान पाते हैं. यहाँ तक की अपने परिवार से जुड़े और भी लोगों के बारे में, रिलेशन के बारे में नहीं जान पाते हैं. मम्मी-पापा से पूछने पर वो लोग भी एक एक निश्चित लोगों को छोड़कर नहीं बता पाते हैं.  इसका सबसे बड़ा कारण यह है की मैथ के फोर्मुले की तरह इसका कोई हिसाब-किताब रखने वाला नहीं होता है. इन सब लोगों की जानकारियों को रखने के लिए हमें एक ऐसे चार्ट की जरुरत होती है, जिसे देखते ही हम यह जान सके की कौन हमारे रिलेशन में क्या लगते हैं. 

हमारे वंश की शुरुआत कहाँ से हुयी. मैं आज इन्टरनेट की दुनिया से एक ऐसी ही वेबसाइट लेकर आया हूँ, जिस पर जाकर आप ना सिर्फ अपना वंशवृक्ष तैयार कर सकते हैं, बल्कि उसे downlode भी कर सकते हैं. चाहे तो उसे ईमेल भी भेज सकते हैं. या पीडीऍफ़ format में सेव कर सकते हैं. मैंने तो इस वेबसाइट पर जाकर अपना वंशवृक्ष तैयार किया और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लिया है. आप भी एकबार इस वेबसाइट को आजमा कर देखिये. इस वेबसाइट पर अपनों प्रियजनों के नाम के साथ-साथ अगर आप चाहे तो उनका फोटो भी लगा सकते हैं, वो भी डेट ऑफ़ बर्थ के साथ. यह वेबसाइट बिलकुल मुफ्त है. इस वेबसाइट पर सबसे पहले आपको लॉग इन करना होगा. एकदम फ्री सेवा है. इस मजेदार वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

2 टिप्‍पणियां:

  1. में Airtel 3G रिचार्ज करता हूँ इनटरनेट का फिर भी ठीक नहीं चलता और 1GB तुरंत खत्म हो जाता हैं ॥कोई उपाय बताएं।

    जवाब देंहटाएं
  2. idea and bsnl 3g use karo.....Main MP se hu dono ka use karta hu bindass koi problem nahi hoti

    जवाब देंहटाएं

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...